आज, इन कंपनियों के आएंगे तिमाही नतीजे, इंट्राडे में FirstCry, IndiGo समेत इन शेयरों में दिखेगी हलचल!
अगर आप निवेशक हैं तो आज, 27 मई के कारोबारी दिन कई शेयरों पर नजर रख सकते हैं. इन शेयरों में खबरों के दम पर हलचल देखने को मिल सकती है. इन शेयरों में FirstCry, Kolte-Patil Developer, Awfis Space Solutions, IndiGo समेत कई स्टॉक शामिल हैं. आइए इनके बारे में जानते हैं.
Trending Stocks: बीते कारोबारी दिन बाजार में शानदार रैली देखने को मिली थी. इस दौरान सेंसेक्स 82 हजार के ऊपर और निफ्टी 25 हजार के ऊपर बंद हुआ था. इसके पीछे की वजह रही थी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा यूरोपियन यूनियन पर लगने वाले टैरिफ को जुलाई 9 तक टालने से ग्लोबल लेवल पर राहत का माहौल बना है, लेकिन क्या ये तेजी आज बाजार कंटीन्यू करेगा ये देखना जरूरी होगा. इन सब के अलावा कई ऐसे चुनिंदा शेयर हैं जो खबरों के दम पर निवेशकों के रडार पर रह सकते हैं.
FirstCry (Brainbees Solutions)
कंपनी को मार्च तिमाही में 111.5 करोड़ रुपये का घाटा हुआ, जो पिछले साल 43.2 करोड़ रुपये था. पूरे साल में कंपनी का घाटा 264.8 करोड़ रुपये रहा, पिछले साल 321.5 करोड़ रुपये था.
Kolte-Patil Developers
इस रियल एस्टेट कंपनी ने इस बार 66.29 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जबकि पिछले साल इसी समय 26.18 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. कुल आय 723.20 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल से काफी ज्यादा है.
Gillette India
कंपनी का मुनाफा 60 फीसदी बढ़कर 158.68 करोड़ रुपये हुआ. कुल बिक्री 767.47 करोड़ रुपये रही, जिसमें से 644.57 करोड़ रुपये ग्रूमिंग प्रोडक्ट्स और 122.9 करोड़ रुपये ओरल केयर से आया.
Awfis Space Solutions
कंपनी का मुनाफा बढ़कर 11.23 करोड़ रुपये हुआ, पिछले साल इसी समय 1.37 करोड़ रुपये था. कंपनी की कुल कमाई 359.45 करोड़ रुपये रही.
आज इन कंपनियों के आएंगे तिमाही नतीजे
Afcom Holdings, Ambika Cotton Mills, Avro India, Bosch, DCM, Entero Healthcare, EPACK Durable, Hindustan Copper, JK Lakshmi Cement, LIC, Mahamaya Steel, Minda Corporation, Mufin Green Finance, Info Edge (India), Oriental Rail Infra, Rattanindia Enterprises, Triveni Engineering.
इसे भी पढ़ें- इस स्टॉक ने डिफेंस शेयरों को पछाड़ा, 1 महीने में 51% चढ़ा, क्लाइंट लिस्ट में TVS और Tata Motors जैसे नाम
IndiGo
IndiGo एयरलाइन की पैरेंट कंपनी InterGlobe Aviation के को-फाउंडर राकेश गंगवाल अपनी कंपनी में से करीब 3.4 फीसदी हिस्सेदारी बेचने जा रहे हैं. यह डील ब्लॉक डील के जरिए की जाएगी और इससे उन्हें करीब 6,831 करोड़ रुपये मिल सकते हैं, ऐसा मीडिया रिपोर्ट का कहना है. इस डील के लिए 5,175 रुपये प्रति शेयर का फ्लोर प्राइस तय किया गया है, जो मौजूदा शेयर कीमत से लगभग 4.5 फीसदी कम है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.