ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली कंपनी का शेयर रडार पर, रेवेन्‍यू और प्रॉफिट बढ़ा, ऑर्डर बुक भी 5450 करोड़, पर इन फैक्‍टर्स ने बिगाड़ा खेल

Transformers & Rectifiers India के Q3 नतीजे मजबूत रहे, जहां रेवेन्‍यू और मुनाफे में तेज बढ़त दिखी और ऑर्डर बुक 5,450 करोड़ रुपये की रही. हालांकि ऑर्डर इनटेक में गिरावट, समेत कुछ दूसरी वजहाें से शेयर दबाव में है. एक हफ्ते में ये 18 फीसदी से ज्‍यादा टूटा है.

Transformers & Rectifiers India Image Credit: money9 live AI image

Transformer stock in Radar: पावर और इंडस्ट्रियल सेक्टर के लिए ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली कंपनी Transformers & Rectifiers India Limited एक बार फिर चर्चा में है. हाल ही इसने अपने Q3 रिजल्‍ट जारी किए है. जिसमें इसने रेवेन्‍यू और प्रॉफिट के मामले में बेहतर प्रदर्शन किया. ऑर्डर बुक भी बेहतर है, हालांकि पहले के मुकाबले इसमें थोड़ी कमी आई है. साथ ही कुछ दूसरे फैक्‍टर्स की वजह से भी ये रडार पर है. हाल ही में ब्रोकरेज फर्म InCred ने भी इस पर सतर्क रुख अपनाया है.

रिजल्‍ट के बाद टूटे शेयर

Transformers & Rectifiers कंपनी पावर, डिस्ट्रीब्यूशन, फर्नेस, रेक्टिफायर ट्रांसफॉर्मर और 1200 kV क्लास तक के रिएक्टर्स का निर्माण करती है. करीब 8,235 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली इस कंपनी का शेयर 274रुपये पर कारोबार करता नजर आया था. इसमें 9 जनवरी को लगभग 6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. रिजल्‍ट के बाद भी इसके शेयर बुरी तरह से टूटे थे. हफ्ते भर में ये 18 फीसदी से ज्‍यादा लुढ़क चुका है.

कैसे रहे Q3 के नतीजे?

तिमाही नतीजों की बात करें तो कंपनी का प्रदर्शन मजबूत रहा है. Q3 FY26 में कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 31.71% की सालाना बढ़त के साथ 559.36 करोड़ रुपये से बढ़कर 736.76 करोड़ रुपये पहुंच गया. वहीं तिमाही आधार पर रेवेन्यू में 60.15% की तेज उछाल देखने को मिली.

मुनाफे के मोर्चे पर भी कंपनी ने अच्छा प्रदर्शन किया है. Q3 FY26 में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 36.93% बढ़कर 75.97 करोड़ रुपये रहा. वहीं पिछली तिमाही की तुलना में मुनाफा दोगुने से ज्यादा यानी 103.40% बढ़ा है.

ऑर्डर बुक देती है सहारा

दिसंबर 2025 तक कंपनी की ऑर्डर बुक 5,450 करोड़ रुपये की रही, जबकि नए ऑर्डर इनफ्लो 665 करोड़ रुपये का रहा. कंपनी ने HVDC ट्रांसफॉर्मर सेगमेंट में भी एंट्री की है. इसके अलावा रिपोर्ट्स के मुताबिक 16,500 करोड़ रुपये से ज्यादा के ऑर्डर इनक्वायरी इस समय बातचीत के चरण में हैं, जो लंबी अवधि में कंपनी के लिए मजबूत ग्रोथ की संभावना दिखाते हैं.

ब्रोकरेज ने घटाया टारगेट

ब्रोकरेज फर्म InCred ने Transformers & Rectifiers India Limited पर अपनी रेटिंग को “Reduce” बनाए रखा है. साथ ही टारगेट प्राइस को 300 रुपये से घटाकर 200 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. मौजूदा स्तरों से यह करीब 27% की संभावित गिरावट को दिखाता है.

यह भी पढ़ें: Premier Energies समेत ये 4 स्‍टॉक्‍स 52 वीक लो पर कर रहें ट्रेड, फंडामेंटल मजबूत फिर भी लुढ़के, क्‍या दांव का है मौका

शेयरों में गिरावट की वजह

InCred के मुताबिक कंपनी के सामने निकट भविष्य में कई चुनौतियां हैं, जिससे ग्रोथ प्रभावित हो सकती है. इनमें ऑर्डर मोमेंटम में सुस्ती और प्रोजेक्ट एग्जीक्यूशन को लेकर चिंता इस निगेटिव आउटलुक की बड़ी वजह मानी जा रही है. कंपनी का ऑर्डर इनटेक 9M FY26 में सालाना आधार पर 19% घटा है. वहीं ऑर्डर बैकलॉग पिछले तीन तिमाहियों से लगभग स्थिर बना हुआ है.

इसके अलावा 7 जनवरी 2026 को कंपनी के CEO मुकुल श्रीवास्तव के इस्तीफे ने भी निवेशकों की चिंता बढ़ाई है. हालांकि मैनेजिंग डायरेक्टर सत्येन जे मामतोरा को नया CEO नियुक्त किया गया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

रिकॉर्ड स्तर पर देश का डिफेंस ऑर्डर पाइपलाइन, DAC से मिले ₹790 अरब का कैपिटल अप्रूवल; इन कंपनियों पर रखें नजर

52-वीक लो के आसपास फिसला यह PSU स्टॉक, गिरावट के बीच FIIs ने बढ़ाई स्टेक; LIC भी रखता है मजबूत दांव

अगले हफ्ते रडार पर रहेंगी ये 4 कंपनियां, बोनस से लेकर स्टॉक स्प्लिट का किया ऐलान; जानें रिकॉर्ड डेट

रिन्यूएबल रेस में आगे निकलने को तैयार यह स्मॉलकैप शेयर, FY27 तक ₹3300 करोड़ रेवेन्यू का टारगेट, नजर में रखें स्टॉक

टाइल्स-सैनिटरीवेयर सेक्टर के इस शेयर पर HDFC Securities ने जताया भरोसा, कहा- खरीदो स्टॉक; जानें टारगेट प्राइस

Canara Bank से SJVN तक, Q3 में FII ने इन कंपनियों में बढ़ाई हिस्सेदारी; बैंकिंग, फार्मा और पावर सेक्टर पर फोकस