3 गुना उछल सकता है इस सीमेंट कंपनी का शेयर, 11% की तेजी से धूम; कीमत 50 रुपये से कम

Barak Valley Cements Share Outlook: कंपनी विभिन्न ग्रेड के सीमेंट की मैन्युफैक्चरिंग के व्यवसाय में लगी हुई है और अपने उत्पादों की मार्केटिंग 'वैली स्ट्रॉन्ग सीमेंट' ब्रांड नाम से करती है. बराक वैली सीमेंट्स के शेयरों में बुधवार को 11 फीसदी से अधिक की तेजी दर्ज की गई.

बराक वैली सीमेंट्स शेयर आउटलुक. Image Credit: AI

Barak Valley Cements Share Outlook: देश के सीमेंट के सेक्टर में दो दिग्गज कारोबारी घराने अडानी और बिड़ला के बीच प्रतिस्पर्धा चल रही है. इस बीच छोटी-छोटी सीमेंट की कंपनियां भी बाजार में जगह बनाने की कोशिश कर रही है. ऐसी ही एक कंपनी है बराक वैली सीमेंट्स. बुधवार 16 जुलाई को बराक वैली सीमेंट्स के शेयरों में जोरदार तेजी आई. इसके शेयर 10 फीसदी तक उछल गए. हाल ही में कंपनी के वैल्यूएशन में काफी बदलाव देखने को मिला है. एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले दिनों बराक वैली सीमेंट्स के शेयरों में बंपर तेजी आ सकती है. बराक वैली सीमेंट्स के फंडामेंटल और इसके ग्रोथ पर नजर डालते हैं.

कंपनी और कारोबार

बराक वैली सीमेंट्स लिमिटेड की स्थापना 28 अप्रैल 1999 को हुई थी. कंपनी विभिन्न ग्रेड के सीमेंट की मैन्युफैक्चरिंग के व्यवसाय में लगी हुई है और अपने उत्पादों की मार्केटिंग ‘वैली स्ट्रॉन्ग सीमेंट’ ब्रांड नाम से करती है. साथ ही, इसने अपनी सहायक कंपनियों के जरिए बिजली उत्पादन और चाय की खेती के क्षेत्र में भी अपने व्यवसाय का विविधीकरण किया है. कंपनी द्वारा ये सभी व्यावसायिक गतिविधियां भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में संचालित की जाती हैं.

शेयरों में जोरदार तेजी

बराक वैली सीमेंट्स के शेयरों में बुधवार को 11 फीसदी से अधिक की तेजी दर्ज की गई और 41.82 रुपये पर बंद हुआ. अगर इसके फंडामेंटल की बात करें, मार्केट कैप 94 करोड़ रुपये है. बराक वैली सीमेंट्स का 52 वीक का हाई लेवल 74 रुपये है और लो लेवल 34.1 रुपये है.

कंपनी के फंडामेंटल

अगर इसके बुक वैल्यू पर नजर डालें, तो शानदार नजर आता है. बराक वैली सीमेंट्स लिमिटेड का बुक वैल्य 56.6 है. बुक वैल्यू का मतलब होता है कंपनी की नेट एसेट वैल्यू. यानी अगर कंपनी आज ही बंद हो जाए और अपनी सारी संपत्तियां बेचकर सभी देनदारियां चुका दे, तो शेयरधारकों के हिस्से में कितनी राशि आएगी. अगर बराक वैली सीमेंट्स लिमिटेड के मामले में देखें, तो शेयर बाजार में यह स्टॉक अपनी बुक वैल्यू से कम दाम पर ट्रेड हो रहा है.

अंडरवैल्यू: यह दर्शाता है कि शेयर बाजार में स्टॉक अपनी असली वैल्यू से कम पर बिक रहा है. यानी यह अंडरवैल्यू हो सकता है.
मार्जिन ऑफ सेफ्टी: निवेशकों को सुरक्षा का एक ‘मार्जिन’ मिलता है क्योंकि वे कंपनी की संपत्तियों से कम कीमत पर शेयर खरीद रहे हैं.

प्राइस टू अर्निंग रेश्यो

स्टॉक का प्राइस टू अर्निंग रेश्यो (PE Ratio) 18.2 है. इसे एक सामान्य और संतुलित PE रेश्यो माना जाता है. PE रेश्यो बताता है कि किसी निवेशक को कंपनी के एक रुपये की कमाई के लिए कितना भुगतान करना पड़ रहा है. PE रेश्यो 18.2 का मतलब है कि निवेशक कंपनी की एक रुपये की कमाई के लिए 18 देने को तैयार हैं. यह न तो बहुत महंगा है (जैसे 50-60) और न ही बहुत सस्ता (जैसे 5-6).

अब इसी आधार पर इसका अर्निंग पर शेयर (EPS) 2.3 रुपये है. इसका मतलब कंपनी प्रति शेयर 2.3 रुपये कमा रही है. बराक वैली सीमेंट्स का डेट टू इक्विटी 0.1 है.

कंपनी पर बहुत कम कर्ज है. कंपनी का ज्यादातर ऑपरेशन अपनी पूंजी से चल रहा है और ब्याज चुकाने का बोझ बहुत कम है.

वित्तीय प्रदर्शन

बराक वैली सीमेंट्स ने वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में 1.18 करोड़ रुपये की नेट इनकम दर्ज की थी, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही (वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही) में हुए 1.17 करोड़ के घाटे में सुधार का संकेत था. कुल रेवेन्यू साल-दर-साल 15.50 फीसदी घटकर 57.96 करोड़ रुरये रह गया.

प्रमोटर्स की हिस्सेदारी मार्च तिमाही तक 55.05 फीसदी थी और पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 44.93 फीसदी हिस्सेदारी थी.

तीन गुना हो सकती है शेयर की कीमत

CNI रिसर्च के CMD किशोर ओस्तवाल ने कहा है कि बराक वैली सीमेंट्स के शेयर आने वाले समय में जोरदार मुनाफा दे सकते हैं. कंपनी लगातार अपना कर्ज कम रही है. उन्होंने कहा कि यह शेयर अपने मौजूदा कीमत से तीन गुना हो सकता है.

यह भी पढ़ें: कैबिनेट ने NTPC के लिए 20000 करोड़ और NLCIL के लिए 7000 करोड़ किए मंजूर, जानें- पैसों का क्या करेंगी कंपनियां

डिस्क्लेमर: Money9live किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.