इस वजह से आज बाजार रहेगा बंद, नहीं होगी ट्रेडिंग, जान लें वजह

महाराष्ट्र दिवस के मौके पर आज शेयर बाजार बंद रहेगा. जिस वजह से बाजार में ट्रेडिंग नहीं होगी. यह दिन महाराष्ट्र राज्य के गठन की याद में हर साल 1 मई को मनाया जाता है. इस साल कुल 14 छुट्टियां है. 2 मई 2025, शुक्रवार को शेयर बाजार फिर से सामान्य रूप से खुलेगा और सभी सेगमेंट्स में ट्रेडिंग शुरू हो जाएगी. आइए इनके बारे में जानते हैं.

1 मई को बाजार रहेगा बंद Image Credit: canva, tv9

Stock Market Holiday: 1 मई को भारतीय शेयर बाजार, महाराष्ट्र दिवस के मौके पर बंद रहेगा. यह दिन महाराष्ट्र राज्य के गठन की याद में हर साल 1 मई को मनाया जाता है. इसी कारण से आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी. शेयर, डेरिवेटिव्स और SLB जैसे सभी सेगमेंट बंद रहेंगे. क्योंकि दोनों एक्सचेंज मुंबई में हैं, इसलिए यह सार्वजनिक अवकाश वहां लागू होता है. इसके अलावा, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) की सुबह की ट्रेडिंग बंद रहेगी, लेकिन शाम की ट्रेडिंग (शाम 5 बजे से रात 11:55 बजे तक) चालू रहेगी.

इस साल कुल 14 छुट्टियां

छुट्टियों की संख्या दिनांक दिनहॉलिडे के बारे में
126 फरवरी 2025बुधवारमहाशिवरात्रि
214 मार्च 2025शुक्रवारहोली
331 मार्च 2025सोमवारईद-उल-फित्र (रमज़ान ईद)
410 अप्रैल 2025गुरुवारश्री महावीर जयंती
514 अप्रैल 2025सोमवारडॉ. बाबा साहेब अंबेडकर जयंती
618 अप्रैल 2025शुक्रवारगुड फ्राइडे
701 मई 2025गुरुवारमहाराष्ट्र दिवस
815 अगस्त 2025शुक्रवारस्वतंत्रता दिवस / पारसी नववर्ष
927 अगस्त 2025बुधवारश्री गणेश चतुर्थी
1002 अक्टूबर 2025गुरुवारमहात्मा गांधी जयंती / दशहरा
1121 अक्टूबर 2025मंगलवारदिवाली लक्ष्मी पूजन
1222 अक्टूबर 2025बुधवारबलिप्रतिप्रदा
1305 नवम्बर 2025बुधवारप्रकाश गुरुपर्ब (गुरु नानक देव जी का जन्मदिवस)
1425 दिसम्बर 2025गुरुवारक्रिसमस
सोर्स-NSE

इसे भी पढ़ें- इस फर्टिलाइजर कंपनी का मुनाफा 253% बढ़ा, शेयरों में तेजी, निवेशकों को डबल डिविडेंड की सौगात

कैसा रहा था कल का बाजार?

30 अप्रैल के कारोबारी दिन भारतीय बाजार भारी उतार-चढ़ाव के बाद गिरावट के साथ बंद हुआ था. सेंसेक्स 46 अंक गिरकर 80,242 के लेवल पर बंद हुआ था.वहीं, निफ्टी में भी 2 अंक फिसलकर 24,334 के स्तर पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में गिरावट रही थी. फाइनेंशियल और बैंकिंग शेयर्स में ज्यादा गिरावट देखी गई थी. बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस के शेयर 5 फीसदी से ज्यादा गिरेते नजर आए थे.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.