बिना एक पैसा लगाए शेयर हो जाएंगे ज्यादा! अगस्त में आ रहे हैं बोनस-स्प्लिट के बंपर मौके, इन 3 स्टॉक्स पर रखें नजर
अगस्त में कुछ कंपनियां अपने निवेशकों को खास तोहफा देने वाली हैं, ऐसा तोहफा जिससे आपके पास शेयरों की गिनती बढ़ सकती है. जानिए किन कंपनियों ने किए हैं ऐसे एलान जो बिना कोई नई खरीदारी किए आपके पोर्टफोलियो की तस्वीर बदल सकते हैं. लेकिन क्या इससे आपकी कमाई भी बढ़ेगी?
सोचिए आप सुबह की चाय पी रहे हों और अचानक पता चले कि आपके पोर्टफोलियो में शेयरों की संख्या बिना कुछ खरीदे ही दोगुनी हो गई है! ये न कोई गलती है, न कोई जादू, बल्कि स्टॉक मार्केट की एक दिलचस्प घटना है, जिसे स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू कहा जाता है. इन घटनाओं से आपके निवेश का कुल मूल्य नहीं बढ़ता, लेकिन आपके पास मौजूद शेयरों की संख्या बढ़ जाती है, जिससे स्टॉक पर निवेशकों की नजरें टिक जाती हैं.
ऐसे शेयर कुछ हफ्तों तक मार्केट में चर्चा का विषय बने रहते हैं. अगर आप भी ऐसे संभावित स्टॉक्स की तलाश में हैं तो अगस्त 2025 आपके लिए खास हो सकता है. नीचे हम बता रहे हैं उन 4 कंपनियों के बारे में जिन्होंने अगस्त 2025 में बोनस या स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है.
India Glycols
India Glycols ने अगस्त में स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है. कंपनी ग्रीन केमिकल्स, स्पेशियलिटी केमिकल्स, नैचुरल गम्स, स्पिरिट्स और न्यूट्रास्यूटिकल्स के निर्माण में लगी हुई है. इसके बिजनेस सेगमेंट में इंडस्ट्रियल केमिकल्स, परफॉर्मेंस केमिकल्स, शराब निर्माण और फार्मा शामिल हैं.
कंपनी 1:2 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट करेगी यानी हर 10 रुपये के एक शेयर को 5 रुपये के दो शेयरों में बदला जाएगा. इसके लिए कंपनी अपने Memorandum of Association में संशोधन करेगी और इसे शेयरधारकों और रेगुलेटरी मंजूरी की जरूरत होगी. इसका रिकॉर्ड डेट 12 अगस्त 2025 तय किया गया है. बीते पांच साल में कंपनी ने निवेशकों को 516 फीसदी का मुनाफा दिया है. शुक्रवार यानी 1 अगस्त को कंपनी के शेयर 1666 रुपये पर बंद हुए.
वित्तीय रूप से देखें तो Q4 FY25 में कंपनी का रेवेन्यू 6.8% घटकर 6 अरब रुपये रह गया, जबकि नेट प्रॉफिट 52.4% बढ़कर 640 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. हाल ही में कंपनी ने गोरखपुर स्थित डिस्टिलरी और बायोफ्यूल प्लांट की क्षमता भी बढ़ाई है.
HDFC Bank
HDFC Bank ने अपने इतिहास का पहला बोनस इश्यू घोषित किया है. देश का सबसे बड़े निजी बैंकों में गिने जाने वाला एचडीएफसी बैंक 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर देगा, यानि हर 1 शेयर पर 1 अतिरिक्त शेयर मिलेगा. इसका रिकॉर्ड डेट 27 अगस्त 2025 तय किया गया है.
Q1 FY26 के नतीजों के मुताबिक, बैंक का रेवेन्यू 531.7 अरब रुपये रहा, जो पिछले साल 405.1 अरब रुपये था. नेट प्रॉफिट 12.2% बढ़कर 181.6 अरब रुपये पहुंचा. बैंक ने हाल ही में HDB Financial Services की IPO से आंशिक हिस्सेदारी बेची, जिससे ₹91.3 अरब का ट्रांजेक्शन गेन मिला. पांच साल में कंपनी ने निवशकों को 95 फीसदी का मुनाफा दिया है. शुक्रवार को कंपनी के शेयर 2012 रुपये पर बंद हुए.
नेट इंटरेस्ट मार्जिन Q1 FY26 में 3.35% रहा, जबकि पिछली तिमाही में यह 3.46% था.
Karur Vyas Bank
Karur Vyas Bank ने 1:5 के अनुपात में बोनस इश्यू घोषित किया है. यानी हर 5 शेयर पर 1 अतिरिक्त बोनस शेयर मिलेगा. इसका रिकॉर्ड डेट 26 अगस्त 2025 रखा गया है. शुक्रवार को कंपनी के शेयर 259 रुपये पर बंद हुए वहीं अगर बीते पांच साल के रिटर्न पर नजर डाले तो कंपनी ने 640 फीसदी का मुनाफा दिया है.
बैंक ने Q1 FY26 में ₹10.8 अरब का नेट इंटरेस्ट इनकम और 5.2 अरब रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है. साथ ही, बैंक की एसेट क्वालिटी में सुधार आया है, नेट NPA 42% गिरकर ₹1.7 अरब पर आ गया है. बैंक का लक्ष्य सेक्टर औसत से तेज ग्रोथ हासिल करना है और इसका फोकस अब तकनीकी विस्तार और क्रेडिट ग्रोथ पर रहेगा.
दूसरी कंपनियां जो एक्स-बोनस और एक्स-स्प्लिट होने वाली हैं
MCX और Adani Power भी 1 अगस्त 2025 को अपने-अपने स्टॉक स्प्लिट प्रस्तावों पर विचार करेंगी. अगर ये मंजूर होते हैं तो बाजार में और हलचल देखने को मिल सकती है. अगर आप अगस्त 2025 में शेयर बाजार में हलचल की तलाश में हैं, तो ये स्टॉक्स आपकी वॉचलिस्ट में रखना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.