इस सोलर स्टॉक को मिला 345 करोड़ रुपये का बंपर ऑर्डर, 5 साल में दिया 233% रिटर्न; देखें फंडामेंटल

Alpex Solar Limited को एक बड़ी कंपनी से 345 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है.इससे पहले, अल्पेक्स सोलर को महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (MSEDCL) से करीब 70 करोड़ रुपये का एक और ऑर्डर मिला था. यह ऑर्डर Magel Tyala Solar Agriculture Pump योजना के तहत था.

सोलर स्टॉक Image Credit: FreePik

Alpex Solar Limited को एक बड़ी कंपनी से 345 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर सोलर मॉड्यूल्स की सप्लाई के लिए है. कंपनी ने बताया कि यह प्रोजेक्ट मार्च 2026 तक पूरा हो जाएगा. यह ऑर्डर अल्पेक्स सोलर की भारत के Renewable energy सेक्टर में बढ़ती भूमिका को दिकाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि यह एक भारतीय कंपनी है जो सोलर प्रोजेक्ट्स के लिए महत्वपूर्ण हिस्से बनाती है.

इससे पहले भी मिला था बड़ा ऑर्डर

इससे पहले, अल्पेक्स सोलर को महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (MSEDCL) से करीब 70 करोड़ रुपये का एक और ऑर्डर मिला था. यह ऑर्डर Magel Tyala Solar Agriculture Pump योजना के तहत था. इसमें 2,894 सोलर वाटर पंप की सप्लाई शामिल है. इस प्रोजेक्ट को वर्क ऑर्डर मिलने के 60 दिनों के अंदर पूरा करना है.

फंडामेंटल पर डालें नजर

कंपनी का मार्केट कैप 3,200 करोड़ रुपये से ज्यादा है. इसका रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) 48 प्रतिशत और रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉयड (ROCE) 52 प्रतिशत है. कंपनी के शेयर ने अपने 52 हफ्तों के सबसे निचले स्तर 495 रुपये से 170 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है. Alpex Solar Limited की स्थापना साल 2008 में हुई थी. यह उत्तर भारत की सबसे बड़ी सोलर पीवी मॉड्यूल बनाने वाली कंपनियों में से एक है. कंपनी सोलर पीवी मॉड्यूल, सोलर पावर प्लांट, एल्यूमिनियम फ्रेम, आईपीपी, जीएच2 सिस्टम और एसी/डीसी वाटर पंप बनाती है. इसके अलावा, कंपनी ईपीसी (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन) प्रोजेक्ट्स भी करती है.

विवरणमूल्य
मार्केट कैप₹3,198 करोड़
पी/ई रेश्यो (TTM)25.67
पी/बी रेश्यो14.78
इंडस्ट्री पी/ई58.28
डेट टू इक्विटी0.36
रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE)38.57%
ईपीएस (TTM)50.91
डिविडेंड यील्ड0.00%
बुक वैल्यू88.42
फेस वैल्यू10

सोलर प्रोडक्ट्स के अलावा इन सेक्टर में भी शामिल

अल्पेक्स सोलर न केवल सोलर प्रोडक्ट्स बनाती है, बल्कि कई अन्य प्रोडक्ट का व्यापार भी करती है. इसमें सर्कुलर निटिंग नीडल्स, यार्न (धागा), एयर प्यूरीफायर, वाटर पंप और सोलर पैनल शामिल है. कंपनी Renewable energy सेक्टर में टेक्नॉलजी, एडमिनिस्ट्रेटिव, काउंसलिंग और वित्तीय सेवाएं भी देती है, खासकर सोलर फोटोवोल्टिक और हाइब्रिड एनर्जी सिस्टम के लिए.

डेटा सोर्स: BSE, Groww, Screener

ये भी पढ़े: 6000 करोड़ की ऑर्डर बुक, डेट-इक्विटी रेशियो 0.18; एनर्जी-डिफेंस-एयरोस्पेस समेत इन क्षेत्रों में फैला साम्राज्य

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories