Paytm करेगी GroqCloud टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल, AI से बढ़ेगी स्पीड और सिक्योरिटी; जानें कैसे मिलेगा फायदा
फिनटेक दिग्गज Paytm One 97 Communications Ltd ने अमेरिकी टेक कंपनी Groq के साथ साझेदारी की है ताकि अपने प्लेटफॉर्म पर GroqCloud AI टेक्नोलॉजी को लागू किया जा सके. इस कदम का उद्देश्य ट्रांजेक्शन प्रोसेसिंग, फ्रॉड डिटेक्शन, रिस्क असेसमेंट और कस्टमर इंगेजमेंट को पहले से ज्यादा तेज, सटीक और सुरक्षित बनाना है.
Paytm GroqCloud Launch: फिनटेक कंपनी One 97 Communications Ltd, जो Paytm ब्रांड की मालिक है, ने अमेरिकी कंपनी Groq के साथ साझेदारी की घोषणा की है. इस साझेदारी के तहत पेटीएम अपने प्लेटफॉर्म पर GroqCloud का इस्तेमाल करेगी ताकि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित सिस्टम को और तेज, सटीक और किफायती बनाया जा सके. कंपनी ने बताया कि इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल ट्रांजेक्शन प्रोसेसिंग, रिस्क असेसमेंट, फ्रॉड डिटेक्शन, और कस्टमर इंगेजमेंट जैसे अहम क्षेत्रों में किया जाएगा. इससे पेटीएम के डिजिटल पेमेंट्स और फाइनेंशियल सर्विस प्लेटफॉर्म्स की कार्यक्षमता कई गुना बढ़ जाएगी.
क्या है Groq और इसकी तकनीक?
Groq एक अमेरिकी टेक कंपनी है, जिसकी स्थापना गूगल के पूर्व इंजीनियर जोनाथन रॉस ने की थी. यह कंपनी Language Processing Units (LPUs) नाम की सुपरफास्ट AI चिप्स बनाती है. इन चिप्स की मदद से AI मॉडल्स पारंपरिक GPU सिस्टम्स की तुलना में कई गुना तेज और किफायती तरीके से काम कर सकते हैं. Groq की यह GroqCloud टेक्नोलॉजी अब पेटीएम के प्लेटफॉर्म में शामिल की जाएगी, जिससे कंपनी रीयल-टाइम AI इनफेरेंस यानी तुरंत परिणाम देने वाले AI मॉडल्स चला सकेगी.
Paytm ने क्या कहा
पेटीएम के चीफ बिजनेस ऑफिसर नरेंद्र सिंह यादव ने इस साझेदारी पर कहा, “Groq के साथ हमारा सहयोग हमारी टेक्नोलॉजी को और मजबूत बनाएगा. इसके जरिए हम रीयल-टाइम AI को बड़े पैमाने पर लागू कर पाएंगे. यह कदम भारत के सबसे उन्नत AI-आधारित पेमेंट और फाइनेंशियल सर्विस प्लेटफॉर्म बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण पड़ाव है.”
क्यों अहम है यह साझेदारी
इस साझेदारी के बाद पेटीएम का AI इंजन अब और अधिक स्मार्ट और फास्ट हो जाएगा. ट्रांजेक्शन प्रोसेसिंग में गति और दक्षता बढ़ेगी. फ्रॉड डिटेक्शन में और सटीकता आएगी. कस्टमर सपोर्ट और इंगेजमेंट बेहतर होगा क्योंकि AI अब रीयल-टाइम में डेटा को समझकर तुरंत प्रतिक्रिया दे सकेगा. साथ ही, कंप्यूटिंग कॉस्ट भी कम होगी, जिससे सिस्टम ज्यादा स्केलेबल बन सकेगा.
Groq का बयान
Groq के एशिया-प्रशांत (APAC) क्षेत्र के जीएम, स्कॉट एल्बिन (Scott Albin) ने कहा, “Paytm जैसी इनोवेटिव कंपनी के साथ काम करना हमारे लिए गर्व की बात है. हमारा मिशन है कि हम दुनिया की सबसे बड़ी चुनौतियों को AI की मदद से हल करें. Paytm की सोच और विजन हमारे मिशन के साथ पूरी तरह मेल खाता है.”
ये भी पढ़ें- NIA प्रमुख बनकर ठगों ने महिला से ठगे 51 लाख रुपये, पहलगाम हमले का हवाला देकर बनाया शिकार
Latest Stories
Motorola G67 Power 5G लॉन्च, 7000mAh बैटरी और दमदार फीचर्स के साथ आया नया स्मार्टफोन; जानें कीमत
डिजिटल अरेस्ट के नाम पर ₹3000 करोड़ की ठगी, बुजुर्ग सबसे ज्यादा शिकार; सुप्रीम कोर्ट ने दिए सख्त कदम उठाने के निर्देश
NIA प्रमुख बनकर ठगों ने महिला से ठगे 51 लाख रुपये, पहलगाम हमले का हवाला देकर बनाया शिकार
