भारत के माइनिंग सेक्टर में बूम, पॉलिसी सुधार से इन 11 मेटल शेयरों में आया तूफान, 900% तक दिया रिटर्न

भारत के माइनिंग सेक्टर में तेजी का दौर जारी है. सरकारी पॉलिसी सुधार, बढ़ती डिमांड और ग्रीन टेक्नोलॉजी के चलते मेटल शेयरों में जबरदस्त उछाल आया है. टाटा स्टील, हिंडाल्को, जिंदल और वेदांता जैसे शेयरों ने 5 साल में 400% से 900% तक का शानदार रिटर्न दिया है.

मेटल इंडस्ट्री Image Credit: canva

भारत के माइनिंग सेक्टर में बूम देखने को मिल रहा है. सरकार के हालिया पॉलिसी सुधार और क्रिटिकल मिनरल मिशन ने मेटल इंडस्ट्री को नई रफ्तार दी है. देश में माइनिंग से जुड़े नियमों और प्रक्रियाओं को पारदर्शी और आधुनिक बनाने के बाद अब यह सेक्टर न सिर्फ घरेलू जरूरतें पूरी कर रहा है बल्कि ग्लोबल लेवल पर भी भारत की स्थिति को मजबूत कर रहा है. साल 2000 से 2025 के बीच भारत का माइनिंग सेक्टर तेजी से बदला है. माइनिंग सेक्टर की इन 11 लीडिंग कंपनियों के शेयरों ने पिछले 5 वर्षों में 900 फीसदी से अधिक तक रिटर्न दिया है.

पॉलिसी में क्या सुधार हुआ

साल 2000 से 2025 के बीच भारत का माइनिंग सेक्टर तेजी से बदला है. पहले यह पारंपरिक और बिखरा हुआ उद्योग था लेकिन अब यह आर्थिक विकास का अहम स्तंभ बनकर उभरा है. 2015 के एमएमडीआर (खनिज और खदान विकास व विनियमन) संशोधन अधिनियम के बाद पारदर्शी नीलामी, रेवेन्यू शेयरिंग और जिला खनिज फाउंडेशन जैसी व्यवस्थाएं लागू की गईं जिसने इस इंडस्ट्री को नई रफ्तार दी. वहीं, 2025 में शुरू हुआ नेशनल क्रिटिकल मिनरल मिशन देश की ऊर्जा और टेक्नोलॉजी जरूरतों के लिए अहम संसाधन सुनिश्चित करने की दिशा में बड़ा कदम है.

सरकार अब स्पेशलिटी स्टील के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) योजना लागू कर रही है, जिससे 25 मिलियन टन की नई क्षमता और 17,000 नौकरियां आने की उम्मीद है. इसके अलावा, खनन और निर्माण उपकरण क्षेत्र के 2030 तक 19% वार्षिक दर से बढ़कर ₹8.5 लाख करोड़ की अर्थव्यवस्था बनने का अनुमान है.

लौह अयस्क उत्पादन बढ़ा

वित्त वर्ष 2024-25 में देश में आयरन ओर (लौह अयस्क) उत्पादन 289 मिलियन मीट्रिक टन पहुंच गया, जबकि कोयला उत्पादन 1 अरब टन पार कर गया. इस बढ़ोतरी ने न सिर्फ ऊर्जा सुरक्षा को बल दिया बल्कि मेटल शेयरों में जबरदस्त तेजी भी लाई. अक्टूबर 2025 के आखिरी हफ्ते में निफ्टी मेटल इंडेक्स करीब 4% उछला और टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंदाल्को, और एनएमडीसी जैसे शेयरों में 5% से 11% तक की तेजी देखने को मिली.

इन शेयरों ने दिया शानदार रिटर्न

क्रमांककंपनी का नाम1 वर्ष रिटर्न (%)3 वर्ष रिटर्न (%)5 वर्ष रिटर्न (%)
1Tata Steel21.9869.30335.17
2JSW Steel23.7267.5266.67
3Hindalco Industries23.0692.45364.73
4NMDC Ltd-1.6097.26159.53
5Vedanta Ltd10.7156.62446.99
6SAIL (Steel Authority of India Ltd)21.4862.85294.24
7Jindal Steel & Power18.89124.21414.50
8NALCO (National Aluminium Co Ltd)1.07213.75662.32
9Hindustan Zinc Ltd-13.563.03120.93
10MIDHANI (Mishra Dhatu Nigam Ltd)15.1348.46111.14
11Hindustan Copper Ltd14.62204.67899.70

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.