महारत्न कंपनी में महागिरावट, बिखर गए शेयर; निवेशकों के डूबे 8111 करोड़, अब आगे क्या हो स्‍ट्रेटजी

इस गिरावट के बाद भी ब्रोकरेज इसको लेकर बुलिश है. BHEL के नतीजे पहली तिमाही में कमजोर रहे, फिर भी ब्रोकरेज हाउस इस PSU के शेयर को लेकर पॉजिटिव बने हुए हैं. उनका मानना है कि कंपनी के पास मजबूत ऑर्डर बुक है, जिससे आने वाले समय में इसके प्रदर्शन में सुधार हो सकता है.

शेयर में आई बड़ी गिरावट. Image Credit: Canva

BHEL Share Price: महारत्न सरकारी कंपनी BHEL के शेयरों में गुरुवार, 7 अगस्त को जोरदार गिरावट देखने को मिली. इस दौरान इसके शेयरों में करीब 6 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली, जिसके बाद यह 223 रुपये पर चला गया. यह लगातार दूसरा दिन है जब शेयरों में गिरावट देखने को मिली है. पिछले दो ट्रेडिंग सेशंस में शेयर करीब 10 फीसदी तक टूट चुके हैं. इन दो दिनों में निवेशकों के 8111 करोड़ रुपये डूब चुके हैं. अब निवेशकों के बीच यह सवाल है कि ऐसे में BHEL के शेयर में क्या करना चाहिए – खरीदें, बेचें या होल्ड करें?

सोर्स-TradingView

क्या है गिरावट की वजह?

BHEL के पहली तिमाही (Q1 FY26) के नतीजे कमजोर रहे. कंपनी को इस तिमाही में 454.89 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है, जो पिछले साल इसी तिमाही के 212.52 करोड़ रुपये के घाटे से लगभग दोगुना है.

कंपनी की कमाई (Revenue from Operations) भी ज्यादा नहीं बढ़ी. इस तिमाही में यह लगभग 5,486.91 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल इसी समय ये आंकड़ा 5,484.92 करोड़ रुपये था. यानी कंपनी की बिक्री लगभग स्थिर रही.

क्या करें निवेशक?

हालांकि BHEL के नतीजे पहली तिमाही (Q1) में कमजोर रहे, फिर भी ब्रोकरेज हाउस इस सरकारी कंपनी (PSU) के शेयर को लेकर पॉजिटिव बने हुए हैं. उनका मानना है कि कंपनी के पास मजबूत ऑर्डर बुक है, जिससे आने वाले समय में इसके प्रदर्शन में सुधार हो सकता है.

Nuvama Institutional Research ने कहा कि भले ही BHEL के नतीजे फीके रहे हों, लेकिन उन्होंने कंपनी पर अपना ‘BUY’ यानी खरीदने की सलाह बरकरार रखी है. ब्रोकरेज का कहना है कि लगातार नए ऑर्डर मिलने से यह साफ है कि थर्मल पावर सेक्टर में फिर से तेजी आ सकती है और BHEL को इसका फायदा मिल सकता है, क्योंकि इस सेक्टर में इसका 90 फीसदी से ज्यादा का दबदबा है.

इसे भी पढ़ें- धमाकेदार डील! 40-50% डिस्काउंट पर मिल रहे ये 4 शेयर, भाव 100 रुपये से कम

कितना है टारगेट?

ब्रोकरेज का मानना है कि BHEL अगले 2-3 सालों में लगभग 17 गीगावॉट के नए प्रोजेक्ट्स जीत सकता है. हालांकि उन्होंने अनुमान लगाया कि प्रोजेक्ट्स की डिलीवरी में थोड़ी देरी हो सकती है, इसलिए FY26 और FY27 की अनुमानित कमाई (EPS) को थोड़ा घटाया है. करीब 15 फीसदी और 5 फीसदी. इसके साथ ही उन्होंने BHEL के शेयर का टारगेट प्राइस 360 रुपये से घटाकर 335 रुपये कर दिया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.