
Market Outlook | किन Factors के दम पर दौड़ेगा बाजार?
बुधवार, 23 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजार में लगातार 7वें दिन तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स 521 अंक की उछाल के साथ 80,116 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 162 अंकों की बढ़त के साथ 24,329 के स्तर पर पहुंच गया. सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयर हरे निशान पर बंद हुए. इस तेजी के पीछे कई अहम फैक्टर्स जिम्मेदार रहे. सबसे पहले, कंपनियों के Q4 नतीजे बाजार की उम्मीदों के अनुरूप रहे, जिससे आईटी और ऑटो सेक्टर को मजबूती मिली. HCL Tech के अच्छे रिजल्ट्स के चलते उसके शेयर में 7.72 फीसदी की जबरदस्त तेजी आई. Tech Mahindra, Infosys और Tata Motors के शेयरों में भी 5 फीसदी तक का उछाल दर्ज हुआ.
NSE का IT Index 4.34 फीसदी ऊपर बंद हुआ, जबकि Auto, Pharma, Healthcare, Realty और Metal सेक्टर ने भी अच्छी ग्रोथ दिखाई. Nifty के 50 शेयरों में से 38 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए. लेकिन आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल जानिए इस रिपोर्ट में.