मझगांव डॉक और GRSE के शेयरों ने भरी उड़ान, मिल सकता है इंडियन नेवी से मेगा ऑर्डर
27 मई को डिफेंस स्टॉक में शानदार तेजी देखने को मिली. हालांकि इस दौरान Nifty Defence Index में भी बाजार की गिरावट के बावजूद 1.76 फीसदी की बढ़त देखी थी. इसके अलावा डिफेंस इंडेक्स के 18 में से 17 स्टॉक्स हरे निशान में थे. आइए इसके पीछे की वजह जानते हैं.

Why Defence Stocks Rising: 27 मई को शुरुआती कारोबार में बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी. इस दौरान भारतीय नौसेना के लिए 44,000 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर की खबर से शेयर बाजार में डिफेंस सेक्टर के शेयरों में जोरदार तेजी देखी गई. खासतौर पर मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock) और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) के शेयरों में 4 फीसदी तक की बढ़त देखी गई.
क्या है यह नया ऑर्डर?
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, नौसेना के लिए 12 एडवांस माइन्स्वीपर जहाजों जिन्हें Mine Counter Measure Vessels (MCMVs) कहा जाता है, इसकी खरीद प्रक्रिया शुरू होने वाली है. इन जहाजों की अनुमानित लागत लगभग 44,000 करोड़ रुपये है और यह प्रपोजल जल्द ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली Defence Acquisition Council (DAC) के सामने “Acceptance of Necessity (AoN)” के लिए पेश किया जाएगा.
MCMVs की भूमिका क्या होगी?
भारत की समुद्री सुरक्षा में MCMVs एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. ये जहाज समुद्र के भीतर छिपे खतरनाक माइन्स को ढूंढ़कर उन्हें नष्ट करेंगे. इससे न केवल नौसेना की वॉर करने की क्षमता बढ़ेगी बल्कि व्यापारिक जहाजों की सुरक्षित आवाजाही भी सुनिश्चित होगी.
खबर के बाद शेयरों में तेजी
नौसेना को मिलने वाले इस बड़े ऑर्डर की उम्मीद से डिफेंस कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त खरीदारी देखी गई.
- सुबह 10:06 बजे GRSE के शेयर 4 फीसदी बढ़कर 2,833 रुपये के भाव पर पहुंच गए.
- मझगांव डॉक के शेयर 3 फीसदी बढ़कर 3,667 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे.
- Nifty Defence Index ने भी बाजार की गिरावट के बावजूद 1.76 फीसदी की बढ़त देखी थी.
- इसके अलावा डिफेंस इंडेक्स के 18 में से 17 स्टॉक्स हरे निशान में थे, जबकि प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट जारी रही.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

UTI, City यूनियन बैंक समेत ये 4 मिड-कैप स्टॉक्स दे रहे हैं 46 फीसदी तक का रिटर्न, अभी भी हैं बहुत सस्ते

Adani Power में आएगी शानदार तेजी, InCred Equities ने बताई वजह; जानें क्या है टारगेट प्राइस

रेलवे के 3 दिग्गजों का मुकाबला, RailTel, RVNL और IRCON में जानें कौन बाजीगर; ये है रिपोर्ट कार्ड
