Stocks to Watch Today: Lenskart, NCC, NTPC समेत इन शेयरों में दिखेगा एक्शन, रखें नजर!

शेयर बाजार में आज कई अहम कंपनियां खबरों में रहेंगी. कहीं बड़े ऑर्डर मिले हैं तो कहीं तिमाही अपडेट, निवेश, डील, मैनेजमेंट में बदलाव और नियामकीय फैसलों ने निवेशकों का ध्यान खींचा है. आइये जानते हैं आज किन स्टॉक्स पर नजर रहेगी.

आज इन शेयरों में दिख सकता है हलचल. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

बीते दिन बाजार में गिरावट देखने को मिली थी. सेंसेक्स 14 अंक गिरकर 85,707 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 13 पॉइंट की गिरावट के साथ 26,203 पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान ऑयल एंड गैस, रियल्टी, प्राइवेट बैंकिंग और IT में गिरावट रही. मीडिया, मेटल, फार्मा और हेल्थकेयर गिरकर बंद हुए थे. बाजार बंद होने के बाद शानदार GDP के आंकड़े आए थे. ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि बाजार में आज रैली देखने को मिल सकती है. इसके साथ ही आज कई ऐसे शेयर हैं जो खबरों के दम पर फोकस में रह सकते हैं.

NCC

कंपनी को नवम्बर में कुल चार ऑर्डर मिले हैं. सबसे बड़ा ऑर्डर 2,062.71 करोड़ रुपये का है. इसके अलावा 530.72 करोड़ रुपये के तीन और ऑर्डर मिले जिनमें 321.18 करोड़ रुपये बिल्डिंग डिविजन, 129.77 करोड़ रुपये वॉटर डिविजन और 79.77 करोड़ रुपये ट्रांसपोर्टेशन डिविजन के हैं.

Brigade Enterprises

ब्रिगेड ग्रुप ने हैदराबाद के बेगमपेट में एक प्रीमियम रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट लिए जमीन मालिक के साथ जॉइंट डेवलपमेंट एग्रीमेंट किया है. इस प्रोजेक्ट में करीब 0.5 मिलियन स्क्वेयर फीट डेवलेपमेंट और 800 करोड़ रुपये से ज्यादा का रेवेन्यू पोटेंशियल होगा.

Maharashtra Seamless

कंपनी को ONGC से 217 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर सीमलेस पाइप की सप्लाई के लिये है.

Arvind SmartSpaces

अरविंद स्मार्टस्पेसेज ने अहमदाबाद में एक नया हाईराइज रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट हासिल किया है. इसका कुल सेलेबल एरिया 3.6 लाख स्क्वेयर फीट और टॉपलाइन पोटेंशियल करीब 400 करोड़ रुपये है.

Waaree Energies

कंपनी को 140 MW सोलर मॉड्यूल सप्लाई करने का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर एक बड़े रिन्यूएबल प्रोजेक्ट डेवलपर से आया है.

ICICI Bank

बैंक ने 3,945 नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर्स (NCD) अलॉट किये हैं जिनका फेस वैल्यू 1 करोड़ रुपये प्रति NCD है. कुल राशि 3,945 करोड़ रुपये है. इन बॉन्ड्स को CARE AAA; Stable और ICRA AAA (Stable) रेटिंग मिली है.

HG Infra Engineering

कंपनी की सब्सिडियरी HG Choraniya Bess ने गुजरात उर्जा विकास निगम (GUVNL) के साथ 300 MW / 600 MWh बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम की सप्लाई के लिये एग्रीमेंट किया है.

Apeejay Surrendra Park Hotels

कंपनी मथुरा में 42 कमरों वाले होटल प्रोजेक्ट को लीज पर लेगी और ऑपरेट करेगी. होटल अभी निर्माणाधीन है और इसे 12 साल की लीज पर मैनेज किया जायेगा.

HDFC Bank

RBI ने बैंक पर 91 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. साथ ही बोर्ड ने विभाष नाइक को 1 फरवरी 2026 से चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर नियुक्त करने की मंजूरी दी है.

NTPC

NCLT दिल्ली ने महाराष्ट्र स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी (MAHAGENCO) और NTPC के कंसोर्टियम द्वारा सिन्नर थर्मल पॉवर (STPL) के लिये दिये गये रेजोल्यूशन प्लान को मंजूरी दे दी है. STPL के पास सिन्नर, महाराष्ट्र में 5×270 MW (1,350 MW) की कोयला आधारित थर्मल पॉवर प्लांट क्षमता है.

Neuland Laboratories

बोर्ड ने हैदराबाद के तुरकापल्ली स्थित लीज परिसर में नये R&D सेंटर के लिए 189 करोड़ रुपये के कैपेक्स को मंजूरी दी है.

Tata Technologies

कंपनी की CFO सविता बालाचंद्रन 30 दिसम्बर को पद से हटेंगी. उनकी जगह उत्तम गुजराती 31 दिसम्बर 2025 से नए CFO होंगे.

Authum Investment & Infrastructure

कंपनी 4:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करेगी. यानी हर 1 शेयर पर निवेशकों को 4 नये फुली पेड अप बोनस शेयर मिलेंगे.

GAIL India

PNGRB ने GAIL के इंटीग्रेटेड नैचुरल गैस पाइपलाइन नेटवर्क के लिये नया टैरिफ ऑर्डर जारी किया है जो 1 जनवरी 2026 से लागू होगा. नया टैरिफ 65.69 रुपये/MMBTU है, जो पहले 58.61 रुपये/MMBTU था. करीब 12 फीसदी की बढ़ोतरी से कंपनी पर लगभग 1,200 करोड़ रुपये का पॉजिटिव असर रहेगा.

Tejas Networks

कंपनी को टेलीकॉम और नेटवर्किंग उत्पादों के लिये PLI स्कीम के तहत संचार मंत्रालय से 84.95 करोड़ रुपये मिले हैं. यह Q4FY25 के लिये पात्र इंसेंटिव का 85 फीसदी हिस्सा है.

Groww (Billionbrains Garage Ventures)

कंपनी ने अपनी सब्सिडियरी Finwizard Technology (FTPL) में राइट्स इश्यू के जरिये 104.47 करोड़ रुपये का निवेश किया है.

PNB Gilts

कंपनी के CFO और CISO चंद्र प्रकाश ने 28 नवम्बर से इस्तीफा दे दिया है.

JK Tyre & Industries

कंपनी ने 24 दिसम्बर रिकॉर्ड डेट तय की है ताकि Cavendish Industries के शेयरधारकों को शेयर अलॉट किये जा सकें. साथ ही 22 दिसम्बर को केवेंडिश इंडस्ट्रीज के JK Tyre में विलय की प्रभावी तारीख तय की गयी है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

Market Outlook 1 Dec: एक्सपर्ट्स ने कहा- अभी बुलिश है ट्रेंड, जाने निफ्टी में कहां है तगड़ा सपोर्ट, 26,600 अगला टारगेट

मल्टीबैगर स्टॉक का कमाल! 5 साल में 17600% रिटर्न, अब हर शेयर पर कंपनी देगी 4 नए शेयर; जानें रिकॉर्ड डेट पर अपडेट

1 महीने में 60% गिरा Allcargo का शेयर, सब्सिडियरी पर लगे करोड़ों के फ्रॉड केस ने बिगाड़ी चाल; जानें पूरा मामला

ऑटोमोबाइल, डिफेंस समेत इन 4 सेक्टर्स के स्टॉक्स में जबरदस्त उछाल, 5 साल में दिए 1430% तक रिटर्न

न्यू एज कंपनियों की वैल्यूएशन क्यों छू रही है ऊंचाइयां? इंडस्ट्री से ज्यादा है P/E रेशियो; मार्केट इस वजह से कर रहा भरोसा

5 वर्षों में दिया 17000% से ज्यादा रिटर्न, सोमवार को फोकस में रहेगी कंपनी; ₹40 से कम है शेयर प्राइस