वित्त वर्ष 2025 में पहली बार BharatPe ने दर्ज किया मुनाफा, रेवेन्यू 1734 करोड़ रुपये रहा
BharatPe FY25 Result: कंपनी का EBITDA (ESOP खर्च को छोड़कर) वित्त वर्ष 24 में नेगेटिव 209 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 25 में पॉजिटिव 141 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 25 में कुल रेवेन्यू 1,734 करोड़ रुपये रहा. भारतपे के सीईओ नलिन नेगी ने कहा कि हम अब सिर्फ विस्तार नहीं कर रहे हैं, बल्कि मजबूत वित्तीय गवर्नेंस और स्थायी वैल्यू क्रिएशन पर जोरदार ध्यान के साथ जिम्मेदारी से आगे बढ़ रहे हैं.

BharatPe FY25 Result: फाइनेंशियल सर्विसेज और यूपीआई पेमेंट प्लेटफॉर्म भारतपे ने अपने प्रदर्शन में सुधार करते हुए वित्त वर्ष 2024-25 में पहली बार 6 करोड़ रुपये (ESOP खर्च को छोड़कर) का समायोजित प्रॉफिट बिफोर टैक्स (PBT) दर्ज किया है, जो वित्त वर्ष 24 में हुए 342 करोड़ रुपये के घाटे से उबर रही है. कंपनी का EBITDA (ESOP खर्च को छोड़कर) वित्त वर्ष 24 में नेगेटिव 209 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 25 में पॉजिटिव 141 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 25 में कुल रेवेन्यू 1,734 करोड़ रुपये रहा.
भारतपे ने कहा कि उसके यूपीआई ऑफलाइन ट्रांजेक्शन में 26 फीसदी की वृद्धि हुई और ऑपरेशनल रेवेन्यू वित्त वर्ष 22 में 457 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 25 में 1,667 करोड़ रुपये हो गया.
सीईओ ने बताया कहां फोकस कर रही है कंपनी
भारतपे के सीईओ नलिन नेगी ने कहा कि हम अब सिर्फ विस्तार नहीं कर रहे हैं, बल्कि मजबूत वित्तीय गवर्नेंस और स्थायी वैल्यू क्रिएशन पर जोरदार ध्यान के साथ जिम्मेदारी से आगे बढ़ रहे हैं. यह प्रदर्शन हमारे अनुशासित एग्जीक्यूशन, कॉस्ट कंट्रोल और स्केलेबल, रेवेन्यू-जेनरेटेड बिजनेस के निर्माण पर हमारे ध्यान को दर्शाता है. मुनाफे को अपनी नींव बनाकर, हम ग्रोथ को गति देने नए क्षेत्रों में प्रवेश करने और एक पूर्ण-स्टैक फिनटेक लीडर के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत करने की अच्छी स्थिति में हैं.
ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर
कंपनी को इस साल अप्रैल में ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर के रूप में काम करने के लिए आरबीआई की मंजूरी मिली थी, जिससे उसे व्यापक मर्चेंट बेस में पेमेंट सॉल्यूशन को बढ़ाने और टियर 2 और 3 शहरों में अपनी उपस्थिति को मजबू़त करने में मदद मिली.
भारतपे ने कहा कि उसने अपनी ऋण शाखा ट्रिलियनलोन्स में भी अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 74 फीसदी कर ली है. ट्रिलियनलोन्स मर्चेंट लोन, एमएसएमई फाइनेंस, रेवेन्यू-बेस्ड लोन, कंज्यूमर लोन और वाहन लोन प्रदान करती है.
कंपनी का कंसोलिडेटेड EBITDA
शेयर-बेस्ड पेमेंट एक्सपेंस से पहले वित्त वर्ष 24 के लिए कंपनी का कंसोलिडेटेड EBITDA घाटा साल-दर-साल आधार पर 75 फीसदी घटकर 826 करोड़ रुपये से 209 करोड़ रुपये रह गया, जबकि ऑपरेशनल कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 1,029 करोड़ रुपये से 39 फीसदी बढ़कर 1,426 करोड़ रुपये हो गया. टैक्स-पूर्व कंसोलिडेटेड घाटा साल-दर-साल 50 फीसदी घटकर 941 करोड़ रुपये से 474 करोड़ रुपये रह गया.
Latest Stories

अनिश्चितताओं की घटाओं में चमका सोना, रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा भाव, एक दिन में आई 3,600 रुपये की तेजी

LIC Q1 FY26 Result: मुनाफा 5 फीसदी बढ़कर 10,986 करोड़ पहुंचा, प्रीमियम इनकम में 4.77 फीसदी का उछाल

Trump Tariff पर भारत का पलटवार, अरबों डॉलर की Boing P-8I Poseidon डील ठंडे बस्ते में डाली: रिपोर्ट
