पाकिस्तान के कदम से इस भारतीय के डूबे 8 हजार करोड़, ये झटका ऊंट के मुंह में जीरा, जानें क्यों

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. भारत ने सिंधु जल समझौता रद्द किया और पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने का आदेश दिया. जवाब में पाकिस्तान ने एयरस्पेस बंद कर दिया, जिससे इंडिगो जैसी एयरलाइन कंपनियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा. इंडिगो के शेयर में 4 फीसदी गिरावट आई और कंपनी को 8 हजार करोड़ रुपये से अधिक का घाटा हुआ.

इंडिगो शेयर प्राइस Image Credit: money9live.com

Indigo Share Price: सिंधु जल समझौते को रद्द करने के बाद पाकिस्तान ने भी भारतीय एयरलाइनों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है. इस फैसले के बाद भारतीय एयरलाइन कंपनी इंडिगो को शुक्रवार को 8 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हो गया है. हालांकि पाकिस्तान के इस फैसले के बाद इंडिगो को नुकसान तो हुआ है, लेकिन यह ऊंट के मुंह में जीरा के समान है. इंडिगो भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनियों है और इसका मार्केट कैप 2,05,322.97 करोड़ रुपये है. इसके अलावा, पाकिस्तान को जितने कर्ज की अभी जरूरत है, उससे काफी ज्यादा संपत्ति अकेले इंडिगो के मालिक की है. तो चलिए आपको बताते हैं कि शुक्रवार को कंपनी को कितना नुकसान हुआ और इसके मालिक कौन हैं.

8 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान

पाकिस्तान के फैसले के बाद भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो को नुकसान उठाना पड़ा है. शुक्रवार को इसके शेयर में करीब 4 फीसदी की गिरावट आई और कंपनी को 8 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है. गुरुवार को इंडिगो का मार्केट कैप 2,13,328.06 करोड़ रुपये था, वहीं शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद यह 2,05,322.97 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इस गिरावट के कारण कंपनी को 8,005.09 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

शुक्रवार को इसके शेयर 3.75 फीसदी यानी 207.15 रुपये प्रति शेयर गिरकर 5,313.20 रुपये पर बंद हुए. गुरुवार को इसके शेयर 5,520.35 रुपये पर बंद हुए थे. हालांकि, पिछले एक महीने में कंपनी ने अपने निवेशकों को 3.61 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसके अलावा, कंपनी ने पिछले एक साल में तगड़ा रिटर्न दिया है. इसके शेयर में पिछले एक साल में 35.27 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. अब जब सोमवार को मार्केट खुलेगा, तो देखना होगा कि इसके शेयर कैसे परफॉर्म करते हैं.

कौन हैं इंडिगो के मालिक

इंडिगो की स्थापना राहुल भाटिया और राकेश गंगवाल ने की थी. राहुल भाटिया इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज के ग्रुप मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. वह इंडिगो (इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड) के प्रमोटर और मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं. राहुल ने 1989 में इंटरग्लोब की स्थापना की थी, जिसकी शुरुआत एयर ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट के व्यवसाय से हुई थी. भाटिया के नेतृत्व वाले प्रमोटर ग्रुप के पास अब एयरलाइन में 35.91 फीसदी शेयर हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल भाटिया की नेट वर्थ 7.54 बिलियन डॉलर यानी करीब 62,870 करोड़ रुपये है.

देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज

पाकिस्तान के भारत के लिए अपना एयरस्पेस बंद करने के कारण देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी को नुकसान का सामना करना पड़ा है. एयरस्पेस बंद करने के कारण अमेरिका और यूरोप की यात्रा में 3 घंटे तक का अतिरिक्त समय लगेगा. इससे एयरलाइन का ऑपरेशन कॉस्ट बढ़ेगा और जब ऑपरेशन कॉस्ट बढ़ेगा, तो भारतीय यात्रियों को यूरोप और अमेरिका जाने के लिए 8 से 12 फीसदी तक अतिरिक्त भुगतान करना होगा.

यह भी पढ़ें: गजनी-गोरी पर गीदड़ भभकी दे रहा है पाकिस्तान, ब्रह्मोस अग्नि पृथ्वी मिसाइल की ताकत जान बिल में घुस जाएगा

2019 में हुआ था 550 करोड़ का नुकसान

भारत ने 2019 में पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान में बालाकोट एयरस्ट्राइक की थी. इसके जवाब में पाकिस्तान ने उस समय भी अपना एयरस्पेस बंद कर दिया था. तत्कालीन नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राज्यसभा में बताया था कि 26 फरवरी से 2 जुलाई 2019 तक पाकिस्तान द्वारा बंद किए गए एयरस्पेस के कारण भारतीय एयरलाइनों को 550 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. उस समय सबसे ज्यादा नुकसान एयर इंडिया को 491 करोड़ रुपये का हुआ था.