इन 3 कंपनियों पर ब्रोकरेज ने जताया भरोसा! 19% तक की तेजी की उम्मीद, टारगेट प्राइस किया जारी; डिटेल में जानें

ब्रोकरेज हाउसों ने तीन दिग्गज कंपनियों- Titan Company, Arvind Fashions, और JK Cement पर भरोसा जताते हुए BUY रेटिंग बरकरार रखी है. जहां टाइटन अपने मजबूत ज्वेलरी और वॉच सेगमेंट से ग्रोथ दिखा रही है, वहीं Arvind Fashions का D2C बिजनेस और रिटेल नेटवर्क तेजी से विस्तार कर रहा है. दूसरी ओर जेके सीमेंट में भी बेहतरी दिख रही है. जानें क्या है टारगेट प्राइस.

इन शेयरों पर आई ब्रोकरेज की रिपोर्ट. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Brokerage Firm Report on Companies: शेयर बाजार में जब भी निवेशक लंबी अवधि के भरोसेमंद दांव की तलाश में होते हैं, तो ब्रोकरेज हाउसेस की रिपोर्ट्स काफी अहम मानी जाती हैं. हाल ही में Centrum Broking ने तीन बड़ी कंपनियों- Titan Company, Arvind Fashions, और JK Cement पर अपनी ताजा रिपोर्ट जारी की है. इन तीनों कंपनियों के लिए ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग बरकरार रखी है और आने वाले महीनों में दमदार रिटर्न की उम्मीद जताई है. आइए विस्तार से जानते हैं कि किस कंपनी पर कितना भरोसा जताया गया है और उसका टारगेट प्राइस क्या तय किया गया है.

Titan Company Ltd

ब्रोकरेज फर्म Centrum ने जारी अपनी रिपोर्ट में टाइटन पर रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस दिया है. रिपोर्ट के अनुसार, Titan Company Ltd ने FY26 की दूसरी तिमाही में मिश्रित परिणाम पेश किए. जहां कंपनी की राजस्व बढ़ोतरी उम्मीद से बेहतर रही, वहीं मार्जिन्स थोड़े दबाव में रहे. कंपनी का ज्वेलरी बिजनेस लगातार मजबूती दिखा रहा है. Q2 में ज्वेलरी सेगमेंट ने 18.8 फीसदी सालाना तेजी दर्ज की, जिसमें Tanishq, Mia और Zoya जैसे ब्रांड्स ने अहम योगदान दिया. Caratlane ने भी 32 फीसदी की शानदार ग्रोथ दिखाई.

हालांकि सोने की कीमतों में बढ़ोतरी और गोल्ड कॉइन की ज्यादा बिक्री से मार्जिन्स पर थोड़ी चोट पहुंची है, फिर भी मैनेजमेंट का कहना है कि कंपनी अपने EBIT मार्जिन को 11–11.5 फीसदी की रेंज में बनाए रखेगी. वॉच सेगमेंट ने लगातार छठे तिमाही में डबल-डिजिट ग्रोथ दर्ज की है, जबकि आईवियर बिजनेस में GST दरों में बदलाव के चलते हल्की सुस्ती देखने को मिली. ब्रोकरेज का मानना है कि त्योहारी सीजन (Q3FY26) में ज्वेलरी की डिमांड और मजबूत होगी, जिससे आने वाले महीनों में बेहतर नतीजे देखने को मिल सकते हैं. इसीलिए, Centrum Broking ने Titan के EPS अनुमानों को FY27–28 के लिए 4–5 फीसदी तक बढ़ाया है और टारगेट प्राइस 4,300 रुपये तय किया है.

  • रेटिंग: BUY
  • करंट प्राइस: 3,725 रुपये
  • टारगेट प्राइस: 4,300 रुपये
  • संभावित रिटर्न: लगभग 15 फीसदी
  • ब्रोकरेज फर्म: Centrum

Arvind Fashions Ltd

Arvind Fashions (ARVINDFA) ने Q2FY26 में ठोस प्रदर्शन किया है. कंपनी का रेवेन्यू 11.3 फीसदी बढ़कर 14.18 अरब रुपये तक पहुंचा. सबसे खास बात यह रही कि कंपनी का डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर (D2C) सेगमेंट शानदार रफ्तार से बढ़ा- 50 फीसदी सालाना वृद्धि के साथ. कुल रेवेन्यू में अब D2C चैनल का योगदान लगभग 32 फीसदी तक पहुंच चुका है. कंपनी की रिटेल सेल्स में भी 14 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई, जबकि LTL ग्रोथ 8.3 फीसदी रही.

मार्जिन्स के मोर्चे पर भी कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया. ग्रॉस मार्जिन 213 बेसिस पॉइंट बढ़कर 52.5 फीसदी हो गया और EBITDA मार्जिन भी 46 बेसिस पॉइंट बढ़कर 13.2 फीसदी तक पहुंच गया. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी अब रिटेल एक्सपेंशन और अपनी कोर ब्रांड्स (Arrow, Flying Machine, US Polo, Tommy Hilfiger, Calvin Klein) को मजबूत बनाने पर फोकस कर रही है. FY25–28 के दौरान Arvind Fashions का रेवेन्यू CAGR 12.9 फीसदी, EBITDA CAGR 17.7 फीसदी और PBT CAGR 32.9 फीसदी रहने का अनुमान है. इस मजबूत वित्तीय प्रदर्शन को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म Systematix Institutional Equities ने टारगेट प्राइस 641 रुपये से बढ़ाकर 643 रुपये कर दिया है और BUY रेटिंग बनाए रखी है.

  • रेटिंग: BUY
  • करंट प्राइस: 546 रुपये
  • टारगेट प्राइस: 643 रुपये
  • संभावित रिटर्न: लगभग 18 फीसदी
  • ब्रोकरेज फर्म: Systematrix Institutional Equities

JK Cement Ltd

JK Cement (JKCE) ने दूसरी तिमाही में मजबूत वॉल्यूम ग्रोथ दिखाई. कंपनी का रेवेन्यू 18 फीसदी सालाना बढ़कर 27.5 अरब रुपये पर पहुंचा, जो अनुमान से बेहतर रहा. हालांकि EBITDA में तिमाही-दर-तिमाही गिरावट देखने को मिली (4.4 अरब रुपये), लेकिन सालाना आधार पर यह 63 फीसदी की बढ़त दर्शाता है. कंपनी का EBITDA/tonne लगभग 902 रुपये रहा, जो पिछले साल की तुलना में 41 फीसदी अधिक है.

ब्रोकरेज फर्म सेंट्रम के अनुसार, JK Cement की नई कैपेसिटी एक्सपैंशन योजनाएं (North India में Jaisalmer, Rajasthan और Punjab) FY26 तक पूरी हो जाएंगी, जिससे ग्रे सीमेंट की कुल क्षमता FY28 तक ~38 मिलियन टन तक पहुंच जाएगी. कंपनी का फोकस कॉस्ट सेविंग और प्रीमियम प्रोडक्ट मिक्स पर बना हुआ है. Centrum Broking का कहना है कि हालिया प्राइस करेक्शन के बाद वैल्यूएशन अब काफी आकर्षक हैं, इसलिए यह लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए अच्छा एंट्री पॉइंट है. ब्रोकरेज ने FY26 और FY27 के लिए EBITDA अनुमान में मामूली कटौती की है, लेकिन FY28 का आउटलुक स्थिर रखा है. टारगेट प्राइस को थोड़ा घटाकर 7,067 रुपये से 6,857 रुपये किया गया है, जबकि BUY रेटिंग बरकरार रखी गई है.

  • रेटिंग: BUY
  • करंट प्राइस: 5,776 रुपये
  • टारगेट प्राइस: 6,857 रुपये
  • संभावित रिटर्न: लगभग 19 फीसदी
  • ब्रोकरेज फर्म: Centrum

एक नजर में

कंपनी का नामCMP (₹)टारगेट प्राइस (₹)संभावित रिटर्नरेटिंग
Titan Company Ltd3,7254,30015%BUY
Arvind Fashions Ltd54664318%BUY
JK Cement Ltd5,7766,85719%BUY

ये भी पढ़ें- कचोलिया के पोर्टफोलियो का बदला मिजाज! कई स्टॉक्स से हुए एग्जिट तो कुछ में घटाई हिस्सेदारी, 4 कंपनियों में फ्रेश एंट्री

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.