Tejas हादसे का असर: HAL 9 फीसदी लुढ़का, डिफेंस शेयरों में अफरा-तफरी, Buy, Sell, Hold- क्या करें?
सोमवार को सिर्फ HAL ही नहीं, बल्कि अन्य डिफेंस सेगमेंट के शेयर भी दबाव में रहे. Data Patterns, GRSE, Zen Tech, Paras Defence, BEML, Cochin Shipyard जैसे स्टॉक्स लगभग 2 प्रतिशत तक टूटे. इसकी वजह से Nifty Defence इंडेक्स सुबह के कारोबार में लगभग 1.5 प्रतिशत नीचे रहा.
Defence Stock Crashed Today: दुबई एयर शो में HAL द्वारा बनाए गए तेजस फाइटर जेट के क्रैश होने और एक IAF अधिकारी की मौत की खबर के बाद सोमवार सुबह ट्रेडिंग में Hindustan Aeronautics Ltd (HAL) के शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिली. स्टॉक शुरुआती कारोबार में करीब 9 प्रतिशत टूटकर 4,205.25 रुपये तक पहुंच गया, जो पिछले सात महीने का सबसे निचला स्तर है. हालांकि, गिरावट के आधे घंटे बाद इसमें थोड़ी रिकवरी भी देखने को मिली.
डिफेंस स्टॉक्स में कमजोरी, Nifty Defence इंडेक्स भी फिसला
सोमवार को सिर्फ HAL ही नहीं, बल्कि अन्य डिफेंस सेगमेंट के शेयर भी दबाव में रहे. Data Patterns, GRSE, Zen Tech, Paras Defence, BEML, Cochin Shipyard जैसे स्टॉक्स लगभग 2 प्रतिशत तक टूटे. इसकी वजह से Nifty Defence इंडेक्स सुबह के कारोबार में लगभग 1.5 प्रतिशत नीचे रहा.
तेजस जेट क्रैश: क्या हुआ था?
21 नवम्बर की दोपहर दुबई एयर शो में तेजस फाइटर जेट करतब दिखाते समय क्रैश हो गया. यह सिंगल सीट लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) था, जो जमीन पर गिरते ही आग की लपटो में घिर गया.
अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के ऊपर काला धुआं उठता हुआ दिखाई दिया और बचाव टीमो को तुरंत मौके पर भेजा गया. IAF ने पुष्टि की कि हादसे में पायलट की मौत हो गई. एयरफोर्स ने कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी गठित की जा रही है.
तेजस एयरक्राफ्ट क्या है
HAL द्वारा बनाए गए Tejas एक सिंगल इंजन, 4.5 जनरेशन मल्टीरोल कॉम्बैट एयरक्राफ्ट है, जिसे एरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) और HAL ने मिलकर तैयार किया है. यह घटना पिछले दो साल में तेजस से जुडी दूसरी दुर्घटना है. इससे पहले मार्च 2024 में राजस्थान के जैसलमेर में एक तेजस जेट क्रैश हुआ था, जो 2001 में पहली उड़ान के बाद इस फाइटर जेट का पहला हादसा था.
क्या करे निवेशक? Buy, Sell या Hold
दुर्घटना के बावजूद ब्रोकिंग हाउस HAL को लेकर पॉजिटिव दिख रहा है.
Elara Capital की राय: Buy
- टारगेट प्राइस: 5,680 रुपये
- अपसाइड संभावित: करीब 24 प्रतिशत
- दुर्घटना का कंपनी के ऑर्डर्स या डिलीवरी टाइमलाइन पर कोई बड़ा असर नहीं होगा.
- हालांकि, यह भी कहा कि Tejas Mk 1A के एक्सपोर्ट ऑर्डर्स में कुछ देरी संभव है.
इसे भी पढ़ें- पोर्टफोलियो स्टार! इन 4 शेयरों में मुकुल अग्रवाल का बड़ा दांव, 2 से 7.56% तक खरीदी हिस्सेदारी
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.