ट्रंप टैरिफ से बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 640 अंक तो निफ्टी 24800 से नीचे फिसला, Vi, सनफार्मा समेत ये स्‍टॉक्स लुढ़के

ट्रंप की ओर से भारत पर लगाए जाने वाले अतिरिक्‍त 25 फीसदी टैरिफ 27 अगस्‍त से लागू होगा. इसका असर 26 अगस्‍त से ही भारतीय शेयर बाजार में दिखने लगा है. मंगलवार को घरेलू बाजार टूट गया है. ज्‍यादातर स्‍टॉक्‍स लाल निशान पर कारोबार करते नजर आए.

शेयर बाजार में गिरावट Image Credit: GettyImages

Market Opening: अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की ओर से भारत पर लगाए गए 25 फीसदी अतिरिक्‍त टैरिफ 27 अगस्‍त से लागू होने वाला है. जिसका असर आज से ही भारतीय बाजार में दिखने लगा है. ट्रंप के इस टैरिफ बम ने निवेशकों के होश उड़ा दिए. नतीजतन मंगलवार, 26 अगस्त 2025 को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली. निफ्टी 50 और BSE सेंसेक्स, दोनों प्रमुख एक्‍सचेंज शुरुआती कारोबार में ही गोता लगाते नजर आए.

निफ्टी 24,800 के स्तर से नीचे फिसल गया, जबकि सेंसेक्स 640 अंक टूटकर नीचे आ गया. सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं और मिडकैप व स्मॉलकैप इंडेक्स में भी 1% से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. सुबह 10 बजे सेंसेक्स 605 अंक गिरकर 81030.35पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी 185 अंक टूटकर 24781.80 पर आ गया. इससे निफ्टी ने अगस्त सीरीज की सारी बढ़त गंवा दी और अब यह अपने 20-दिन के मूविंग एवरेज 24,737 के करीब पहुंच गया है.

कौन-से शेयर सबसे ज्‍यादा गिरे?

सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में हैं, जिसमें मेटल, ऑयल एंड गैस और रियल्टी सेक्टर में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी 1% से ज्यादा नीचे हैं. जिन शेयरों में सबसे ज्‍यादा गिरावट नजर आई उनमें वोडाफोन, सनफार्मा आदि शामिल हैं. वोडाफोन आइडिया के शेयर आज 8.38 फीसदी लुढ़ककर 6.78 रुपये पर पहुंच गए, वहीं सनफार्मा के शेयर 2.55 फीसदी गिरकर 1614 रुपये पर पहुंच गए. पर्ल ग्‍लोबल इंडस्‍ट्रीज के शेयर 5.32 फीसदी गिरकर 1281 रुपये पर पहुंच गए.