Suzlon के शेयरों ने तूफानी तेजी से बढ़ाया निवेशकों का पैसा, 3 साल में दिया 945 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न
सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से गिरावट देखने को मिल रही है. 17 अक्टूबर, 2024 को सुजलॉन के शेयर 1.68% लुढ़कर 73.72 रुपये पर पहुंच गए, लेकिन इसने एक, तीन और पांच साल में जबरदस्त रिटर्न दिया है.
देश की प्रमुख रिन्युएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनी सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के शेयरों में बीते कुछ दिनों से गिरावट देखने को मिल रही है. 17 अक्टूबर, 2024 को सुजलॉन के शेयर 1.68% लुढ़कर 73.72 रुपये पर पहुंच गए. इससे पहले भी सुजलॉन के स्टॉक में गिरावट देखने को मिली थी. मगर एनर्जी सेक्टर के इस शेयर का पिछला रिकॉर्ड देखें तो इसने तूफानी तेजी से निवेशकों का पैसा बढ़ाया है. इसने एक साल में जहां 149.97% की वृद्धि दर्ज की तो वहीं तीन साल में इसने 945.96% तक का रिटर्न दिया है. इसके पांच साल के रिटर्न की बात करें तो इसमें 2849.6% की बढ़त देखने को मिली. तो क्या सुजलॉन के स्टॉक में आगे भी ये दम बरकरार रहेगा या नहीं यह कंपनी से जुड़ी इन खास बातों पर निर्भर करता है.
सपोर्ट और रेसिस्टेंस लेवल
विश्लेषकों का सुझाव है कि सुजलॉन के शेयरों के लिए 66 रुपये का एक मजबूत सपोर्ट है. यह स्तर शेयर की कीमत में किसी भी संभावित सुधार के लिए महत्वपूर्ण है. वहीं 50-दिवसीय एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (DEMA) में मजबूत रेसिस्टेंस लेवल है, जिसे तोड़ना आसान नहीं होगा. इसके अलावा कंपनी का फंडामेंटल मजबूत होने की वजह से शेयर के दाम ज्यादा नीचे आने की संभावना कम है.
नये ऑर्डर से कंपनी की स्थिति मजबूत
सुजलॉन ने हाल ही में रेनोम में 51% हिस्सेदारी हासिल की, जिससे रिन्यूअल एनर्जी में इसकी परिचालन क्षमताओं में वृद्धि होने की उम्मीद है. इसके अलावा कंपनी के पास 3 गीगावाट से अधिक की मजबूत ऑर्डर बुक है, जो इसे भारत के विंड एनर्जी क्षेत्र में प्रमुख खिलाड़ी बनाती है.
रेवेन्यू में हुआ इजाफा
सितंबर 2024 को समाप्त होने वाली तिमाही के लिए, सुजलॉन के शुद्ध राजस्व में साल-दर-साल कम से कम 18% की वृद्धि होने का अनुमान है. कंपनी के मुताबिक समय पर डिलीवरी और बेहतर ऑपरेशनल फंग्शन की वजह से फायदा बढ़ा है. माना जा रहा है कि पिछले वर्ष की इसी तिमाही में लाभ 102.30 करोड़ रुपये से बढ़कर लगभग दोगुना यानी 206 करोड़ रुपये हो सकता है.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.