शेयरधारकों के लिए डबल धमाका! वेल्थ मैनेजमेंट कंपनी देगी ₹70 डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट का किया ऐलान
नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों को डबल खुशखबरी दी है. कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 70 रुपये प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड घोषित किया है और साथ ही स्टॉक स्प्लिट का प्रस्ताव भी रखा है. इन घोषणाओं के साथ कंपनी ने दूसरी तिमाही (Q2 FY26) के नतीजे जारी किए हैं, जिसमें नेट प्रॉफिट मामूली गिरावट के साथ 254 करोड़ रुपये रहा.
Nuvama Wealth Management: वेल्थ मैनेजमेंट सेक्टर की प्रमुख कंपनी नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों के लिए एक साथ दो बड़ी और अहम घोषणाएं की हैं. कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 70 रुपये प्रति शेयर का भारी-भरकम इंटरिम डिविडेंड जारी करने के साथ-साथ अपने शेयरों के 1:5 स्टॉक स्प्लिट का प्रस्ताव भी पेश किया है. ये घोषणाएं 4 नवंबर 2025 को जारी कंपनी की दूसरी तिमाही (जुलाई–सितंबर) के नतीजों के साथ की गई हैं.
डिविडेंड और रिकॉर्ड डेट
नुवामा वेल्थ ने BSE को भेजी अपनी फाइलिंग में कहा कि वह 10 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 70 रुपये का इंटरिम डिविडेंड देगी. इस डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 11 नवंबर 2025 तय की गई है. 70 रुपये प्रति शेयर का यह डिविडेंड निवेशकों के लिए काफी अहम हो सकता है. इससे शेयरधारकों का विश्वास और मजबूत होगा.
शेयर का होगा बंटवारा
डिविडेंड के अलावा, कंपनी ने शेयरों की लिक्विडिटी बढ़ाने और निवेश को और सुलभ बनाने के उद्देश्य से 1:5 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट का प्रस्ताव भी रखा है. इस प्रस्ताव के तहत कंपनी के 10 रुपये फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 2 रुपये फेस वैल्यू वाले पांच शेयरों में विभाजित किया जाएगा. उदाहरण के लिए, यदि किसी निवेशक के पास कंपनी के 10 शेयर हैं, तो स्प्लिट के बाद उसके पास 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 50 शेयर हो जाएंगे.
हालांकि निवेश का कुल कीमत समान रहेगा, लेकिन शेयरों की संख्या बढ़ जाएगी और प्रति शेयर की कीमत घट जाएगी. इससे छोटे निवेशकों के लिए कंपनी के शेयरों में निवेश करना आसान हो सकता है. स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट की घोषणा अभी नहीं की गई है, और यह शेयरधारकों एवं आवश्यक नियामक मंजूरियों के बाद तय होगी.
दूसरी तिमाही के रिजल्ट
कंपनी के सितंबर 2025 तिमाही (Q2 FY26) में मिला-जुला नतीजे देखने को मिले हैं. कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले वर्ष की समान तिमाही के 258 करोड़ रुपये की तुलना में 1.4 फीसदी गिरकर 254 करोड़ रुपये रहा. पिछली तिमाही (Q1 FY26) की तुलना में भी इसमें 3.7 फीसदी की कमी आई है. हालांकि, कंपनी का रेवेन्यू पिछली तिमाही के 1123 करोड़ रुपये से बढ़कर 1135 करोड़ रुपये पहुंच गया है.
कैसा है शेयर का हाल
नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड का शेयर 4 नवंबर को 0.21 फीसदी बढ़कर 7148 रुपये पर पहुंच गया. कंपनी के शेयर ने पिछले एक महीने में 5.48 फीसदी का रिटर्न दिया है.
यह भी पढ़ें: भारत के माइनिंग सेक्टर में बूम, पॉलिसी सुधार से इन 11 मेटल शेयरों में आया तूफान, 900% तक दिया रिटर्न
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
₹250 करोड़ जुटाने की तैयारी में ये स्मॉलकैप कंपनी, बोर्ड ने दी मंजूरी; 7300% से ज्यादा का दे चुकी है रिटर्न
ब्रोकरेज फर्मों ने इन 3 शेयरों पर दी ‘Buy’ रेटिंग, बताया टारगेट प्राइस, जानें दिखा सकते हैं कितनी तेजी
इन 3 कंपनियों पर ब्रोकरेज ने जताया भरोसा! 19% तक की तेजी की उम्मीद, टारगेट प्राइस किया जारी; डिटेल में जानें
