शेयर बाजार का ब्रह्मोस! दनादन भाग रहा NSDL, निवेशकों के 15 मिनट में कमाए 2376 करोड़

लिस्टिंग के बाद से ही इसमे ताबड़तोड़ रैली देखने को मिली है. 6 अगस्त को ठीक-ठाक लिस्टिंग के बाद से लगातार शेयर रैली कर रहा है. 800 रुपये के इश्यू प्राइस से इसका भाव 51 फीसदी तक चला गया. इसकी तेजी थमने का नाम नहीं ले रही है. 8 अगस्त को इस तेजी के बाद निवेशकों ने 2376 करोड़ कमाए हैं.

NSDL Image Credit: TV9 Bharatvarsh, canva

NSDL Share Price: बाजार में जबसे NSDL के शेयर लिस्ट हुए हैं तबसे इसमें तूफानी तेजी जारी है. 8 अगस्त को शुरुआती कारोबार में गिरावट थी वहीं, एक तरफ इसमें तूफानी तेजी जारी थी. कंपनी के शेयर साढ़े 9 बजे तक 1,282 रुपये के भाव पर चले गये. इस तेजी के बाद शेयर ने अपना फ्रेश हाई बना दिया. शेयर अपने इश्यू प्राइस 800 से करीब 51 फीसदी चढ़ चुका है. BSE के डेटा के मुताबिक NSDL का मार्केट कैप 24,822.00 करोड़ रुपये है. इसके ठीक एक दिन पहले इसका मार्केट कैप 22,446 करोड़ रुपये था.

लगातार भाग रहा शेयर

6 अगस्त को ठीक-ठाक लिस्टिंग के बाद से लगातार शेयर रैली कर रहा है. 800 रुपये के इश्यू प्राइस से इसका भाव 51 फीसदी तक चला गया. इसकी तेजी थमने का नाम नहीं ले रही है. 8 अगस्त को इस तेजी के बाद निवेशकों ने 2376 करोड़ कमा लिए.

शानदार लिस्टिंग

NSDL ने बुधवार को बीएसई (BSE) पर 17 फीसदी प्रीमियम के साथ दमदार लिस्टिंग की थी. इसके बाद से लगातार दूसरे दिन शेयर में मजबूती देखी गई, जिससे निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिला है.

बोर्ड मीटिंग 12 अगस्त को

कंपनी ने घोषणा की है कि 12 अगस्त 2025 को बोर्ड मीटिंग आयोजित की जाएगी, जिसमें Q1 FY26 (जून तिमाही 2025) के अनऑडिटेड स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड वित्तीय परिणामों पर चर्चा और मंजूरी दी जाएगी. इसके साथ ही, इस बैठक में लिमिटेड रिव्यू रिपोर्ट की भी समीक्षा की जाएगी.

NSDL को मिला जोरदार सब्सक्रिप्शन

बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, NSDL का IPO 41.02 गुना सब्सक्राइब हुआ. 1 अगस्त, शुक्रवार को बंद हुए इस इश्यू का साइज 4,011.16 करोड़ रुपये था और यह पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) था. कंपनी ने शेयर का प्राइस बैंड 760 रुपये से 800 रुपये तय किया था.

इसे भी पढ़ें- महारत्न कंपनी में महागिरावट, बिखर गए शेयर; निवेशकों के डूबे 8111 करोड़, अब आगे क्या हो स्‍ट्रेटजी

शेयर बेचें या होल्ड करें?

लक्ष्मीश्री सिक्योरिटीज के हेड ऑफ रिसर्च अंशुल जैन का मानना है कि निवेशक NSDL के शेयर 3 से 5 दिन तक होल्ड करें. उन्होंने ₹895 के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने और 3-5 दिन बाद मुनाफा होने पर प्रॉफिट बुकिंग करने की सलाह दी है.

किसका कस्टमर बेस ज्यादा?

सेबी के मुताबिक, जुलाई 2025 तक NSDL के लगभग 2.4 करोड़ सक्रिय निवेशक हैं और 2,000 शहरों में इसके 36,123 से ज्यादा डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट सर्विस सेंटर मौजूद हैं. वहीं CDSL के पास 21,434 डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट सर्विस सेंटर और 5.2 करोड़ से ज्यादा एक्टिव कस्टमर के खाते हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.