बाजार में तेजी, निफ्टी 26100 के ऊपर, IT शेयरों में गजब की बढ़त, Karnataka Bank बना बाजार का हीरो!
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन, बाजार तेजी के साथ खुला. सेंसेक्स 144 अंक चढकर 85,376 पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 36 अंक की तेजी के साथ 26,104 के स्तर पर खुला. करीब 1115 शेयर बढे, 1342 शेयर गिरे, और 225 शेयर बिना बदलाव के रहे. कारोबार में Karnataka Bank का शेयर 5 प्रतिशत तक उछलकर 200 के आसपास पहुंच गया. तेजी का कारण यह रहा कि Aditya Kumar Halwasiya ने 38 लाख शेयर खरीदे, जो कंपनी की पेड अप इक्विटी का लगभग 1 प्रतिशत है. खरीदारी 185.87 रुपए प्रति शेयर के भाव पर हुई, जिसकी कुल डील वैल्यू 70.63 करोड़ रुपए रही.
Stock Market Opening Bell: पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच 24 नवंबर को भारतीय बाजार हाईर ओपन हुए. सेंसेक्स 144 अंक चढकर 85,376 पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 36 अंक की तेजी के साथ 26,104 के स्तर पर खुला. करीब 1115 शेयर बढे, 1342 शेयर गिरे, और 225 शेयर बिना बदलाव के रहे. निफ्टी में Tech Mahindra, Hindalco Industries, TCS, Dr Reddys Labs और ICICI Bank प्रमुख गेनर रहे. वहीं Reliance Industries, SBI Life Insurance, Trent, Apollo Hospitals और Cipla में कमजोरी दिखी. कारोबार के दौरान आईटी शेयरों में गजब की तेजी देखने को मिली.
Aditya Kumar Halwasiya ने खरीदे Karnataka Bank के 38 लाख शेयर
शुरुआती कारोबार में Karnataka Bank का शेयर 5 प्रतिशत तक उछलकर 200 के आसपास पहुंच गया. तेजी का कारण यह रहा कि Aditya Kumar Halwasiya ने 38 लाख शेयर खरीदे, जो कंपनी की पेड अप इक्विटी का लगभग 1 प्रतिशत है. खरीदारी 185.87 रुपए प्रति शेयर के भाव पर हुई, जिसकी कुल डील वैल्यू 70.63 करोड़ रुपए रही.
Anand James (Chief Market Strategist, Geojit Investments Limited) का व्यू
शुक्रवार की प्रॉफिट बुकिंग के बावजूद निफ्टी महीने के ब्रेकआउट पॉइंट के ऊपर बंद हुआ है. यह संकेत देता है कि मार्केट में एक और अपस्विंग की कोशिश दिख सकती है, जो निफ्टी को 26550 की दिशा में फिर से लेकर जा सकती है. शुरुआती ट्रेड में हम इसी अपसाइड की उम्मीद के साथ चल सकते हैं, लेकिन अगर निफ्टी 26028-25980 के ऊपर टिक नहीं पाया, तो इसे मोमेंटम के कमजोर होने के संकेत माना जाएगा. फिर भी, मार्केट में बडी गिरावट की संभावना कम है, जब तक कि 25826 का सपोर्ट टूट न जाए.
निफ्टी के टॉप गेनर
निफ्टी के टॉप लूजर
एशियन मार्केट का हाल ( 9:08 AM तक )
- गिफ्ट निफ्टी 74 अंक ऊपर कारोबार कर रहा था.
- जापान के निक्केई में 1158 अंकों की गिरावट देखने को मिली.
- सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में करीब आधा फीसदी की तेजी देखने को मिली.
- हैंग सेंग में करीब 334 अंकों की तेजी रही.
- ताइवान के बाजार में 182 अंकों की मजबूती देखने को मिली.
शुक्रवार को कैसा रहा था बाजार?
शुक्रवार, 21 नवंबर को हफ्ते के आखिरी ट्रेडिंग सेशन में शेयर बाजार दबाव में रहा. सेंसेक्स 401 अंक लुढ़ककर 85,232 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 124 अंक गिरकर 26,068 के स्तर पर आ गया. सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयर गिरावट में और 12 बढ़त के साथ बंद हुए. टाटा स्टील, HCL टेक और बजाज फाइनेंस के शेयरों में 2.7 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली, जबकि मारुति सुजुकी करीब 1 फीसदी चढ़कर बंद हुआ. निफ्टी में भी बिकवाली का दबाव दिखा. 50 में से 33 शेयर लाल निशान में और 17 हरे निशान में बंद हुए. सेक्टर्स की बात करें तो FMCG को छोड़कर सभी NSE सेक्टर इंडेक्स लाल रहे. PSU बैंक, रियल्टी और मेटल इंडेक्स में 2 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई.
इसे भी पढ़ें- इन 4 स्मॉलकैप स्टॉक्स का ग्रोथ दमदार, अलग-अलग सेक्टर में इनका नाम, फ्यूचर प्लान शानदार!
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.