गजनी-गोरी पर गीदड़ भभकी दे रहा है पाकिस्तान, ब्रह्मोस अग्नि पृथ्वी मिसाइल की ताकत जान बिल में घुस जाएगा
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के साथ, पाकिस्तान ने भारत को परमाणु हमले की धमकी दी है. भारत की मिसाइल शक्ति और सैन्य ताकत के सामने पाकिस्तान कहीं दूर-दूर तक टिकता नहीं है. हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. भारत ने सिंधु जल समझौते को रद्द कर दिया है. भारत की एयरफोर्स, आर्मी और नेवी हर मामले में पाकिस्तान से काफी आगे हैं.

India vs Pakistan military strength: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर कई कड़े कदम उठाए हैं. भारत ने सिंधु जल संधि को रद्द कर पाकिस्तान को बूंद-बूंद के लिए तरसने की नींव तैयार कर दी है. वहीं, भारत जवाबी कार्रवाई की भी तैयारी कर रहा है. प्रधानमंत्री से लेकर गृहमंत्री और रक्षा मंत्री से लेकर सेना प्रमुख तक लगातार बैठकों का दौर जारी है. एक तरफ पाकिस्तान जहां पहले ही दाना-दाना के लिए तरस रहा है, वहीं आशंका है कि भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध की स्थिति बनी तो पाकिस्तान और पीछे धकेल दिया जाएगा. दोनों देशों के बीच फिलहाल तनाव चरम पर है और इस बीच पाकिस्तान से गीदड़भभकी भी आने लगी है.
पाकिस्तानी मंत्री ने उगला जहर
पहलगाम हमले के बीच भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान के रेल मंत्री हनीफ अब्बासी ने जहर उगला है. अब्बासी ने भारत को परमाणु हमले की धमकी दी है और कहा है कि शाहीन और गजनवी समेत 130 मिसाइलें भारत के लिए तैनात हैं.
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि जो शाहीन और गजनवी मिसाइलें हमने अपने ठिकानों पर रखी हैं, वे हिंदुस्तान के लिए हैं. हमारे पास जो 130 हथियार हैं, वे सिर्फ मॉडल के तौर पर नहीं रखे गए हैं और आपको पता नहीं है कि उन्हें पाकिस्तान के किस हिस्से में तैनात किया गया है.
भारत को दी युद्ध की धमकी
अब्बासी ने भारत को युद्ध की धमकी देते हुए कहा कि ये बैलिस्टिक मिसाइलें, ये क्रूज मिसाइलें, ये शाहीन, ये गौरी -ये हमारे शोकेस में नहीं हैं, ये आपकी ओर हैं, किसी और की ओर नहीं. उन्होंने कहा कि अगर भारत सिंधु जल संधि को निलंबित कर पाकिस्तान की जल आपूर्ति रोकने की हिम्मत करता है, तो उसे पूरी तरह युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए.
खिलौनों से दे रहा है भारत को धमकी
पाकिस्तान ने अपनी ज्यादातर मिसाइलें चीन के सहयोग से बनाई हैं और उनमें चीनी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है. पाकिस्तान की गौरी 1 मिसाइल का रेंज लगभग 1100 किलोमीटर है, वहीं गौरी 2 का रेंज 1800-2000 किलोमीटर है. शाहीन 1 का रेंज 750 किलोमीटर है और शाहीन 2 का रेंज 1500-2000 किलोमीटर है.
वहीं, गजनवी के नाम पर रखी गई उनकी मिसाइल छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल है, जिसकी रेंज 300 किलोमीटर है. इसकी टेक्नोलॉजी भी चीन से कॉपी की गई है. एक तरफ पाकिस्तान में खाने के लाले पड़े हैं, वहीं सेना इन्हीं हथियारों में करप्शन कर जनता को मूर्ख बना रही है.
भारत के आगे टेक देगा घुटने
भारत दुनिया के उन गिने-चुने देशों में शामिल है, जिनके मिसाइलों के आगे बड़े-बड़े देश घुटने टेक सकते हैं. भारत के पास पृथ्वी 1 (150 किलोमीटर रेंज), पृथ्वी 2 (250-300 किलोमीटर रेंज) और पृथ्वी 3 (750 किलोमीटर से अधिक रेंज) हैं, जिन पर 7 प्रकार के हथियार लगाए जा सकते हैं. वहीं, अग्नि 1 (700 किलोमीटर रेंज), अग्नि 2 (2000 किलोमीटर रेंज), अग्नि 3 (3000 किलोमीटर रेंज), अग्नि 4 (4000 किलोमीटर रेंज) और अग्नि 5 (5000 किलोमीटर रेंज) जैसे हथियार हैं, जो एक झटके में लाहौर, कराची और इस्लामाबाद को राख कर सकते हैं.
इसके अलावा भारत के पास बराक 8 मिसाइल है, जो दुश्मनों पर 2469 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हमला कर सकती है और जमीन से हवा में मार करने में सक्षम है. भारत ने 4 साल पहले ही नौसेना की सबमरीन में के-4 मिसाइल को शामिल किया है, जो परमाणु हथियार ले जाकर 3500 किलोमीटर तक मार कर सकती है.
भारत के पास दुनिया की सबसे खतरनाक सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस भी है, जो 700 किलोमीटर तक मार कर सकती है. यह 4939 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हमला करती है, जिससे दुश्मन के रडार भी इसे पकड़ नहीं पाते और मिनटों में पाकिस्तान के कई शहर तबाह किए जा सकते हैं.
एयरक्राफ्ट के मामले में पाकिस्तान से दोगुनी क्षमता
भारत न सिर्फ मिसाइलों में बल्कि एयरक्राफ्ट के मामले में भी पाकिस्तान से काफी आगे है. globalfirepower के मुताबिक, भारत के पास कुल 2229 एयरक्राफ्ट हैं, जिनमें से 1672 कभी भी हमला करने के लिए तैयार हैं. वहीं पाकिस्तान के पास कुल 1399 एयरक्राफ्ट हैं, जिनमें से 979 ही एक्टिव हैं.
भारत के पास राफेल जैसे विमान हैं, जिनकी रेंज 3700 किलोमीटर है और टॉप स्पीड 2200-2300 किलोमीटर प्रति घंटा है. राफेल कई मामलों में चीन के J20 और पाकिस्तान के F-16 से काफी बेहतर है.
यह भी पढ़ें: सिंधु तो बहुत सुन लिया, जानते हैं पहलगाम किस नदी के किनारे बसा है?
ग्राउंड फोर्स में भी भारत काफी आगे
भारत के पास 2527000 पैरा मिलिट्री फोर्स है, जबकि पाकिस्तान के पास केवल 500000 पैरा मिलिट्री फोर्स है. भारत के पास एयरफोर्स में 310575 सैनिक हैं, जबकि पाकिस्तान के पास 78128 सैनिक हैं. भारतीय सेना में 2197117 आर्मी के जवान हैं और नेवी में 142252 सैनिक हैं. वहीं, पाकिस्तान के पास सेना में 1311500 और नेवी में 124800 सैनिक हैं.
भारत के पास 4201 टैंक हैं, जिनमें से 3151 युद्ध के लिए तैयार हैं, जबकि पाकिस्तान के पास 2627 टैंक हैं, जिनमें से सिर्फ 1839 ही एक्टिव हैं. नेवी में भी भारत पाकिस्तान से बहुत आगे है. भारत के पास 2 एयरक्राफ्ट कैरियर हैं जबकि पाकिस्तान के पास एक भी नहीं है. भारत के पास 13 डिस्ट्रॉयर हैं और पाकिस्तान के पास एक भी नहीं. भारत के पास 18 सबमरीन हैं जबकि पाकिस्तान के पास सिर्फ 8 हैं.
Latest Stories

पंजाब- हरियाणा सहित इन राज्यों में 30 अप्रैल तक भीषण लू की चेतावनी, जानें दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम

NCERT की बुक में बड़ा बदलाव, मुगल और दिल्ली सल्तनत से जुड़े चैप्टर्स हटे; अब बच्चे पढ़ेंगे महाकुंभ और 12 ज्योतिर्लिंग

IB ने दिल्ली में रह रहे 5000 पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान की, अब दिल्ली पुलिस करेगी कार्रवाई
