WhatsApp लाएगा नया वॉइस मेल फीचर, अब कॉल न उठने पर भेज सकेंगे वॉइस मैसेज; जानें दूसरे फीीीीचर्सस

WhatsApp ने नया वॉइस मेल फीचर टेस्ट करना शुरू कर दिया है, जिससे मिस्ड कॉल की स्थिति में यूजर वॉइस मैसेज भेज सकेंगे. यह सुविधा अभी कुछ एंड्रॉइड बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है. कॉल रिसीव न होने पर ऐप दो विकल्प देगा, दोबारा कॉल करना या वॉइस मैसेज भेजना.

WhatsApp ने नया वॉइस मेल फीचर टेस्ट करना शुरू कर दिया है, Image Credit: CANVA

Whatsapp Voice Mail: WhatsApp लगातार अपने यूजर्स के लिए नए फीचर ला रहा है. अब कंपनी ने एक नया वॉइस मेल फीचर टेस्ट करना शुरू किया है. इसके तहत अगर कोई कॉल रिसीव नहीं करता है, तो कॉल स्क्रीन पर ही वॉइस मैसेज भेजने का विकल्प मिलेगा. इस फीचर से यूजर को चैट में जाकर अलग से वॉइस नोट भेजने की जरूरत नहीं होगी. मिस्ड कॉल के तुरंत बाद ही यूजर अपनी बात सामने वाले तक पहुंचा सकेगा.

क्या है नया वॉइस मेल फीचर

अगर आप किसी को कॉल करते हैं और वह कॉल रिसीव नहीं करता है तो कॉल स्क्रीन पर एक नया विकल्प रिकॉर्ड वॉइस मैसेज के नाम से मिलेगा. इसके साथ ही पुराने विकल्प फिर से कॉल करें और कॉल कैंसिल करें भी बने रहेंगे.

कॉल स्क्रीन से ही भेज पाएंगे मैसेज

इस फीचर से सबसे बड़ी सुविधा यह है कि अब यूजर को चैट विंडो में जाकर वॉइस नोट रिकॉर्ड करने की जरूरत नहीं होगी. कॉल न उठने पर वहीं से सीधा आवाज रिकॉर्ड करके भेजी जा सकेगी.

कैसे काम करेगा नया फीचर

कॉल रिसीव न होने पर स्क्रीन पर नया बटन दिखेगा. उस पर टैप करते ही आप वॉइस मैसेज रिकॉर्ड कर पाएंगे. रिकॉर्डिंग पूरी होते ही मैसेज उसी चैट में चला जाएगा जहां मिस्ड कॉल का नोटिफिकेशन भी दिखेगा.

सामने वाले को तुरंत मिल जाएगी जानकारी

इस फीचर की खासियत यह है कि सामने वाले को तुरंत पता चल जाएगा कि आपने कॉल क्यों किया था. वह अपनी सुविधा के अनुसार वॉइस मैसेज सुनकर रिप्लाई कर सकेगा. इससे कम्युनिकेशन और भी आसान हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- दिवाली-छठ में कंफर्म ट्रेन टिकट के नाम पर साइबर ठगी, जानें कैसे करें बुकिंग, इन टिप्स को फॉलो कर रहें सेफ

WhatsApp के हाल के अपडेट

इससे पहले WhatsApp ने एंटी स्कैम फीचर और ग्रुप कॉल शेड्यूल करने का विकल्प भी पेश किया था. अब वॉइस मेल फीचर से ऐप और भी उपयोगी बन गया है. कंपनी लगातार नए फीचर देकर यूजर्स का अनुभव बेहतर करने की दिशा में काम कर रही है.