1695 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक, अब मिला 90 करोड़ का एक और प्रोजेक्ट; 6 महीने में दिया 39% का रिटर्न
इंटरआर्क बिल्डिंग सॉल्यूशंस लिमिटेड ने रुंगटा माइन्स लिमिटेड से 90 करोड़ रुपये का एक बड़ा ऑर्डर हासिल किया है. यह ऑर्डर प्री-इंजीनियर्ड स्टील बिल्डिंग सिस्टम के डिजाइन, इंजीनियरिंग और निर्माण के लिए है. कंपनी का मार्केट कैप 3,500 करोड़ रुपये से अधिक है. 31 जुलाई 2025 तक कंपनी का कुल ऑर्डर बुक 1,695 करोड़ रुपये का है.

Interarch Building Solutions Limited: इंटरआर्क बिल्डिंग सॉल्यूशंस लिमिटेड ने रुंगटा माइन्स लिमिटेड से 90 करोड़ रुपये का एक बड़ा ऑर्डर हासिल किया है. यह ऑर्डर प्री-इंजीनियर्ड स्टील बिल्डिंग सिस्टम के डिजाइन, इंजीनियरिंग और निर्माण के लिए है. इस समझौते में 10 फीसदी एडवांस पेमेंट और ड्रॉइंग व डिजाइन मंजूर होने पर 10 फीसदी अतिरिक्त पेमेंट शामिल है. इस प्रोजेक्ट को 6 से 8 महीने में पूरा करना है. यह ऑर्डर इंटरआर्क की प्री-इंजीनियर्ड स्टील बिल्डिंग के क्षेत्र में मजबूत स्थिति को दिखाता है.
कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन
वित्तीय वर्ष 2026 की पहली तिमाही (Q1FY26) में कंपनी की कुल इनकम 26 फीसदी बढ़कर 381 करोड़ रुपये हो गई. यह पिछले साल की पहली तिमाही (Q1FY25) में 302 करोड़ रुपये थी. इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट भी बढ़ा और 28 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल यह 20 करोड़ रुपये था. पूरे वित्तीय वर्ष 2024-25 (FY25) में कंपनी की कुल इनकम 12.4 फीसदी बढ़कर 1,454 करोड़ रुपये हो गई. यह पिछले साल (FY24) में 1,293 करोड़ रुपये थी. पूरे साल का नेट प्रॉफिट भी बढ़कर 108 करोड़ रुपये हो गया. यह पिछले साल 86 करोड़ रुपये था.
कंपनी का मार्केट कैप 3,500 करोड़ रुपये से अधिक है. 31 जुलाई 2025 तक कंपनी का कुल ऑर्डर बुक 1,695 करोड़ रुपये का है. कंपनी का शेयर अपने 52-सप्ताह के सबसे निचले स्तर 1,110.65 रुपये प्रति शेयर से 90 फीसदी से ज्यादा बढ़ चुका है. रुंगटा माइन्स से मिला यह 90 करोड़ रुपये का ऑर्डर कंपनी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. यह कंपनी के ऑर्डर बुक को और मजबूत करता है. 1,695 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक यह दिखाता है कि कंपनी के पास भविष्य में भी कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं.

कंपनी के बारे में
इंटरआर्क बिल्डिंग सॉल्यूशंस लिमिटेड की स्थापना साल 1983 में हुई थी. यह कंपनी प्री-इंजीनियर्ड स्टील निर्माण के लिए टर्नकी समाधान प्रदान करती है. इसके पास डिजाइन, निर्माण और प्रोजेक्ट प्रबंधन के लिए Integrated सुविधाएं हैं. कंपनी Industrial और non-industrial construction की जरूरतों को पूरा करती है. इंटरआर्क बिल्डिंग सॉल्यूशंस लिमिटेड एक विश्वसनीय और तेजी से बढ़ती कंपनी है. इसका मजबूत वित्तीय प्रदर्शन, बड़ा ऑर्डर बुक और शेयर बाजार में अच्छा प्रदर्शन इसे निर्माण क्षेत्र में एक मजबूत खिलाड़ी बनाता है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

सेंसेक्स-निफ्टी धड़ाम, एक झटके में निवेशकों के 5 लाख करोड़ स्वाहा, जानें किस वजह से भरभराया शेयर मार्केट

Tata Motors पर बड़ी खबर, NCLT से मिली इस बात की मंजूरी; लाल निशान में शेयर

Vikram Solar सहित 3 कंपनियों की मार्केट में शानदार एंट्री, निवेशकों को मिला मुनाफा; जानें किसने कराया ज्यादा कमाई
