भारत और इजरायल के बीच फिर शुरू होगा डायरेक्ट फ्लाइट, इजरायल के पर्यटन मंत्रालय ने की घोषणा
भारत और इजरायल के बीच हवाई कनेक्टिविटी को फिर से नई उड़ान मिलने जा रही है. एयर इंडिया 1 जनवरी 2026 से नई दिल्ली और तेल अवीव के बीच डायरेक्ट फ्लाइट सर्विस दोबारा शुरू करेगी. यह उड़ान सेवा सप्ताह में पांच दिन ड्रीमलाइनर विमान से संचालित होगी, जो यात्रियों को बेहतर आराम और इन-फ्लाइट सुविधाएं देगी. इस पहल से दोनों देशों के बीच पर्यटन और व्यापारिक संबंधों को नई रफ्तार मिलने की उम्मीद है.
India-Israel direct flight: भारत और इजरायल के बीच हवाई कनेक्टिविटी को एक बड़ा बढ़ावा मिलने जा रहा है. इजरायल पर्यटन मंत्रालय ने बुधवार को घोषणा की कि एयर इंडिया की नई दिल्ली और तेल अवीव के बीच सीधी उड़ान सेवा 1 जनवरी 2026 से फिर से शुरू होगी. इस सर्विस के बहाल होने से दोनों देशों के बीच पर्यटन और आर्थिक आदान-प्रदान को नई गति मिलने की उम्मीद है.
ड्रीमलाइनर एयरक्राफ्ट का होगा इस्तेमाल
इजरायल पर्यटन मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, यह बहाल की जाने वाली उड़ान सेवा सप्ताह में पांच दिन (रविवार से गुरुवार तक) संचालित होगी. इन उड़ानों के लिए एयर इंडिया अपने बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमानों का इस्तेमाल करेगी. ड्रीमलाइनर विमान यात्रियों को अधिक आराम और बेहतर इन-फ्लाइट सुविधाएं प्रदान करते हैं, जिससे लंबी यात्रा भी सुखद बन जाती है.
यात्रा का समय यात्रियों के लिए सुविधाजनक
उड़ानों के समय को यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर तय किया गया है. तेल अवीव से नई दिल्ली जाने वाली उड़ान सुबह 11:40 बजे रवाना होगी और शाम 8:50 बजे दिल्ली पहुंचेगी. वहीं, दिल्ली से तेल अवीव के लिए उड़ान सुबह 7:00 बजे निकलेगी और स्थानीय समयानुसार सुबह 9:55 बजे तेल अवीव पहुंचेगी. इस तरह का समय यात्रियों को आगे की कनेक्टिंग फ्लाइट्स के लिए पर्याप्त समय देगा, जिससे उनकी यात्रा और सहज हो जाएगी.
इजरायली एयरलाइन आर्किया ने भी जताई भारत में दिलचस्पी
एयर इंडिया की उड़ानों के बहाल होने के अलावा एक और सकारात्मक खबर यह है कि इजरायल की प्रमुख एयरलाइन आर्किया ने भी भारत के लिए अपनी सीधी उड़ान सेवा फिर से शुरू करने में दिलचस्पी जताई है. इसी क्रम में आर्किया एयरलाइंस के प्रतिनिधियों की हाल ही में भारतीय राजदूत के साथ एक उच्च-स्तरीय बैठक भी हुई.
इस बैठक में दोनों देशों के बीच हवाई कनेक्टिविटी को और मजबूत करने तथा इसकी अपार संभावनाओं पर चर्चा हुई. अगर आर्किया की उड़ानें भी शुरू होती हैं, तो यह दोनों देशों के बीच यातायात के विकल्पों में और इजाफा करेगी.
पर्यटन को मिलेगी गति
इजरायल पर्यटन मंत्रालय में भारत के लिए पर्यटन मामलों की काउंसल, गैलिट हॉफमैन ने इस घोषणा को ‘गेम-चेंजर’ और ‘बहुत बड़ी जीत’ करार दिया. हॉफमैन ने कहा, “एयर इंडिया की सीधी उड़ानों की वापसी वास्तव में एक गेम-चेंजर है और हमारे लिए एक बहुत बड़ी जीत है.
भारत से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यह सीधा लिंक हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है, जो भारतीय यात्रियों के लिए इजरायल की समृद्ध संस्कृति और इतिहास का अनुभव करना पहले से कहीं अधिक आसान बना देगा.” उन्होंने आगे कहा, “हम भारतीय पर्यटकों का खुले दिल से स्वागत करने और यह दिखाने के लिए तैयार हैं कि इजरायल घूमने लायक जगह क्यों है.”
यह भी पढ़ें: स्मॉल-कैप निवेशकों के लिए बेहतर मौका! 100 रुपये से कम के इन शेयरों का P/E है इंडस्ट्री से कम; जानें लिस्ट में कौन
Latest Stories
सीमा, स्वीटी कौन? राहुल गांधी का दावा, ब्राजील की मॉडल ने हरियाणा में 22 बार डाला वोट, कहा- हर 8 में से 1 वोटर फर्जी
दोस्त से उधार लेकर खरीदा लॉटरी टिकट, लगा 11 करोड़ का जैकपॉट; सब्जी बेचने वाले की चमक गई किस्मत
मेहुल चोकसी की भारत वापसी पर फिलहाल रोक, बेल्जियम सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अपील से अटका PNB घोटाला मामला
