RSI लेवल 30 से नीचे ट्रेड कर रहे ये शेयर, लंबी रेस की तैयारी! रडार में रखें स्टॉक्स

Jindal Saw और Gillette India के शेयर RSI लेवल 30 से नीचे ट्रेड कर रहे हैं. RSI एक प्रमुख टेक्निकल इंडिकेटर है, जब RSI 70 से ऊपर चला जाता है तो शेयर ओवरबॉट जोन में माना जाता है और जब RSI 30 से नीचे होता है तो वह ओवरसोल्ड जोन में होता है. यानी RSI 30 होने के बाद शेयरों में रिवकरी की संभावना बन जाती है.

शेयर मार्केट Image Credit: canva

कुछ चुनिंदा कंपनियों के शेयर फिलहाल आरएसआई (Relative Strength Index) लेवल 30 से नीचे कारोबार कर रहे हैं. टेक्निकल एनालिसिस में RSI एक अहम इंडिकेटर माना जाता है, जो किसी शेयर या एसेट की गति और दिशा को मापता है. यह संकेत देता है कि कोई शेयर ‘ओवरबॉट’ या ‘ओवरसोल्ड’ जोन में है. आम तौर पर, 70 से ऊपर का आरएसआई बताता है कि शेयर ‘ओवरबॉट’ जोन में है यानी वह अधिक खरीदा जा चुका है, जबकि 30 से नीचे का लेवल यह बताता है कि शेयर की कीमतें अत्यधिक गिर चुकी हैं यानी वह ओवरसोल्ड जोन में आ गया है. विशेषज्ञों का मानना है कि आरएसआई लेवल 30 से नीचे जाने के बाद बाजार में इन शेयरों में रिकवरी की संभावना भी बढ़ जाती है. हम आपको ऐसे 2 शेयरों के बारे में बता रहे हैं जो RSI लेवल 30 से नीचे ट्रेड कर रहे हैं. निवेशक इन शेयरों को रडार में रख सकते हैं.

ये हैं वो शेयर

Jindal Saw Ltd

जिंदल सॉ लिमिटेड (Jindal Saw Ltd) लार्ज डायमीटर वाले स्टील पाइपों की प्रमुख निर्माता कंपनी है जिनका इस्तेमाल तेल, गैस और पानी के ट्रांसपोर्टेशन में किया जाता है. मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर और वैश्विक परिचालन के दम पर कंपनी भारत के औद्योगिक और ऊर्जा क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है. जिंदल सॉ गुणवत्तापूर्ण इंजीनियरिंग और टिकाऊ मैन्युफैक्चरिंग प्रक्रियाओं पर लगातार ध्यान केंद्रित करती है. मंगलवार को कंपनी का मार्केट कैप 10,929 करोड़ रहा और इसके शेयर 171 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए. यह शेयर RSI लेवल 30 से नीचे है. वर्तमान में इसका आरएसआई स्तर 24.07 दर्ज किया गया जो दर्शाता है कि शेयर वर्तमान में ‘ओवरसोल्ड जोन’ में है और निकट भविष्य में इसमें उछाल की संभावना बन सकती है.

सोर्स-TradingView

Gillette India Ltd

जिलेट इंडिया लिमिटेड (Gillette India Ltd), प्रॉक्टर एंड गैंबल ग्रुप का हिस्सा है जो भारत की अग्रणी पर्सनल केयर कंपनी है. यह Gillette और Oral-B जैसे प्रतिष्ठित ब्रांडों के लिए जानी जाती है. कंपनी ने इनोवेशन, मजबूत ब्रांड वैल्यू और उत्पाद गुणवत्ता पर निरंतर ध्यान देते हुए देश के ग्रूमिंग और शेविंग सेगमेंट में अपनी अग्रणी स्थिति कायम रखी है. मंगलवार को कंपनी का मार्केट कैप 28,467 करोड़ रुपये रहा जबकि इसका शेयर 8,735 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. यह भी RSI लेवल 30 से नीचे ट्रेड कर रहा है और वर्तमान में इसका RSI 24.32 है. यानी यह शेयर भी रिवर्सल के लिए रेडी है.

सोर्स-TradingView

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.