इस वजह से अमेरिकी बाजार में रही तेजी, ITC, LIC, NMDC समेत इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन!

28 मई के दिन बाजार की क्या चाल होगी इस पर निवेशकों की नजर रहेगी. निफ्टी 25,000 के नीचे आ चुका है. निवेशक भी थोड़े अलर्ट मोड पर रह सकते हैं. अमेरिकी बाजार में बीते दिन शानदार तेजी देखने को मिली थी, जिसका असर भारतीय बाजार पर देखने को मिल सकता है. इसके अलावा कुछ चुनिंदा स्टॉक्स में एक्शन देखने को मिल सकता है.

Image Credit: Canva

Trending Stocks: 27 मई के कारोबारी दिन बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला था. कभी बाजार 800 प्वाइंट ऊपर तो कभी रिकवर करते हुए बाजार पॉजिटिव पहुंच जा रहा था. ऐसा ही सिलसिला देखने को मिला था. हालांकि, बाजार में गिरावट के साथ ही बंद हुआ था. टेक्निकली रूप से बाजार अभी भी 20 DMA के ऊपर है. हालांकि, निफ्टी 25,000 के नीचे आ गया है. अब आज ये देखना होगा कि क्या बाजार इस लेवल को पार करता है या नहीं? इन सब के अलावा कई ऐसे शेयर हैं जो खबरों की वजह से निवेशकों के रडार पर रह सकते हैं.

NMDC

सरकारी कंपनी NMDC ने मार्च तिमाही (Q4 FY25) में 8 फीसदी की रेवेन्यू ग्रोथ और 4.8 फीसदी मुनाफे में बढ़ोतरी दिखाई है. हालांकि, ऑपरेशनल खर्च बढ़ने से EBITDA मार्जिन पर दबाव दिखा.

ITC

दुनिया की बड़ी तंबाकू कंपनियों में से एक ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको (BAT) ने ITC में से अपनी 2.3 फीसदी हिस्सेदारी बेचने का फैसला लिया है. इस डील की कीमत 11,613 करोड़ रुपये है और प्रति शेयर मूल्य 400 रुपये तय किया गया है, जो मौजूदा शेयर प्राइस से लगभग 8 फीसदी कम है.

LIC

LIC ने मार्च तिमाही (Q4) के नतीजे घोषित किए हैं, जो मिले-जुले रहे. कंपनी की नई बीमा पॉलिसियों की बिक्री 9 फीसदी घटी है, लेकिन यह गिरावट उम्मीद से कम रही.

P&G Hygiene

Procter & Gamble Hygiene ने Q4 में 991.6 करोड़ रुपये की रेवेन्यू और 156.1 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है. कंपनी ने 65 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने की सिफारिश की है.

Bosch India

Bosch ने मार्च तिमाही में 16 फीसदी की रेवेन्यू ग्रोथ दिखाई है, खासकर गाड़ियों और ट्रैक्टर के सेगमेंट से. हालांकि, मुनाफा थोड़ा घटा है. कंपनी ने FY25 के लिए 512 रुपये का डिविडेंड घोषित किया है.

L&T Finance

Larsen & Toubro ग्रुप की वित्तीय कंपनी L&T Finance ने 1,500 करोड़ रुपये जुटाए हैं. ये पैसा सिक्योर NCDs के ज़रिए जुटाया गया है.

इसे भी पढ़ें- मझगांव डॉक और GRSE के शेयरों ने भरी उड़ान, मिल सकता है इंडियन नेवी से मेगा ऑर्डर

Tata Steel

Tata Steel ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है, जिसमें कोल ब्लॉक कैंसलेशन और बकाया रकम न मिलने के लिए 757.14 करोड़ रुपये मुआवज़ा मांगा गया है.

Info Edge (India) Ltd

Info Edge ने अपनी सब्सिडियरी कंपनी Startup Internet Services Ltd में करीब 300 करोड़ रुपये का निवेश किया है.

अमेरिकी बाजार में तेजी

मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में जोरदार तेजी देखने को मिली. अमेरिका और यूरोप के बीच ट्रेड डील की उम्मीदों से बाजार को फायदा मिला. ट्रंप प्रशासन ने EU इंपोर्ट्स पर 50 फीसदी टैरिफ को फिलहाल टाल दिया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.