क्यों गिर रहे Mazagon Dock Shipbuilders के शेयर? जानें वजह

भारतीय शेयर बाजार में 4 नवंबर 2025 को बड़ी गिरावट आई जिसका असर डिफेंस सेक्टर की कंपनियों पर भी दिखा. मजगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (Mazagon Dock Shipbuilders Ltd) के शेयर दिन के कारोबार के दौरान 3% नीचे तक गिर गए. आइये जानते हैं कि इस गिरावट के पीछे क्या कारण हैं.

मजगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड Image Credit: canva & money9live

भारतीय शेयर बाजार में 4 नवंबर 2025 को गिरावट का माहौल देखने को मिला जिसका असर डिफेंस सेक्टर की कंपनियों पर भी पड़ा. इसी बीच, मजगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (Mazagon Dock Shipbuilders Ltd) के शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गई. मजबूत तिमाही नतीजों के बावजूद कंपनी के शेयर दिन के कारोबार में करीब 3 फीसदी तक नीचे फिसल गए. दिन के आखिर में यह शेयर 2.17% की गिरावट के साथ 2683 रुपये के भाव पर बंद हुए. आइये जानते हैं कि इस गिरावट के पीछे क्या कारण हैं.

Profit Booking बुकिंग है एक वजह

इस गिरावट के पीछे का मुख्य कारण प्रॉफिट बुकिंग (Profit Booking) को बताया जा रहा है. पिछले कुछ महीनों में कंपनी के शेयरों में लगातार तेजी देखने को मिली थी. निवेशकों ने अब अपने मुनाफे को सुरक्षित करने के लिए बिकवाली की जिससे शेयर की कीमतों में अस्थायी गिरावट आई है. बाजार में यह एक सामान्य प्रवृत्ति है कि किसी स्टॉक में तेज उछाल के बाद निवेशक लाभ उठाने के लिए उसे बेच देते हैं.

Q2 का रिजल्ट

मजगांव डॉक ने FY2025-26 की दूसरी तिमाही में मजबूत नतीजे पेश किए हैं. कंपनी का कुल रेवेन्यू सितंबर 2025 तिमाही में बढ़कर 29,29.2 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 2756 करोड़ रुपये था. वहीं, कंपनी का नेट प्रॉफिट 28.4% बढ़कर 749 करोड़ से अधिक पहुंच गया जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 5,52 करोड़ रुपये था.

कंपनी की योजना

कंपनी के पास इस समय 27,415 करोड़ रुपये का मजबूत ऑर्डर बुक है, जो आने वाले वर्षों में इसकी आय वृद्धि का आधार बनेगा. कंपनी FY26 में लगभग 12,500 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल करने का लक्ष्य रखती है और अगले साल 5% वृद्धि का अनुमान जता रही है. इसके अलावा, मजगांव डॉक कई बड़े डिफेंस प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रही है जिनमें P75I सबमरीन प्रोजेक्ट, तीन नए स्कॉर्पीन सबमरीन और लैंडिंग प्लेटफॉर्म डॉक (LPD) प्रोजेक्ट शामिल हैं. कंपनी ने स्वान शिपयार्ड के साथ एक विशेष समझौता (MoU) भी किया है. भविष्य की योजनाओं में कंपनी तमिलनाडु के तूतीकोरिन में 50,00 करोड़ की लागत से एक नए ग्रीनफील्ड शिपयार्ड की स्थापना भी करने जा रही है. कंपनी मैनेजमेंट को उम्मीद है कि 2027 तक इसका ऑर्डर बुक 10,00,00 करोड़ रुपये से अधिक पहुंच जाएगा. मजगांव डॉक लगभग 15% के स्थिर मार्जिन के साथ संचालन क्षमता में सुधार पर ध्यान दे रही है.

शेयरों का हाल

पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में लगभग 7% की गिरावट आई है, जबकि छह महीने में यह 13.3% तक नीचे गया है. हालांकि, बीते एक वर्ष में स्टॉक ने 33% का रिटर्न दिया है.

सोर्स: Groww

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.