गोली की रफ्तार भाग रहा यह सोलर स्टॉक, भाव 100 से कम, PM-KUSUM योजना का मिल रहा सपोर्ट
इस शेयर में लगातार रैली देखने को मिला है. शेयर अपने 52 हफ्ते के लो से 163.68 फीसदी ऊपर ट्रेड कर रहा है. तिमाही में 29.98 फीसदी और साल भर में 83.85 फीसदी रिटर्न दिया है. अब कंपनी को Jodhpur Vidyut Vitran Nigam Ltd (JDVVNL) से Letter of Award मिला है. यह प्रोजेक्ट PM-KUSUM Component A Scheme के तहत दिया गया है.
Silgo Retail Share Price: सोलर सेक्टर की पेनी स्टॉक कंपनी Silgo Retail Ltd मंगलवार को जोरदार तेजी के साथ ट्रेड हुई और अपर सर्किट पर पहुंच गई. शेयर 5 फीसदी उछलकर 69.11 रुपये पर बंद हुआ. इस उछाल की सबसे बड़ी वजह है कंपनी को मिला 172 करोड़ रुपये का नया सोलर प्रोजेक्ट, जिससे निवेशकों का भरोसा बढ़ गया. पिछले तिमाही में 29.98 फीसदी और साल भर में 83.85 फीसदी रिटर्न दिया है. शेयर लगातार चढ़ता ही जा रहा है.
नया ऑर्डर
- कंपनी को Jodhpur Vidyut Vitran Nigam Ltd (JDVVNL) से Letter of Award मिला है. यह प्रोजेक्ट PM-KUSUM Component A Scheme के तहत दिया गया है.
- कंपनी को 25 साइट्स पर कुल 48.5 MW की ग्रिड-कनेक्टेड सोलर पावर प्लांट्स लगाने की जिम्मेदारी दी गई है. इसमें डिजाइन, सर्वे, सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग, कमीशनिंग और 25 साल तक ऑपरेशन और मेंटेनेंस शामिल हैं. इसके साथ ही 11 KV लाइन बिछाने और रिमोट मॉनिटरिंग सिस्टम लगाने का काम भी कंपनी करेगी.
- प्रोजेक्ट की वैल्यू लगभग 172 करोड़ रुपये (GST समेत) है और यह FY26-27 तक पूरा होना तय है. अनुमान है कि हर साल करीब 7.92 करोड़ यूनिट बिजली उत्पादन होगा, जिससे कंपनी को करीब 20.79 करोड़ रुपये की सालाना आमदनी होगी.
कंपनी प्रोफाइल
Silgo Retail Ltd, जिसकी शुरुआत 2016 में हुई थी, अब तक सिल्वर ज्वेलरी बिजनेस के लिए जानी जाती रही है. जयपुर स्थित मैन्युफैक्चरिंग यूनिट से कंपनी अंगूठी, नेकलेस और कंगन जैसे प्रोडक्ट बनाती और बेचती है. लेकिन अब कंपनी ने रणनीतिक कदम उठाते हुए रिन्यूएबल एनर्जी बिजनेस में प्रवेश किया है. यह कदम कंपनी को डाइवर्सिफिकेशन का फायदा देगा क्योंकि अब यह सोलर, विंड और हाइब्रिड एनर्जी प्रोजेक्ट्स के साथ-साथ EPC सर्विसेज, टर्नकी प्रोजेक्ट्स और कार्बन क्रेडिट ट्रेडिंग तक में शामिल होगी.
स्टॉक परफॉर्मेंस
इसे भी पढ़ें- मौका! इस सोलर कंपनी को मिला ₹36375265 का ऑर्डर, 26% डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे शेयर
- स्टॉक मार्केट में Silgo Retail की मजबूत रैली देखने को मिल रही है.
- आज शेयर 5 फीसदी चढ़कर 69.11 रुपये पर पहुंचा.
- पिछले हफ्ते में 6.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की है.
- तिमाही में 29.98 फीसदी और साल भर में 83.85 फीसदी रिटर्न दिया है.
- कंपनी का मार्केट कैप 127.83 करोड़ रुपये है.
- Q1 FY25-26 में कंपनी ने 10.97 करोड़ रुपये की आय और 1.11 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दिखाया.
- फिलहाल स्टॉक का P/E 27.45 और P/B 2.36 है.
- शेयर अपने 52 हफ्ते के लो से 163.68 फीसदी ऊपर ट्रेड कर रहा है.
इसे भी पढ़ें- 99 से गिरकर ₹30 पर पहुंचा शेयर, अब आने लगी दमदार रिकवरी, प्रमोटर ने खरीदे 2 करोड़ से ज्यादा शेयर
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.