LIC Q1 FY26 Result: मुनाफा 5 फीसदी बढ़कर 10,986 करोड़ पहुंचा, प्रीमियम इनकम में 4.77 फीसदी का उछाल

LIC ने FY26 की पहली तिमाही का दमदार आगाज किया है. इस तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी ने मुनाफे में 5 फीसदी की ग्रोथ रिपोर्ट की है. इसके अलावा कंपनी ने प्रीमियम से होने वाली कुल इनकम में भी 4.77 फीसदी का इजाफा दर्ज किया है.

LIC Image Credit: CANVA/AI

LIC Result Q1 FY26: देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी Life Insurance Corporation ने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी ने प्रीमियम और प्रॉफिटबिलिटी इंडिकेटर्स के आधार पर स्थिर ग्रोथ रिपोर्ट की है. हालांकि, सालाना आधार पर कंपनी की कुल पॉलिसी सेल्स में गिरावट चिंता का विषय है. वहीं, दूसरी तरफ Non-Par प्लान्स की मांग, मार्जिन सुधार और डिजिटल व महिला एजेंट नेटवर्क का विस्तार कंपनी की ग्रोथ स्टोरी को सपोर्ट करने वाले फैक्टर हैं.

मजबूत ग्रोथ और वित्तीय सेहत

LIC ने Q1 FY26 में प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) में 5.02% की ग्रोथ रिपोर्ट की है. इस तरह कंपनी का प्रॉफिट बढ़कर 10,986 करोड़ रुपये पहुंच गया है. इसके अलावा कंपनी ने इस तिमाही में Non-Participating प्लान्स, नई बिजनेस वैल्यू (VNB) और AUM में भी सुधार किया है. कंपनी ने Value of New Business (VNB) में 20.75% की ग्रोथ रिपोर्ट की है. यह अब बढ़कर 1,944 करोड़ हो गई है. इसके अलावा VNB मार्जिन में 150 बेसिस प्वाइंट की ग्रोथ दर्ज हुई, जो अब 15.4% है. वहीं, Solvency Ratio 2.17 तक पहुंच गया, जो कि बीमा कंपनियों के लिए सुरक्षित कैपिटल पोजिशन को दिखाता है. इसके अलावा एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 6.47% बढ़कर 57.05 लाख करोड़ पर पहुंच गए हैं.

संकेतकQ1 FY26Q1 FY25बदलाव (%)
मुनाफा (PAT)₹10,986 करोड़₹10,068 करोड़5.02%
कुल प्रीमियम आय₹1,19,200 करोड़₹1,13,782 करोड़4.77%
नई बिजनेस की वैल्यू (VNB)₹1,944 करोड़₹1,610 करोड़20.75%
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM)₹57.05 लाख करोड़₹53.58 लाख करोड़6.47%
सॉल्वेंसी रेशियो (Solvency Ratio)2.171.89बेहतर हुआ
नई इंडिविजुअल पॉलिसी (लाख में)30.39 लाख35.65 लाख-14.75%
खर्च अनुपात
(Expense Ratio)
10.47%11.87%बेहतर हुआ

Non-Par प्लान्स में बढ़ी ग्राहकों की रुचि

Q1 FY26 में LIC के Individual Business Non-Par एनुअल प्रीमियम इक्विवेलेंट (APE) 32.63% की ग्रोथ रिपोर्ट की है. यह 2,142 करोड़ रुपये रही. वहीं, Non-Par का शेयर कुल इंडिविजुअल APE में बढ़कर 30.34% हो गया, जो पिछले वर्ष इसी तिमाही में 23.94% रहा था. इस तरह यह ट्रेंड दिखाता है कि ग्राहक अब गारंटीड रिटर्न वाले प्रोडक्ट्स की बजाय मार्केट-लिंक्ड विकल्पों की ओर बढ़ रहे हैं.

प्रीमियम कलेक्शन और पॉलिसी बिक्री

LIC ने कुल प्रीमियम इनकम में 4.77% की ग्रोथ रिपोर्ट की है. यह अब बढ़कर 1,19,200 करोड़ रुपये हो गई है. इसमें Individual Business से 71,474 करोड़ रुपये का का प्रीमियम आया है, जिसमें सालाना आधार पर 6.37% ग्रोथ हुई है. हालांकि, इस तिमाही में इंडिविजुअल पॉलिसी की बिक्री 14.75% गिरकर 30.39 लाख रह गई, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 35.65 लाख थी.

बीमा सखियों ने घटाया एक्सपेंस रेश्यो

सालाना आधार पर LIC का ओवरऑल एक्सपेंस रेश्यो घटकर 10.47% रह गया, जो पिछले वर्ष समान तिमाही में 11.87% रहा था. कंपनी के CEO & MD आर. दोरईस्वामी के मुताबिक यह कंपनी की कॉस्ट कंट्रोल रणनीति और चैनल डाइवर्सिफिकेशन का नतीजा है. खासतौर पर कंपनी से जुड़ी 1.99 लाख बिमा सखियों (महिला एजेंट्स) ने Q1 में 3.26 लाख पॉलिसी बेचीं. महिला एजेंट्स की बदौलत कंपनी बेहद कम कॉस्ट पर नए ग्राहकों तक पहुंची है.