Tata Motors पर बड़ी खबर, NCLT से मिली इस बात की मंजूरी; लाल निशान में शेयर
टाटा मोटर्स को कॉरपोरेट रिस्ट्रक्चरिंग योजना में बड़ी सफलता मिली है. NCLT मुंबई बेंच ने कंपनी की कॉम्पोजिट स्कीम ऑफ अरेंजमेंट को मंजूरी दे दी है. इस स्कीम के तहत कमर्शियल व्हीकल्स बिजनेस को अलग कर टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड में डिमर्ज किया जाएगा, जबकि पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड को टाटा मोटर्स लिमिटेड में मर्ज कर दिया जाएगा.

Tata Motors: टाटा मोटर्स को अपने कॉरपोरेट रिस्ट्रक्चरिंग प्लान में बड़ी सफलता मिली है. नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल यानी NCLT मुंबई बेंच ने कंपनी की कॉम्पोजिट स्कीम ऑफ अरेंजमेंट को मंजूरी दे दी है. इस स्कीम के तहत टाटा मोटर्स लिमिटेड, टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड के बीच रिस्ट्रक्चरिंग किया जाएगा. कंपनी का कहना है कि इस कदम से ऑपरेशन में ट्रांसपेरेंसी बढ़ेगी और मेन बिजनेस सेक्टर पर ज्यादा फोकस किया जा सकेगा. इस फैसले के बाद कंपनी के शेयरों में तेजी देखी गई है.
रिस्ट्रक्चरिंग योजना को मिली हरी झंडी
NCLT ने टाटा मोटर्स की कॉम्पोजिट स्कीम ऑफ अरेंजमेंट को कंपनियों अधिनियम 2013 की धारा 230 से 232 के तहत मंजूरी दी है. यह फैसला कंपनी और इसके शेयरधारकों के लिए बड़ा कदम माना जा रहा है. मंजूरी मिलने के बाद कंपनी अब अगले चरण की प्रक्रिया पूरी करेगी.
डिमर्जर और मर्जर की रणनीति
इस स्कीम के अनुसार, टाटा मोटर्स का कमर्शियल व्हीकल्स बिजनेस अलग होकर टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड में चला जाएगा. वहीं पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड को टाटा मोटर्स लिमिटेड के साथ मिला दिया जाएगा. इससे अलग-अलग बिजनेस क्षेत्रों में स्पष्टता आएगी और संचालन अधिक प्रभावी होगा.
कंपनी की रणनीति पर असर
टाटा मोटर्स का कहना है कि यह कदम कंपनी की लॉन्गटर्म रिस्ट्रक्चरिंग रणनीति का हिस्सा है. रिस्ट्रक्चरिंग से कंपनी अपने कोर बिजनेस पर अधिक ध्यान फोकस कर पाएगी. साथ ही अलग यूनिट्स के माध्यम से कारोबार चलाने में आसानी होगी और कंपटीशन में बढ़त मिलेगी.
आगे की प्रक्रिया
NCLT का आदेश तभी प्रभावी होगा जब इसकी वेरिफाई कॉपी रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज मुंबई के पास दाखिल की जाएगी. कंपनी इस प्रति का इंतजार कर रही है. इसके बाद ही टाटा मोटर्स अपने रिस्ट्रक्चरिंग के अगले कदम आगे बढ़ा पाएगी.
शेयर में हलचल
मंगलवार, 26 अगस्त को शुरुआती कारोबार में टाटा मोटर्स के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. कंपनी का स्टॉक 0.75 फीसदी टूटकर 682 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. इसका मार्केट कैप इस समय 2,52,823 करोड़ रुपये है, जो इसे देश की बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों में शामिल करता है. कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) 20.39 फीसदी है. शेयर का प्राइस टू अर्निंग (PE) रेशियो 2.27 है.
Latest Stories

निवेशकों के लिए सोने का अंडा बन सकता है RIL, 3 ब्रोकरेज हाउस का दिखा भरोसा, 22% तक रिटर्न की उम्मीद

सेंसेक्स-निफ्टी धड़ाम, एक झटके में निवेशकों के 5 लाख करोड़ स्वाहा, जानें किस वजह से भरभराया शेयर मार्केट

1695 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक, अब मिला 90 करोड़ का एक और प्रोजेक्ट; 6 महीने में दिया 39% का रिटर्न
