Rolex की पुरानी घड़ियां बना रही अमीर, 15 साल में 550 फीसदी रिटर्न; शेयर बाजार और प्रॉपर्टी भी फेल
Rolex की पुरानी प्री-ओन्ड घड़ियां लोगों को बड़ा मुनाफा दे रही हैं. Bob's Watches की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 15 सालों में इन घड़ियों ने 550 फीसदी तक का रिटर्न दिया है, जो शेयर बाजार और प्रॉपर्टी से भी ज्यादा है. GMT-Master II, Daytona और Datejust जैसे मॉडल्स की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई है.

Rolex Resale Value: क्या आपने कभी सोचा है कि एक पुरानी घड़ी किसी को अमीर बना सकती है? वैसे तो सुनने में अजीब लग सकता है लेकिन यह सच है. दरअसल अमेरिका की एक लग्जरी वॉच डीलर कंपनी Bob’s Watches की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 15 सालों में सेकेंड हैंड Rolex घड़ियों ने अमेरिकी शेयर बाजार और रियल एस्टेट जैसे बड़े निवेशों को भी मात दे दी है. यानी जो लोग साल 2010 के आसपास Rolex घड़ियां खरीदकर रखे हुए हैं, उनकी घड़ियां आज 550 फीसदी तक ज्यादा कीमत पर बिक रही हैं. ये रिटर्न ना सिर्फ शेयर बाजार बल्कि रियल एस्टेट जैसी इन्वेस्टमेंट से भी कहीं ज्यादा है.
कैसे मिल रहा है इतना फायदा?
रिपोर्ट के मुताबिक, अगर आपने साल 2010 में 2 लाख रुपये की कीमत में एक पुरानी Submariner या GMT-Master II खरीदी होती, तो इस समय उसकी कीमत करीब 12 लाख रुपये है. Rolex की घड़ियों की डिमांड समय के साथ लगातार बढ़ती जा रही है, खासकर प्री-ओन्ड यानी यूज्ड लेकिन अच्छी स्थिति वाली. इन घड़ियों की कीमत ब्रांड की रेयर वैल्यू और सीमित संख्या की वजह से तेजी से बढ़ रही है. इसके अलावा Rolex हर साल बहुत सीमित संख्या में ही घड़ियां बनाती है. जैसे-जैसे पुराने मॉडल्स मार्केट में कम होते जाते हैं, वैसे-वैसे उनकी कीमतें बढ़ती जाती हैं.
रोलेक्स घड़ियों की कीमत में बढ़ोतरी
मॉडल नाम | 2010 की कीमत (₹) | 2025 की कीमत (₹) | कुल बढ़ोतरी |
---|---|---|---|
GMT-Master II | 1,73,486.83 | 12,10,765 | 506 % |
Daytona | 10,00,620 | 45,82,435 | 358% |
Datejust | 74,205 | 5,46,635 | 639% |
इसे भी पढ़ें- ट्रंप टैरिफ बेअसर? नई एक्सपोर्ट स्कीम से बढ़ेगा निर्यात, जानें क्या है पूरी प्लानिंग और किन कारोबारियों को होगा फायदा
कितना फायदा हो चुका है अभी तक?
कुछ फेमस मॉडल्स ने जबरदस्त रिटर्न दिया है, उनमें शामिल है GMT-Master II. इसकी कीमत 2010 से अब तक 506 फीसदी बढ़ गई. अगर Daytona की बात करें तो इसकी कीमत में 358 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इस समय यह करीब 54 लाख रुपये की कीमत पर पहुंच गई है. वहीं Datejust सबसे ज्यादा बिकने वाला Rolex मॉडल है. बता दें कोविड महामारी के दौरान Rolex की सभी घड़ियों की कीमतों में इस तरह की तेजी आई. इन पुरानी घड़ियों की कीमतों में ऐसे तो दो सालों में ही करीब दोगुनी हो गई. इनमें Submariner का मॉडल भी शामिल है, जिसकी कीमत साल 2022 में अपने सबसे ज्यादा स्तर करीब 18.9 लाख रुपये तक पहुंच गई थी.
क्या है Rolex GMT-Master II कि खासियत ?
Rolex ने सबसे पहली GMT-Master घड़ी 1950 के दशक में Pan Am एयरलाइंस के पायलटों के लिए डिजाइन की थी. इसी के साथ Rolex ने न सिर्फ एक शानदार ट्रैवल वॉच का खाका तैयार किया, बल्कि इसे दुनिया की सबसे ज्यादा चाही जाने वाली घड़ियों में शामिल कर दिया. GMT-Master II की खासियत इसकी बिडायरेक्शनल घुमने वाली बेज़ल (bezel) है, जो दो रंगों में आती है. ये रंग दिन और रात को अलग-अलग दिखाते हैं और पायलट्स को एक नज़र में ही कई टाइम जोन ट्रैक करने में मदद करते हैं. इसकी कीमत करीब 17,99,900 रुपये हैं.
इसे भी पढ़ें- EU के प्रतिबंध के बाद लड़खड़ाई नयारा एनर्जी, अब संकट मोचक बनेगी सरकार?
Latest Stories

खाताधारक की हो गई मौत, तो पैसा निकालना होगा आसान, RBI ने नॉमिनी के लिए बदले नियम

PSB ने 3 साल में 4.48 लाख करोड़ के बैड लोन किए राइट-ऑफ, SBI सबसे आगे; सरकार बोली- लोन माफी नहीं

Gold Rate Today: फिर तमतमाया सोना, 630 रुपये चढ़कर एक लाख के पार पहंची कीमत, चांदी ने भी दिखाए तेवर
