TCS दे रही 3,000 फीसदी का डिविडेंड, बस कर लें ये काम तभी होगा फायदा!

TCS ने अपने शेयरहोल्डर्स को एक बार फिर खुश कर दिया है. कंपनी 30 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड अपने निवेशकों को दे रही है. यह डिविडेंड 24 जून 2025 को आपके खाते में आएगा, बशर्ते इसे AGM में मंजूरी मिल जाए.

TCS Image Credit: TV9 Bharatvarsh

TCS Dividend: टाटा समूह की दिग्गज आईटी कंपनी TCS ने 30 अप्रैल 2025 को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 30 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है. यह डिविडेंड 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर दिया जाएगा. यानी कंपनी निवेशको को 3,000 फीसदी का डिविडेंड दे रही है. कंपनी ने इस डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट और भुगतान की तारीख भी तय कर दी है.

कब है रिकॉर्ड डेट?

TCS ने रिकॉर्ड डेट बुधवार, 4 जून 2025 को निर्धारित किया है. इसका मतलब यह है कि जिनके पास ये शेयर 4 जून 2025 तक शेयर होंगे उन्हें ही इसका लाभ मिलेगा. इस तारीख के बाद जिनके पास शेयर होंगे, वे डिविडेंड के लिए योग्य नहीं माने जाएंगे.

डिविडेंड का भुगतान कब ?

TCS ने यह भी बताया कि यदि एजीएम (AGM) में इस डिविडेंड को मंजूरी मिलती है, तो इसका भुगतान मंगलवार, 24 जून 2025 को किया जाएगा. डिविडेंड का भुगतान TDS के बाद किया जाएगा. मतलब ये हुआ कि सरकार द्वारा निर्धारित टैक्स काटने के बाद शेष राशि शेयरधारकों के खाते में भेजी जाएगी.

TCS के Q4 FY25 के नतीजे

मार्च तिमाही (Q4 FY25) में TCS ने 12,224 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट रिपोर्ट किया है. जो पिछले साल की समान तिमाही से 1.7 फीसदी कम है. हालांकि, कंपनी की ऑपरेटिंग रेवेन्यू 5.3 फीसदी बढ़कर 64,479 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की 61,237 करोड़ रु से अधिक है. पूरे वित्त वर्ष FY25 में TCS का कुल रेवेन्यू 2,55,324 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के मुकाबले 6 फीसदी की बढ़ोतरी दिखाता है.

TCS के शेयरों का हाल

30 अप्रैल को बाजार बंद होने के बाद इसके शेयरों का भाव 3,453.70 रुपये था. बीते एक महीने में शेयर 4.2 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है. वहीं पिछले एक साल में शेयर 9.6 फीसदी फिसला है. एक साल के रेंज में शेयर ने 3,056 रुपये का लो और 4,592.2 रुपये का हाई बनाया है.

सोर्स-TradingView

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.