इंट्राडे के लिए एक्शन में रहेंगे ये शेयर; IDFC फर्स्ट बैंक से लेकर IRCON तक दिखेगी हलचल!
बीते कारोबारी सत्र 18 जुलाई को बाजार में बिकवाली देखने को मिली थी. आज 21 जुलाई के कारोबारी दिन बाजार की चाल के साथ कई स्टॉक्स में हलचल देखने को मिल सकती है. इन शेयरों में UltraTech Cement, Eternal, Havells India, IDBI Bank, Andhra Cements, CIE Automotive India, CRISIL, Dhanlaxmi Bank, Dodla Dairy, Mahindra Logistics, Oberoi Realty शामिल हैं.
Trending Stocks: Nifty 50 का स्तर आज 25,000 से नीचे फिसल गया है. Sensex में लगातार तीसरे सप्ताह गिरावट जारी है. मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिली है. अब देखना होगा कि निफ्टी अपने 25,000 के लेवल की तरफ बढ़ता है या नहीं. इसके अलावा, कई शेयर हैं जो खबरों के दम पर हलचल में रह सकते हैं. आइए इनको एक-एक कर जानते हैं.
IDFC First Bank
Warburg Pincus की सब्सिडियरी Currant Sea Investments को RBI से 9.99 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी मिल गई है.
Sona BLW (Sona Comstar)
कंपनी ने चीन की Jinnaite Machinery Co. के साथ जॉइंट वेंचर किया है. इसमें Sona $12 मिलियन और Jinnaite $8 मिलियन निवेश करेगा. उद्देश्य है – ग्लोबल मार्केट के लिए ऑटोमोटिव ड्राइवलाइन सिस्टम बनाना.
IRCON International
कंपनी को 755.8 करोड़ रुपये का रेलवे प्रोजेक्ट मिला है जो JV (70:30) के तहत JPWIPL के साथ किया जाएगा. इसके साथ ही कंपनी को MMRDA से मुंबई मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए दो और ऑर्डर भी मिले हैं.
TVS Supply Chain Solutions
कंपनी की UK बेस्ड यूनिट TVS Logistics Investment UK ने TVS Autoserv GmbH में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 81 फीसदी कर दी है.
Godrej Properties
कंपनी ने Amitesh Shah को MMR क्षेत्र के लिए नया Zonal CEO नियुक्त किया है. साथ ही Sandeep Navlakhe को Chief Operating Officer बनाया गया है. दोनों पदों पर नियुक्ति 1 अगस्त से प्रभावी होगी.
Dr Reddy’s Laboratories
डॉ रेड्डीज़ लैबोरेट्रीज़ की आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम स्थित दवा बनाने वाली यूनिट में अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक संस्था USFDA ने निरीक्षण किया. यह निरीक्षण 10 जुलाई से 18 जुलाई के बीच हुआ. जांच पूरी होने के बाद USFDA ने कंपनी को फॉर्म 483 जारी किया है, जिसमें 7 टिप्पणियां दर्ज की गई हैं.
Firstsource Solutions
RP-Sanjiv Goenka ग्रुप की यह कंपनी ब्रिटेन की Pastdue Credit Solutions को अधिग्रहित करने जा रही है. यह कंपनी कर्ज वसूली के सेक्टर में काम करती है. डील के लिए FCA की मंजूरी जरूरी है.
आज इन कंपनियों के आएंगे तिमाही नतीजे
- UltraTech Cement
- Havells India
- IDBI Bank
- Andhra Cements
- CRISIL
- Dhanlaxmi Bank
- Dodla Dairy
- Mahindra Logistics
- Oberoi Realty
- PNB Housing Finance
- UCO Bank
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.