स्मॉल-कैप निवेशकों के लिए बेहतर मौका! 100 रुपये से कम के इन शेयरों का P/E है इंडस्ट्री से कम; जानें लिस्ट में कौन

ऐसे शेयर जिनका P/E रेशियो इंडस्ट्री के औसत से कम है, अंडरवैल्यूड माने जाते हैं. कई कंपनियां ऐसी हैं जिनका P/E रेशियो इंडस्ट्री के P/E रेशियो से कम है. 100 रुपये से कम कीमत वाले शेयरों के फंडामेंटल मजबूत हैं. ऐसे में स्मॉल-कैप निवेशकों के लिए यह एक बेहतरीन मौका हो सकता है. इस लिस्ट में NMDC, Suzlon Energy और International Conveyors जैसी कंपनियां शामिल हैं, जो निवेशकों को संभावित ग्रोथ का अवसर दे सकती हैं.

3 अंडरवैल्यूड शेयरों में मौका! Image Credit: money9live.com

Undervalued Stocks: शेयर बाजार में निवेश के लिए कम कीमत और मजबूत फंडामेंटल वाले शेयरों की तलाश हमेशा रहती है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे उन स्टॉक्स के बारे में, जिनका शेयर प्राइस 100 रुपये से कम है और जिनका P/E (प्राइस-टू-अर्निंग) रेशियो उनकी संबंधित इंडस्ट्री के औसत से काफी नीचे है. यह संकेत दे सकता है कि ये शेयर अंडरवैल्यूड यानी बाजार वैल्यू से कम कीमत पर उपलब्ध हैं. तो चलिए जानते हैं उन कंपनियों के बारे में जिनका P/E रेशियो इंडस्ट्री के P/E रेशियो से कम है.

P/E रेशियो क्या है

P/E रेशियो किसी कंपनी के शेयर की कीमत और उसके प्रति शेयर आय (EPS) के बीच का अनुपात होता है. यह निवेशकों के लिए एक प्रमुख मीट्रिक है, जो यह आकलन करने में मदद करता है कि कोई शेयर ओवरवैल्यूड है या अंडरवैल्यूड. सामान्य तौर पर, जब किसी कंपनी का P/E रेशियो उसकी इंडस्ट्री के औसत P/E से काफी ऊपर होता है, तो यह माना जाता है कि शेयर ओवरवैल्यूड है और निवेशक उसकी कमाई के मुकाबले अधिक कीमत चुका रहे हैं.

इसके उलट, अगर किसी कंपनी का P/E रेशियो इंडस्ट्री के औसत से काफी नीचे है, तो यह संभावित खरीदारी के अवसर का संकेत हो सकता है.

इंटरनेशनल कन्वेयर्स लिमिटेड (International Conveyors Ltd)

एनएमडीसी लिमिटेड (NMDC Ltd)

सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड (Suzlon Energy Ltd)

यह भी पढ़ें: ब्रोकरेज फर्मों ने इन 3 शेयरों पर दी ‘Buy’ रेटिंग, बताया टारगेट प्राइस, जानें दिखा सकते हैं कितनी तेजी

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.