₹250 करोड़ जुटाने की तैयारी में ये स्मॉलकैप कंपनी, बोर्ड ने दी मंजूरी; 7300% से ज्यादा का दे चुकी है रिटर्न

इस स्मॉल-कैप कंपनी ने अपने बोर्ड मीटिंग में 250 करोड़ रुपये तक फंड जुटाने की मंजूरी दी है. कंपनी Qualified Institutional Placement (QIP) और Foreign Currency Convertible Bonds (FCCB) के जरिए पूंजी जुटाएगी. साथ ही, बोर्ड ने 1 दिसंबर को होने वाली EGM की तारीख और Scrutinizer की नियुक्ति भी तय की है. कंपनी ने अपने निवेशकों को लंबे समय में दमदार रिटर्न दिया है.

शेयर का न्यूज Image Credit: @Canva/Money9live

SmallCap Fundraise through QIP: मल्टीबैगर स्मॉल-कैप कंपनी MIC Electronics गुरुवार, 6 नवंबर को बाजार में सुर्खियों में रह सकती है. कंपनी के बोर्ड ने फंड जुटाने से जुड़ी कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है. साथ ही, बोर्ड ने EGM (Extraordinary General Meeting) की तारीख तय करने और स्क्रुटनाइजर की नियुक्ति को भी मंजूरी दी है. इस कंपनी ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिए हैं. आइए विस्तार में जानते हैं.

फंड जुटाने की योजना

कंपनी ने अपने बोर्ड मीटिंग में यह निर्णय लिया कि वह Qualified Institutional Placement (QIP) और Foreign Currency Convertible Bonds (FCCBs) के जरिए पूंजी जुटाएगी. MIC Electronics ने बताया कि कंपनी 250 करोड़ रुपये तक की राशि जुटाने की योजना बना रही है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “बोर्ड ने यह मंजूरी दी है कि कंपनी एक या एक से अधिक किस्तों में 250 करोड़ रुपये तक की राशि जुटा सकती है. यह राशि QIP या किसी अन्य वैध माध्यम से जुटाई जाएगी, जो शेयरधारकों की मंजूरी और नियामक स्वीकृति के अधीन होगी.”

फोटो क्रेडिट- @NSE

इसके अलावा, कंपनी ने कहा कि वह $15 मिलियन (करीब 125 करोड़ रुपये) तक की राशि FCCBs जारी करके भी जुटा सकती है. यह फंडिंग एक या एक से अधिक चरणों में की जा सकती है. साथ ही, कंपनी के बोर्ड ने अपनी मैनेजमेंट कमेटी को यह अधिकार दिया है कि वे फंड जुटाने की प्रक्रिया के लिए आवश्यक एजेंसियों, कंसल्टेंट्स और इंटरमीडियरीज की नियुक्ति कर सकें.

शेयर प्राइस ट्रेंड

मंगलवार, 4 नवंबर के कारोबारी सत्र में MIC Electronics का शेयर 2.89 फीसदी गिरकर 52.39 रुपये पर बंद हुआ था. उस दिन भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स भी 0.6 फीसदी से अधिक कमजोर रहे. हालांकि, पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 41 फीसदी की गिरावट आई है, लेकिन लंबे समय में यह स्टॉक एक मल्टीबैगर साबित हुआ है. पिछले कई सालों में MIC Electronics का शेयर 2.80 रुपये से बढ़कर 52.39 रुपये तक पहुंचा है. यानी करीब 1,836 फीसदी की बढ़त. कंपनी ने पिछले 5 सालों में 7,384 फीसदी का रिटर्न दिया है. एनएसई डेटा के अनुसार, इस स्टॉक ने अब तक 52-सप्ताह का उच्च स्तर 96.55 रुपये और निम्न स्तर 44.20 रुपये दर्ज किया है. वर्तमान में कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1,272 करोड़ रुपये है.

EGM के विवरण

MIC Electronics ने अपनी असाधारण आम बैठक (EGM) की तारीख, समय और स्थान भी तय कर दिए हैं. कंपनी ने बताया कि यह बैठक 1 दिसंबर 2025 (सोमवार) को सुबह 11:45 बजे (IST) आयोजित की जाएगी. इस बैठक में फंड जुटाने से जुड़े प्रस्तावों को शेयरधारकों की मंजूरी के लिए पेश किया जाएगा. बोर्ड ने वाई रवि प्रसाद रेड्डी, जो RPR & Associates के प्रोप्राइटर हैं, को EGM के लिए Scrutinizer नियुक्त किया है.

ये भी पढ़ें- कचोलिया के पोर्टफोलियो का बदला मिजाज! कई स्टॉक्स से हुए एग्जिट तो कुछ में घटाई हिस्सेदारी, 4 कंपनियों में फ्रेश एंट्री

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

स्मॉल-कैप निवेशकों के लिए बेहतर मौका! 100 रुपये से कम के इन शेयरों का P/E है इंडस्ट्री से कम; जानें लिस्ट में कौन

ब्रोकरेज फर्मों ने इन 3 शेयरों पर दी ‘Buy’ रेटिंग, बताया टारगेट प्राइस, जानें दिखा सकते हैं कितनी तेजी

इन 3 कंपनियों पर ब्रोकरेज ने जताया भरोसा! 19% तक की तेजी की उम्मीद, टारगेट प्राइस किया जारी; डिटेल में जानें

Multibagger साबित हुआ BSE SME IPO, 21 महीने में निवेशकों का पैसा कर दिया डबल, Q2 रिजल्ट भी धांसू

शेयरधारकों के लिए डबल धमाका! वेल्थ मैनेजमेंट कंपनी देगी ₹70 डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट का किया ऐलान

भारत के माइनिंग सेक्टर में बूम, पॉलिसी सुधार से इन 11 मेटल शेयरों में आया तूफान, 900% तक दिया रिटर्न