इन 3 स्‍मॉलकैप पॉवर स्‍टॉक में है ग्रोथ का करंट, बिजली की रफ्तार से भाग सकते हैं शेयर, वॉचलिस्‍ट में करें शामिल

2032 तक ट्रांसमिशन कैपेसिटी 900 GW तक पहुंच सके इसके लिए प्राइवेट और सरकारी कंपनियां बड़ा निवेश कर रही हैं. सरकार भी इसे बढ़ावा दे रही है. ऐसे में स्‍मॉलकैप पावर स्‍टॉक्‍स को फायदा मिल सकता है. लॉन्‍ग टर्म में ये बेहतर रिटर्न दे सकते हैं. इनमें ग्रोथ की काफी संभावनाए हैं.

ये स्‍मॉलकैप पावर स्‍टॉक्‍स भ रसकते हैं उड़ान Image Credit: money9 live

Smallcap Power Stocks: भारत का पावर ट्रांसमिशन सेक्टर पहले से ही मजबूत है, मगर10-15 साल में इसमें ग्रोथ की रफ्तार और बढ़ने वाली है. क्‍योंकि हाल ही में प्राइवेट और पब्लिक सेक्‍टर के दिग्‍गजों ने इसमें 10 लाख करोड़ से ज्यादा का निवेश किया है, जिससे 2032 तक ट्रांसमिशन कैपेसिटी 900 GW तक पहुंच सके. इस ग्रोथ का फायदा चुनिंदा स्‍मॉलकैप पावर स्‍टॉक्‍स को मिल सकता है. आज हम आपको 3 ऐसे ही पावर स्टॉक्‍स के बारे में बताएंगे, जो लाॅन्‍ग टर्म में बेहतर रिटर्न दे सकते हैं.

Skipper

Skipper दुनिया के प्रमुख ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रिब्‍यूशन (T&D) स्ट्रक्चर निर्माताओं में शामिल है. जिसकी स्‍थापना 1981 में हुई थी. कंपनी ट्रांसमिशन टावर, पोल्स और इंफ्रास्ट्रक्चर EPC प्रोजेक्ट्स में अपनी मौजूदगी दर्ज कराती है. Skipper की पकड़ सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है. इसका कारोबार 40 से अधिक देशों में फैला है जिनमें यूरोप, अफ्रीका, एशिया और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं.

यह PGCIL की सबसे बड़ी सप्लायर है और दुनिया की सबसे बड़ी ट्रांसमिशन टावर मैन्युफैक्चरर मानी जाती है. पिछले 5 सालों में कंपनी की बिक्री 27% और मुनाफा 29% CAGR की दर से बढ़े हैं. कंपनी ने FY29 तक ₹100 अरब की बिक्री का लक्ष्य रखा है.

शेयरों का प्रदर्शन

Skipper के शेयर की कीमत 520 रुपये है. 6 महीने में इसके शेयर 14 फीसदी चढ़े हैं. सालभर इसका प्रदर्शन अच्‍छा नहीं रहा, लेकिन 3 साल में इसने 695% और 5 साल में 967% का शानदार रिटर्न दिया है.

Bajel Projects

Bajel Projects बिजली ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन इंफ्रास्ट्रक्चर में तेजी से उभरता नाम है. कंपनी ने अब तक 7,000 सर्किट किलोमीटर से ज्‍यादा की हाई-वोल्टेज ट्रांसमिशन लाइन्स और 40 से अधिक सबस्टेशन प्रोजेक्ट्स पूरे किए हैं. वर्तमान में इसके पास 25 से ज्यादा प्रोजेक्ट्स हैं जिनमें राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश के हाई-वोल्टेज ट्रांसमिशन काम शामिल है.

FY25 में कंपनी का रेवेन्‍यू ₹26 अरब तक पहुंच गया, जो पिछले साल की तुलना में दोगुनी रही. वहीं मुनाफा चार गुना बढ़कर ₹159 मिलियन पर पहुंच गया. Q1FY26 में भी कंपनी ने 18% रेवेन्‍यू वृद्धि दर्ज की है.

शेयरों का प्रदर्शन

Bajel Projects के शेयर की कीमत अभी 191 रुपये है. 6 महीने में इसके शेयर 7 फीसदी चढ़े हैं. सालभर इसका प्रदर्शन अच्‍छा नहीं रहा है. इसने 22 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया.

यह भी पढ़ें: Orkla India IPO पर टूटे निवेशक, खुलने के चंद घंटे में ही 29% हुआ सब्‍सक्राइब, GMP में जानें कितना दम

Quality Power Electrical Equipment

2001 में स्थापित Quality Power Electrical Equipments ने पावर इक्विपमेंट्स और एनर्जी ट्रांजिशन स्पेस में अपनी खास पहचान बनाई है. कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर, यूटिलिटीज और इंडस्ट्रियल एप्लिकेशंस के लिए हाई-क्वालिटी इलेक्ट्रिकल सिस्टम बनाती है.

FY25 में कंपनी का मुनाफा लगभग दोगुना होकर ₹1 अरब पहुंच गया. इसके साथ ही कंपनी के पास ₹5.2 अरब का ऑर्डर बुक और ₹7 अरब के प्रोजेक्‍ट पाइपलाइन में है. इसमें ग्रोथ की काफी संभावना है. पिछले 3 सालों में कंपनी की बिक्री और मुनाफा क्रमशः 22% और 33% CAGR से बढ़े हैं.

शेयरों का प्रदर्शन

Quality Power के शेयर की वर्तमान कीमत 976 रुपये है. 6 महीने में इसके शेयर 183 फीसदी चढ़े हैं. सालभर में इसने 127 फीसदी का रिटर्न दिया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.