जोरदार रिटर्न देगा सबसे बड़े सरकारी बैंक का शेयर, इतने रुपये तक जाएगा स्टॉक; ब्रोकरेज ने कही ये बात
SBI Share Price Target: ब्रोकरेज फर्म पीएल कैपिटल (PL Capital) ने कहा कि SBI ने दूसरी तिमाही में मजबूत आंकड़े दर्ज किए हैं. फर्म ने कई पॉजिटिव फैक्टर बताए हैं, जिससे आने वाले समय में शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है.
SBI Share Price Target: भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही में अपने स्टैंडअलोन प्रॉफिट में 10 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी दर्ज की है. पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 18,331 करोड़ रुपये रहा था, जो अब बढ़कर 20,160 करोड़ रुपये हो गया. ब्रोकरेज फर्म पीएल कैपिटल (PL Capital) ने कहा कि SBI ने दूसरी तिमाही में मजबूत आंकड़े दर्ज किए हैं. फर्म ने कई पॉजिटिव फैक्टर बताए हैं, जिससे आने वाले समय में शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है.
मजबूत तिमाही
पीएल कैपिटल ने अपने ताजा नोट में लिखा, ‘SBI ने एक मजबूत तिमाही दर्ज की है, क्योंकि कोर प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) ने नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) और नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) के बाद पीएलई को 14 फीसदी पीछे छोड़ दिया और कोर फीस ने पॉजिटिव रूप से आश्चर्यचकित किया. NIM में गिरावट के अनुमान के बावजूद, रिपोर्ट की गई NIM तिमाही-दर-तिमाही 7 बेसिस प्वाइंट की वृद्धि के साथ 3.09 फीसदी हो गई, जो आंशिक रूप से डेली एवरेज CASA में ग्रोथ के कारण डिपॉजिट कॉस्ट में गिरावट के कारण हुई. इंटरचेंज शुल्क में वृद्धि के कारण कोर शुल्क अधिक थे, जिसका एक हिस्सा स्थायी हो सकता है. लोन ग्रोथ तिमाही-दर-तिमाही 3.9% पर थोड़ी बेहतर रही.
एसेट्स क्वालिटी
ब्रोकरेज ने कहा, ‘हालांकि हमने वित्त वर्ष 26 के लिए 13 फीसदी वर्ष-दर-वर्ष ग्रोथ को ध्यान में रखा है. हाई ग्रोथ के लिए पर्याप्त लिक्विडिटी है, क्योंकि LCR 143 फीसदी के साथ बेहतर है. एसेट्स क्वालिटी भी ठीक बनी हुई है, क्योंकि नेट स्लिपेज 9 बेसिस प्वाइंट से 26 बेसिस प्वाइंट पर कम रही’
कितने रुपये पर जाएगा शेयर?
ब्रोकरेज ने कहा, ‘प्रॉफिटेबिलिटी और आरओआरडब्ल्यूए केंद्रित लोन ग्रोथ के कारण इनकम की क्वालिटी सर्वश्रेष्ठ में से एक बनी हुई है. हाई NII और शुल्क के कारण हम वित्त वर्ष 26/27E के कोर प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) में औसतन ग्रोथ करते हैं. 6 फीसदी हम मल्टीपल को 1.3x पर रखते हैं, लेकिन SOTP-बेस्ड टारगेट प्राइस को 960 रुपये से बढ़ाकर 1,100 रुपये करते हैं. ब्रोकरेज ने कहा कि ‘बाय’ ऑप्शन को बरकरार रखें.’
बैलेंस शीट
- वित्त वर्ष 26 के लिए सिस्टम के लिए लोन ग्रोथ 11-12% अनुमानित है.
- बैंक की स्वीकृत पाइपलाइन 7 ट्रिलियन रुपये की थी, जिसमें से आधे पहले ही स्वीकृत हो चुके हैं और आधे पर चर्चा चल रही है.
- वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही में एक्सप्रेस लोन में कमी आई, क्योंकि असुरक्षित पर्सनल लोन का स्थान गोल्ड लोन में बदल गया. सोने की कीमतों में नरमी के साथ, बैंक को एक्सप्रेस लोन में तेजी आने की उम्मीद है.
- बैंक का लक्ष्य इंटरनेशनल बुक शेयर हिस्सेदारी 15 फीसदी पर बनाए रखना है.
- बेंचमार्क के अनुसार लोन: EBLR 31%, MCLR 29%, फिक्स्ड 22% और टी-बिल 15%
- एलसीआर 143.8 रहा.
मंगलवार को एसबीआई के शेयर 954.60 रुपये पर बंद हुए.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.