ब्रोकरेज फर्मों ने इन 3 शेयरों पर दी ‘Buy’ रेटिंग, बताया टारगेट प्राइस, जानें दिखा सकते हैं कितनी तेजी

ब्रोकरेज फर्मों ने तीन कंपनियों Schaeffler India, विजय डायग्नोस्टिक सेंटर और डोडला डेयरी पर Buy रेटिंग दी है. Schaeffler की मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ और लोकलाइजेशन से बेहतर मुनाफे की उम्मीद है. विजय डायग्नोस्टिक का विस्तार जारी है, जबकि डोडला डेयरी के वैल्यू-एडेड प्रोडक्ट्स और अफ्रीका बिजनेस में अच्छी ग्रोथ दिख रही है.

स्टॉक्स टू वाच Image Credit: canva

ब्रोकरेज फर्मों ने तीन अलग-अलग सेक्टर की कंपनियों पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए इन्हें खरीदने की सलाह दी है. इनमें ऑटोमोबाइल, हेल्थकेयर और कंज्यूमर फूड सेक्टर की कंपनियां शामिल हैं. Nuvama Institutional Equities ने Schaeffler India, Centrum Broking ने Vijaya Diagnostic Centre, और Systematix Institutional Equities ने Dodla Dairy Ltd पर ‘Buy’ रेटिंग बनाए रखी है. इन तीनों कंपनियों ने हालिया तिमाही में मजबूत नतीजे दिखाए हैं, जिससे ब्रोकरेज फर्मों ने इनके शेयरों में आगे भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है. निवेशक इन शेयरों पर नजर रख सकते हैं.

Schaeffler India

ऑटोमोबाइल सेक्टर की कंपनी Schaeffler India पर Nuvama Institutional Equities ने 4,700 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जबकि इसका मौजूदा बाजार भाव (CMP) 4,140.85 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 64,723 करोड़ रुपये है. कंपनी की आय साल-दर-साल 15% बढ़कर 24.3 अरब रुपये रही जो अनुमान से 3% अधिक है. यह वृद्धि वाहन लाइफटाइम सॉल्यूशंस में 59% की उछाल, एक्सपोर्ट्स में 37% वृद्धि और ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी में 19% बढ़त से हुई. कंपनी का EBITDA 24% बढ़कर 4.6 अरब रुपये पर पहुंच गया, जो उम्मीद से 6% अधिक रहा. Nuvama का कहना है कि Schaeffler ने हमेशा अपने प्रतिस्पर्धियों से बेहतर प्रदर्शन किया है और आने वाले वर्षों में 12% की राजस्व और 16% की EBITDA वृद्धि की संभावना है.

Vijaya Diagnostic Centre

फार्मा और हेल्थकेयर सेक्टर की कंपनी Vijaya Diagnostic Centre पर Centrum Broking ने 1,140 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है जबकि इसका मौजूदा भाव (CMP) 1,024.90 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 10,528.28 करोड़ रुपये है. सितंबर तिमाही में कंपनी का राजस्व सालाना आधार पर 10% बढ़ा, जबकि टेस्ट वॉल्यूम और फुटफॉल क्रमशः 8% और 6% बढ़े हैं. रेडियोलॉजी सेगमेंट में हिस्सेदारी बढ़ने से बेहतर रियलाइजेशन हासिल हुआ. कंपनी का EBITDA 818 मिलियन रुपये रहा, जो 8% की सालाना वृद्धि दर्शाता है. विजया ने बेंगलुरु में येलहंका हब को केवल दो तिमाहियों में ब्रेक-ईवन पर पहुंचा दिया, जो उम्मीद से पहले है. आने वाले महीनों में कंपनी और चार नए हब केंद्र जोड़ने की योजना बना रही है.

Dodla Dairy

कंज्यूमर फूड सेक्टर की कंपनी Dodla Dairy पर Systematix Institutional Equities ने 1,555 रुपये का टारगेट दिया है, जबकि इसका मौजूदा भाव (CMP) 1,243.75 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 7,503 करोड़ रुपये है. रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी की दूसरी तिमाही की आय सालाना आधार पर 2% बढ़ी, लेकिन समायोजित आधार पर यह वृद्धि लगभग 13% रही है. भारत में बिक्री 12% बढ़ी, जबकि अफ्रीका में व्यवसाय में 22% की बढ़त देखी गई. कंपनी के नए अधिग्रहीत ब्रांड ‘Osam’ में भी 15-20% की वृद्धि का अनुमान है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.