Multibagger साबित हुआ BSE SME IPO, 21 महीने में निवेशकों का पैसा कर दिया डबल, Q2 रिजल्ट भी धांसू

BSE SME के तौर पर पिछले वर्ष फरवरी में लिस्ट हुई इस कंपनी ने महज 21 महीने के भीतर IPO में पैसा लगाने वाले निवेशकों की पूंजी को डबल कर दिया है. इसके अलावा कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही व सितंबर तिमाही में धांसू रिजल्ट भी दिया है.

मल्टीबैगर स्टॉक Image Credit: money9live/CanvaAI

Harshdeep Hortico 5 फरवरी, 2024 को BSE SME पर लिस्ट हुई. IPO के तहत शेयरों का प्राइस बैंड 42 से 45 रुपये रखा गया. इस तरह जिन्हें इसके शेयर 45 रुपये पर इश्यू हुआ है, उनका पैसा डबल हो चुका है. क्योंकि, शेयर प्राइस अब 90 रुपये से ऊपर रहा. इसके अलावा कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष दूसरी तिमाही और पहली छमाही में रेवेन्यू ग्रोथ के साथ ही प्रॉफिट में जोरदार इजाफा रिपोर्ट किया है. Harshdeep Hortico Ltd ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. फरवरी 2024 में लिस्टिंग के बाद से यह स्टॉक 120% से ज्यादा चढ़ चुका है. बुधवार को शेयर 99 रुपये पर बंद हुआ, जो इसके IPO प्राइस 45 से डबल है.

इश्यू प्राइस की तुलना में जहां निवेशकों को करीब 100 फीसदी रिटर्न मिला है. फरवरी 2024 में यह शेयर 70 रुपये पर लिस्ट हुआ था, यानी 55.55% के प्रीमियम पर. तब से अब तक इसमें करीब 82.72% का उछाल देखा गया है. पिछले छह महीनों में यह शेयर 45.78% और एक साल में करीब 39.34% बढ़ा है.

Q2 में तगड़ी कमाई

कंपनी के ताजा नतीजे भी मजबूत रहे हैं. Harshdeep Hortico ने H1 FY2025-26 में ₹32.64 करोड़ का रेवेन्यू दर्ज किया, जो पिछले साल के मुकाबले 31% ज्यादा है. वहीं, प्रॉफिट बिफोर टैक्स (PBT) 5.10 करोड़ से बढ़कर 6.88 करोड़ हो गया, यानी 34.91% की ग्रोथ हुई है. वहीं, प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) 4.22 करोड़ रुपये से बढ़कर 5.70 करोड़ रुपये रहा. इस तरह प्रॉफिट में 34.94% की बढ़ोतरी हुई है.

क्या है मैनेजमेंट का विजन?

कंपनी के डायरेक्टर हर्षित शाह ने बताया कि मुंबई और मंगलुरु एयरपोर्ट जैसे प्रोजेक्ट्स और नई मशीनरी के इंस्टॉलेशन से प्रोडक्शन कैपेसिटी 1,440 टन प्रति वर्ष हो गई है. इससे न सिर्फ प्रोडक्टिविटी बढ़ेगी बल्कि क्वालिटी और ऑपरेशनल एफिशिएंसी भी सुधरेगी.

क्या करती है कंपनी?

Harshdeep Hortico इंडोर और आउटडोर प्लास्टिक प्लांटर्स, डेकोरेटिव और रोटो-मोल्डेड पॉट्स, FRP प्लांटर्स और इको-सीरीज़ जैसे उत्पाद बनाती है. इसके अलावा कंपनी गार्डन एक्सेसरीज़ जैसे होज पाइप और वॉटरिंग कैन भी सप्लाई करती है. हाल ही में कंपनी ने रोटो-मोल्डेड आउटडोर फर्नीचर सेगमेंट में भी कदम रखा है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

₹250 करोड़ जुटाने की तैयारी में ये स्मॉलकैप कंपनी, बोर्ड ने दी मंजूरी; 7300% से ज्यादा का दे चुकी है रिटर्न

ब्रोकरेज फर्मों ने इन 3 शेयरों पर दी ‘Buy’ रेटिंग, बताया टारगेट प्राइस, जानें दिखा सकते हैं कितनी तेजी

इन 3 कंपनियों पर ब्रोकरेज ने जताया भरोसा! 19% तक की तेजी की उम्मीद, टारगेट प्राइस किया जारी; डिटेल में जानें

शेयरधारकों के लिए डबल धमाका! वेल्थ मैनेजमेंट कंपनी देगी ₹70 डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट का किया ऐलान

भारत के माइनिंग सेक्टर में बूम, पॉलिसी सुधार से इन 11 मेटल शेयरों में आया तूफान, 900% तक दिया रिटर्न

कचोलिया के पोर्टफोलियो का बदला मिजाज! कई स्टॉक्स से हुए एग्जिट तो कुछ में घटाई हिस्सेदारी, 4 कंपनियों में फ्रेश एंट्री