कचोलिया के पोर्टफोलियो का बदला मिजाज! कई स्टॉक्स से हुए एग्जिट तो कुछ में घटाई हिस्सेदारी, 4 कंपनियों में फ्रेश एंट्री
दलाल स्ट्रीट के दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में अपने पोर्टफोलियो में बड़ा बदलाव किया है. उन्होंने चार कंपनियों से पूरी तरह निकासी, तीन कंपनियों में हिस्सेदारी घटाई और कई नए स्मॉलकैप-मिडकैप शेयरों में एंट्री की है. जानें डिटेल में.
Asish Kacholia Portfolio Update: दलाल स्ट्रीट के मशहूर और सफल निवेशकों में गिने जाने वाले आशीष कचोलिया, जिन्हें बाजार में ‘बिग व्हेल’ कहा जाता है, ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में अपने पोर्टफोलियो में कई अहम फेरबदल किए हैं. ताजा शेयरहोल्डिंग डेटा के मुताबिक, कचोलिया ने इस दौरान चार कंपनियों से पूरी तरह एग्जिट किया, तीन कंपनियों में हिस्सेदारी घटाई और कई नए स्मॉलकैप व मिडकैप स्टॉक्स में निवेश बढ़ाया या नई एंट्री की. उनकी निवेश रणनीति हमेशा से छोटे लेकिन अच्छे स्टॉक्स पर दांव लगाने की रही है और इस बार भी उन्होंने उसी दिशा में कदम बढ़ाया है. आइए विस्तार से सभी स्टॉक्स के बारे में जानते हैं.
नई एंट्री
कचोलिया ने इस तिमाही में तीन नई कंपनियों में निवेश कर बाजार में एक बार फिर अपनी पैनी नजर का सबूत दिया है. उन्होंने V-Marc India में नई हिस्सेदारी बनाई है, जहां सितंबर तिमाही के अंत तक उनके पास 2.7 फीसदी हिस्सेदारी (करीब 6.61 लाख शेयर) दर्ज की गई है. जून तिमाही के डेटा में उनका नाम नहीं था, जिससे यह स्पष्ट है कि यह निवेश पूरी तरह नया है. इसके अलावा, उन्होंने Vikran Engineering, Jain Resource Recycling और Shree Refrigeration जैसी कंपनियों में भी हिस्सेदारी ली है.
ये तीनों कंपनियां सितंबर तिमाही के दौरान स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुई थीं. दिलचस्प बात यह है कि कचोलिया इन कंपनियों में पहले से ही Pre-IPO निवेशक रहे हैं. यानी उन्होंने इन कंपनियों पर भरोसा उनके शेयर बाजार में आने से पहले ही जताया था. इनमें से Shree Refrigeration में उनकी हिस्सेदारी सबसे अधिक 5.67 फीसदी दर्ज की गई है, जबकि Vikran Engineering में 1.5 फीसदी और Jain Resource Recycling में 1.14 फीसदी हिस्सेदारी दर्ज है.
इन स्टॉक्स में बढ़ाई हिस्सेदारी
Man Industries कचोलिया के पोर्टफोलियो का एक प्रमुख मल्टीबैगर स्टॉक है. उन्होंने इसमें अपनी हिस्सेदारी 2.03 फीसदी से बढ़ाकर 3.04 फीसदी कर दी है. यानी उन्होंने इस कंपनी के भविष्य पर और भरोसा जताया है. सितंबर तिमाही के अंत तक उनके पास 22,77,029 शेयर मौजूद थे. अगर पिछले कुछ सालों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो, Man Industries के शेयरों ने पिछले पांच साल में 500 फीसदी की शानदार बढ़त दी है, जबकि पिछले एक साल में ही इसने करीब 24 फीसदी का रिटर्न दिया है. यह स्पष्ट करता है कि कचोलिया अब भी इस स्टॉक में लंबी अवधि के लिए संभावनाएं देखते हैं.
यहां से घटाई हिस्सेदारी
कचोलिया ने इस तिमाही में तीन कंपनियों- Fineotex Chemical, Dhabriya Polywood और Jyoti Structures में अपनी हिस्सेदारी घटाई है.
- Fineotex Chemical में उन्होंने लगभग 1.35 लाख शेयर बेचे, जिससे उनकी हिस्सेदारी 2.72 फीसदी से घटकर 2.62 फीसदी रह गई. हालांकि, कंपनी के शेयर हाल ही में स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू की वजह से लगातार ऊंचाई पर हैं और पिछले सप्ताह ही इसमें करीब 12.23 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है.
- वहीं, Dhabriya Polywood, जो पिछले पांच साल में निवेशकों को 1183 फीसदी का रिटर्न दे चुकी है, उसमें कचोलिया ने आंशिक रूप से मुनाफा बुक किया है. उन्होंने अपनी हिस्सेदारी 6.67 फीसदी से घटाकर 5.79 फीसदी कर दी.
- तीसरी कंपनी Jyoti Structures में कचोलिया ने संभवतः अपनी व्यक्तिगत हिस्सेदारी से पूरी तरह एग्जिट कर लिया है. जून तिमाही में उनके पास 1.43 फीसदी हिस्सेदारी थी, जो अब शून्य हो गई है. उनकी निवेश फर्म ने भी हिस्सेदारी 2.04 फीसदी से घटाकर 1.99 फीसदी कर दी है. इससे साफ है कि उन्होंने यहां से भी मुनाफा निकालना चुना है.
पूरी तरह निकासी
इस तिमाही में कचोलिया ने चार कंपनियों से पूरी तरह एग्जिट कर लिया है, क्योंकि सितंबर तिमाही की शेयरहोल्डिंग सूची में उनका नाम नहीं दिखाई दिया. इनमें Universal Autofoundry, Acutaas Chemicals, NIIT Learning, और Awfis Space Solutions शामिल हैं. इन सभी कंपनियों में जून तिमाही तक उनकी हिस्सेदारी 1 फीसदी से ऊपर थी, पर अब यह पूरी तरह समाप्त हो गई है. इसका मतलब है कि उन्होंने इन स्टॉक्स से अपने सभी निवेश निकाल लिए हैं, संभवतः मुनाफा बुक करने के उद्देश्य से.
कुल पोर्टफोलियो और नेटवर्थ
Trendlyne के ताजा आंकड़ों के अनुसार, आशीष कचोलिया फिलहाल 48 कंपनियों में निवेशक हैं और उनके कुल पोर्टफोलियो की अनुमानित कीमत 2,741.1 करोड़ रुपये से अधिक है. कचोलिया का निवेश पोर्टफोलियो विविधता से भरा है. इसमें मैन्युफैक्चरिंग, केमिकल्स, इंजीनियरिंग, और उपभोक्ता प्रोडक्ट्स जैसी अलग-अलग सेक्टरों की कंपनियां शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- तिमाही नतीजों के बाद कहां जाएगा सुजलॉन, टारगेट प्राइस पर बड़ा अपडेट, ब्रोकरेज ने बताई ये बात!
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.