Tata Elxsi के शेयर क्रैश, कंपनी के मुनाफे में बड़ी गिरावट, ब्रोकरेज ने घटा दिया टार्गेट प्राइस

Tata Elxsi shares: कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि इसने पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की अक्टूबर-दिसंबर अवधि में 206.43 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था. लेकिन मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा घट गया है.

प्रमोटर ने छोड़ा साथ Image Credit: Getty image

Tata Elxsi shares: टाटा एलेक्सी के शेयरों में शुक्रवार, 10 जनवरी के सुबह के कारोबार में भारी गिरावट आई. आज सुबह के कारोबार में टाटा एलेक्सी के शेयर 8 फीसदी तक टूट गए. शेयरों में यह भारी गिरावट कंपनी के कमजोर वित्तीय प्रदर्शन के चलते आई है. कंपनी ने तीसरी तिमाही (Q3 FY25) के नतीजे दलाल स्ट्रीट के अनुमान के मुताबिक नहीं आए हैं. ब्रोकरेज फर्म ने टाटा एलेक्सी के स्टॉक पर टार्गेट प्राइस में कटौती की है. टाटा एलेक्सी के शेयर 7.9 फीसदी गिरकर अपने दिन के निचले स्तर 5935.05 रुपये पर आ गए.

कंपनी के मुनाफे में गिरावट

कंपनी की एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, टाटा एलेक्सी ने वित्त वर्ष 2024-25 की अक्टूबर से दिसंबर तिमाही में 3.5 फीसदी के नेट प्रॉफिट में गिरावट की घोषणा की है. यानी कंपनी के मुनाफे में 199 करोड़ रुपये की गिरावट आई है. तीसरी तिमाही में सॉफ्टवेयर और कंसल्टिंग फर्म का कोर ऑपरेशंस से रेवेन्यू 3 फीसदी बढ़कर 939.17 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 914.23 करोड़ रुपये था.

ब्रोकरेज हाउस ने घटा दिया टार्गेट प्राइस

ब्रोकेरज हाउस जेपी मॉर्गन (JPM) ने टाटा एलेक्सी के शेयर पर अंडरवेट रेटिंग दी है और टार्गेट प्राइस को 5,700 रुपये से घटाकर 5,400 रुपये कर दिया है. मॉर्गन स्टेनली ने भी स्टॉक पर अंडरवेट रेटिंग दी है. साथ ही प्राइस टार्गेट भी घटा दिया है. ब्रोकेरज ने टार्गेट प्राइस 6,500 रुपये से घटाकर 6,000 रुपये कर दिया है.

एक्सपेंडिचर में इजाफा

हालांकि, कंपनी की एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया है कि कुल खर्च सालाना आधार पर 7 फीसदी बढ़कर 723 करोड़ रुपये हो गया, जो एम्प्लॉई बेनिफिट कॉस्ट में वृद्धि और मैटेरियल खर्च में वृद्धि के कारण हुआ. इन चुनौतियों के बावजूद, मैनेजमेंट ने जियो-पॉलिटकल अनिश्चितताओं से निपटने और ग्रोथ के अवसरों का लाभ उठाने को लेकर उम्मीद जताई है.

टाटा एलेक्सी एक लीडिंग डिजाइन और टेक्नोलॉजी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है. यह ऑटोमोटिव, ब्रॉडकास्ट, कॉम्युनिकेशन, हेल्थ सर्विस और ट्रांसपोर्टेशन जैसी इंडस्ट्री में काम करती है.

Latest Stories

Waaree Energies vs Premier Energies: किसके पास है मजबूत ऑर्डर बुक तो कौन छाप रहा ज्यादा पैसा, जानें कहां है बेहतर मौका

निफ्टी-बैंक निफ्टी में है खरीदारी की जगह, किन शेयरों में हैं ब्रेकआउट के मौके? जानिए पूरा विश्लेषण अंशुल जैन से

Mazagon Dock vs GRSE: शिप बिल्डिंग का बादशाह कौन? जानें ऑर्डर बुक, रिटर्न और प्रोजेक्ट में कौन है दमदार

HDFC-ICICI समेत 6 कंपनियों ने निवेशकों को दिया झटका, 70000 करोड़ से ज्यादा डुबोए; इन कंपनियों ने संभाला मुनाफे का मोर्चा

Jane street के बाद SEBI ने की एक और कार्रवाई! इस कंपनी पर ठोका 55 लाख रुपये का जुर्माना, ऐसे कर रहे थे धोखाधड़ी

सन फार्मा, JSW Steel, IDFC First Bank समेत ये 45 कंपनियां अगले हफ्ते ट्रेड करेंगी Ex Dividend, चेक करें पूरी लिस्ट