सीमा, स्वीटी कौन? राहुल गांधी का दावा, ब्राजील की मॉडल ने हरियाणा में 22 बार डाला वोट, कहा- हर 8 में से 1 वोटर फर्जी
दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में गांधी ने कहा, 'हरियाणा में 2 करोड़ मतदाता हैं और उनमें से 25 लाख फर्जी हैं. उन्होंने आगे कहा कि उनकी टीम ने 5.21 लाख फर्जी मतदाता एंट्रीज का पता लगाया है. उन्होंने आगे कहा, 'हरियाणा में हर आठ में से एक मतदाता फर्जी है.'
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को भाजपा और चुनाव आयोग पर अपना ‘वोट चोरी’ का हमला और तेज कर दिया. उन्होंने 2024 के हरियाणा विधानसभा चुनावों में बड़े पैमाने पर वोटर फ्रॉड का आरोप लगाया. ‘100 फीसदी सबूत’ के साथ, गांधी ने दावा किया कि 25 लाख फर्जी वोट, यानी राज्य के लगभग 12 फीसदी मतदाता वोट डाले गए. उन्होंने इसे कांग्रेस की जीत को हार में बदलने के लिए ‘व्यवस्थित हेरफेर’ बताया.
‘हर 8 में से 1 वोटर फर्जी’
दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में गांधी ने कहा, ‘हरियाणा में 2 करोड़ मतदाता हैं और उनमें से 25 लाख फर्जी हैं. उन्होंने आगे कहा कि उनकी टीम ने 5.21 लाख फर्जी मतदाता एंट्रीज का पता लगाया है. उन्होंने आगे कहा, ‘हरियाणा में हर आठ में से एक मतदाता फर्जी है.’
ब्राजीलियाई मॉडल ने डाला वोट
कांग्रेस नेता ने मतदाता सूचियों में कथित गड़बड़ियों को दर्शाने वाली स्लाइडें दिखाईं, जिनमें एक चौंकाने वाला उदाहरण भी शामिल है. एक ब्राजीलियाई मॉडल की तस्वीर मतदाता सूचियों में सीमा, स्वीटी और सरस्वती जैसे अलग-अलग नामों से कई बार दिखाई दी, तथा कथित तौर पर उसने 22 बार मतदान किया.
राहुल गांधी ने भाजपा पर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को विफल करने के लिए एक ‘सुनियोजित अभियान’ चलाने का आरोप लगाया. गांधी ने कहा, ‘सभी एग्जिट पोल हरियाणा में कांग्रेस की जीत की ओर इशारा कर रहे थे. हरियाणा के इतिहास में पहली बार, डाक मतपत्रों का वास्तविक मतों से मिलान नहीं हुआ. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था. कांग्रेस की भारी जीत को हार में बदलने की एक योजना बनाई गई थी.’
चुनाव आयोग ने आरोप का किया खंडन
भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने हरियाणा में राहुल गांधी द्वारा लगाए गए वोट चोरी के नए आरोपों का खंडन किया। सूत्रों के अनुसार, चुनाव आयोग ने पूछा कि क्या कांग्रेस नेता मतदाता सूची के SIR का समर्थन करते हैं, जिसके तहत नागरिकता की पुष्टि करते समय डुप्लिकेट, मृत और स्थानांतरित मतदाताओं को हटाया जाता है, या वे इसका विरोध करते हैं.
Latest Stories
Delhi Red Fort Blast: NIA की बड़ी कार्रवाई, सुसाइड बॉम्बर का करीबी कश्मीरी साथी हुआ गिरफ्तार
Bank holidays next week: 17-23 नवंबर तक कितने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें डिटेल्स
IPL 2026 में दिखेंगे कई बड़े बदलाव, संजू सैमसन CSK में तो जडेजा इस टीम में होंगे शामिल; देखें लिस्ट
