रेखा झुनझुनवाला के इस दांव ने किया उन्हें मालामाल, इस कंपनी के स्टॉक ने एक साल में दिया 100 फीसदी रिटर्न

रेखा झुनझुनवाला एक मशहूर निवेशक हैं और शेयर बाजार की जानी-मानी हस्ती हैं. उनके पास कई कंपनियों के शेयर हैं, जिनमें टाटा ग्रुप की टाइटन भी शामिल है. रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल एक कंपनी ने पिछले एक साल में 100 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि पिछले पांच साल में इस कंपनी ने 561 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है.

रेखा झुनझुनवाला Image Credit: money9live.com

Rekha Jhunjhunwala portfolio stock: दिग्गज निवेशक और शेयर बाजार की जानी-मानी हस्तियों में शामिल रेखा झुनझुनवाला के पास कई लिस्टेड कंपनियों में हिस्सेदारी है. उनके पोर्टफोलियो में शामिल एक स्टॉक ने बीते एक साल में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. पिछले एक साल में यह स्टॉक 100 फीसदी चढ़ चुका है, जिससे निवेशकों को शानदार रिटर्न मिला है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेखा झुनझुनवाला के पास इस कंपनी के 717.1 करोड़ रुपये के शेयर हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि कौन-सी है यह कंपनी.

रेखा झुनझुनवाला का मल्टीबैगर स्टॉक

जिस स्टॉक की बात हो रही है, वह उनके पोर्टफोलियो की 7वीं सबसे बड़ी होल्डिंग है, जिसमें उनकी हिस्सेदारी 717.1 करोड़ रुपये की है. आपको बता दें कि इस कंपनी के शेयरों ने पहले भी कई गुना रिटर्न दिया है. बीएसई एनालिटिक्स के अनुसार, पिछले एक साल में VA Tech Wabag के शेयरों ने निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है.

पिछले दो सालों में यह स्टॉक 100 फीसदी तक चढ़ चुका है. वहीं, बीते तीन वर्षों में इस स्टॉक ने 369 फीसदी और पिछले पांच वर्षों में 561 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है. इस महीने की शुरुआत में VA Tech Wabag ने सऊदी अरब से 3,251 करोड़ रुपये का एक महत्वपूर्ण कंसोर्टियम ऑर्डर मिलने की घोषणा की थी.

रेखा झुनझुनवाला के पास 20 कंपनियों के शेयर

रेखा झुनझुनवाला शेयर बाजार में एक बड़ा नाम हैं. उनके पास 20 सार्वजनिक कंपनियों के शेयर हैं, जिनकी कुल कीमत 17,094.1 करोड़ रुपये से अधिक है. यह पोर्टफोलियो उन्हें उनके पति राकेश झुनझुनवाला से विरासत में मिला था, जिन्हें ‘भारत का वॉरेन बफेट’ कहा जाता था. उनके पोर्टफोलियो में सबसे बड़ी हिस्सेदारी टाइटन कंपनी की है, जो टाटा समूह की कंपनी है. इसके अलावा, उनके पास कई अन्य कंपनियों के भी शेयर हैं, जिन्होंने शानदार रिटर्न दिया है.

यह भी पढ़ें: India vs Pakistan: ऐसे ही नहीं इंडिया-पाक मैच का दुनिया में क्रेज, 20 साल में हो चुकी है 10,000 करोड़ की कमाई

VA Tech Wabag के शेयरों की कीमत

शुक्रवार को बीएसई पर कंपनी के शेयर 2.35 फीसदी बढ़कर 1,435 रुपये पर बंद हुए.

डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान के लिए जिम्‍मेदार नहीं होगी.

Latest Stories

Nifty Outlook 19 Dec: इमिडिएट रेजिस्टेंस का क्या हो सकता है लेवल, शुरू होगा सपोर्ट लेवल से करेक्शन का अगला दौर?

Ola Electric का शेयर IPO प्राइस से 60 फीसदी टूटा, आखिर क्यों नहीं चल रहा है स्टॉक? जानें- एक्सपर्ट की राय

Closing Bell: उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स फ्लैट, निफ्टी 25800 के आसपास बंद; IT स्टॉक्स चमके, मीडिया और ऑटो फिसले

दुनिया Nvidia की कमाई देखती रह गई और RRP Semiconductor ने 69,238% रिटर्न से सबको दे दी मात; पर सवालों के घेरे में क्यों?

MCX का स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, 5 हिस्सों में बंटेगा शेयर; 2 जनवरी है रिकॉर्ड डेट; जानें निवेशकों को क्या होगा फायदा

EV सेक्टर के इन दिग्गज कंपनियों में मौका! भारी डिस्काउंट पर शेयर, लॉन्‍ग टर्म में दिखा चुके ताबड़तोड़ रैली