Stocks to Watch Today: Tata Power, RVNL, Lupin समेत इन शेयरों में दिखेगा एक्शन, रखें नजर!
आज के ट्रेड में कई दिग्गज कंपनियां खबरों में हैं. कहीं बड़े निवेश, कहीं प्रोजेक्ट जीत, तो कहीं FDA निरीक्षण, अधिग्रहण और बल्क डील सुर्खियों में हैं, जिसके चलते इनमें एक्शन देखने को मिल सकता है. आइये जानते हैं आज किन स्टॉक्स पर सबसे ज्यादा नजर रहेगी.
Stocks to Watch Today: बीते कारोबारी दिन, शुक्रवार को बाजार में बिकवाली रही थी. सेंसेक्स 401 अंक गिरकर 85,232 पर बंद हुआ था. निफ्टी में भी 124 अंक की गिरावट के बाद 26,068 के स्तर पर आ गया था. सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में गिरावट, 12 में तेजी रही थी. हालांकि, निफ्टी 26000 के ऊपर बंद हुआ था. आज के सत्र में बाजार की चाल के साथ-साथ कई शेयरों पर निवेशकों की नजरें रहने वाली हैं.
Rail Vikas Nigam (RVNL)
RVNL को नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे से 180.8 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के लिए L-1 बिडर घोषित किया गया है. यह प्रोजेक्ट 2×25 kV ट्रैक्शन सिस्टम की क्षमता बढ़ाने के लिए OHE मॉडिफिकेशन और फीडर वायर कार्य से जुड़ा है.
Tata Power
कंपनी ने भूटान की Druk Green Power Corporation के साथ 1,125 MW Dorjilung Hydro Project के लिए व्यावसायिक समझौते किये हैं. टाटा पावर इस प्रोजेक्ट में 1,572 करोड़ रुपये का इक्विटी निवेश करेगी.
HG Infra Engineering – Kalpataru Projects International
दोनों कंपनियों का जॉइंट वेंचर महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के 1,415 करोड़ रुपये के मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए L-1 घोषित हुआ है. इसमें HG Infra का 40 फीसदी और Kalpataru का 60 फीसदी हिस्सा होगा.
Natco Pharma
कंपनी के मनाली, चेन्नई स्थित API प्लांट में US FDA ने निरीक्षण किया और सात ऑब्जर्वेशन के साथ Form 483 जारी किया है. कंपनी का कहना है कि सभी ऑब्जर्वेशन प्रक्रियात्मक प्रकृति के हैं.
Lupin
US FDA ने गोवा स्थित मैन्युफैक्चरिंग सुविधा का निरीक्षण पूरा किया और सात ऑब्जर्वेशन के साथ Form 483 जारी किया है.
Shilpa Medicare
FDA ने कंपनी की जडचेरला, तेलंगाना की यूनिट-IV में 10 दिन का निरीक्षण पूरा किया और आठ ऑब्जर्वेशन जारी किये हैं. कोई भी ऑब्जर्वेशन रिपीट नहीं है. यह यूनिट स्टेराइल इंजेक्टेबल्स, टैबलेट्स और कैप्सूल्स के उत्पादन, पैकेजिंग और निर्यात में सक्षम है.
HUDCO
HUDCO ने IDFC Foundation के साथ एक MoU साइन किया है. इसका मकसद शहरी संस्थाओं की तकनीकी और वित्तीय क्षमता बढ़ाना तथा राष्ट्रीय शहरी योजनाओं और HUDCO के Urban Invest Window के लिए तकनीकी सहायता देना है.
IDBI Bank
NDTV Profit की रिपोर्ट के अनुसार, Oaktree Capital और Fairfax के अलावा Kotak Mahindra Bank भी IDBI Bank में हिस्सेदारी खरीदने की रेस में शामिल हो गया है. हालांकि कोटक ने इस पर आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है.
Tata Chemicals
कंपनी के बोर्ड ने 135 करोड़ रुपये Mithapur प्लांट की डेंस सोडा ऐश क्षमता बढ़ाने और 775 करोड़ रुपये Cuddalore, तमिलनाडु में प्रीसीपिटेटेड सिलिका क्षमता बढ़ाने पर निवेश को मंजूरी दी है.
Sical Logistics
इंडियन रेलवे के तहत दक्षिण रेलवे, चेन्नई डिविजन ने कंपनी की सहायक इकाई Sical Multimodal and Rail Transport द्वारा विकसित Gati Shakti Cargo Terminal के कमीशनिंग को मंजूरी दे दी है.
Sandur Manganese & Iron Ores
कंपनी को सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित मॉनिटरिंग कमेटी से अपने माइनिंग लीज के लिए अधिकतम अनुमत वार्षिक उत्पादन (MPAP) का अलॉटमेंट मिल गया है. FY26 के बचे हुए पांच महीनों के लिए आयरन ओर का MPAP 0.03708 MTPA और मैंगनीज ओर का MPAP 0.03908 MTPA होगा.
Samvardhana Motherson International
जर्मनी की Karlsruhe टैक्स अथॉरिटी ने कंपनी की सब्सिडियरी पर सितंबर 2025 के VAT और पेरोल टैक्स की देरी से भुगतान के लिए 56,319 यूरो का पेनल्टी लगाया है.
RNIT AI Solutions
कंपनी ने सऊदी अरब की Ajnihat Alnajah Group LLC के साथ 3 मिलियन डॉलर की स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप की है. यह साझेदारी शासन और एंटरप्राइज ऑटोमेशन के लिए AI-बेस्ड सॉल्यूशन और सेवाओं से जुड़ी है.
Lemon Tree Hotels
कंपनी ने भोपाल, मध्य प्रदेश में Keys Select by Lemon Tree Hotels नामक नई प्रॉपर्टी के लिए समझौता किया है, जिसे Carnation Hotels मैनेज करेगी.
AWL Agri Business (Adani Wilmar)
प्रमोटर Adani Commodities LLP ने कंपनी में अपनी 7 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी है. इसके लिए उसने 3.94 करोड़ शेयर 275.09 रुपये पर और 5.15 करोड़ शेयर 275 रुपये पर बेचे. कुल डील वैल्यू लगभग 2,502.2 करोड़ रुपये है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.