इस कंपनी का मुनाफा 241 फीसदी बढ़ा, 20 फीसदी का लगा अपर सर्किट, रखें रडार पर!

Transpek Industry Ltd के शानदार तिमाही नतीजों के बाद निवेशकों ने इस शेयर में अपनी रुचि दिखाई है. जिसका असर इसके शेयरों में देखने को मिला है. खासकर मुनाफे और प्रति शेयर कमाई में बढ़ोतरी के चलते शेयर बाजार में कंपनी के शेयरों में जोरदार उछाल आया है.

इस शेयर में लगा अपर सर्किट. Image Credit: Canva

Transpek Industry Share Price: बाजार में भारी उतार-चढ़ाव का माहौल है, लेकिन Transpek Industry Limited में रॉकेट जैसी तेजी देखी गई. कंपनी के शेयर 20 फीसदी अपर सर्किट के बाद शेयर 1,251.15 रुपये से उछलकर 1,501.35 रुपये के भाव तक पहुंच गए. दरअसल, कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के लिए बेहद मजबूत नतीजे पेश किए हैं. कंपनी के नेट प्रॉफिट में साल-दर-साल 241 फीसदी की बंपर बढ़त देखी गई.

तिमाही नतीजे कैसे रहे?

Transpek Industry के शेयरों का हाल

इसे भी पढ़ें- Tata Motors के शेयरों में दूसरे दिन भी तेजी, डीमर्जर के बाद कितने मिलेंगे शेयर, क्या सुधरेंगे दिन !

कंपनी का कामकाज

Transpek Industry Limited केमिकल बनाने और एक्सपोर्ट करने वाली कंपनी है. जो खासतौर पर क्लोरीनेटेड केमिकल्स बनाने का काम करती है. कंपनी के प्रोडक्ट फार्मास्युटिकल्स, एग्रोकेमिकल्स, डाई और पिगमेंट, टेक्सटाइल, और एडवांस पॉलिमर जैसे सेक्टर में उपयोग किए जाते हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

शराब बनाने वाली कंपनी के शेयर ने दिया 2823 फीसदी का रिटर्न, 16 रुपये से 450 के पार पहुंचा स्टॉक

25 साल में पहली बार स्मॉल कंपनी करने जा रही ये काम, निवेशकों को सीधे मिलेगा फायदा; 1224 फीसदी बढ़ा है शेयर

Suzlon और NHPC में अब कब आएगी तेजी? शेयरों पर क्या है एक्सपर्ट की राय; जानें- टारगेट प्राइस

निवेशक मुकुल अग्रवाल को भा रहा यह इंफ्रा स्टॉक, 11254 करोड़ रुपए की ऑर्डर बुक; डेटा सेंटर और हेल्थकेयर में भी उतरी कंपनी

IGL से लेकर Mazagon Dock तक… ये 126 कंपनियां सितंबर में देने वाली हैं डिविडेंड, चेक करें पूरी लिस्ट

जर्मनी की इस कंपनी में टाटा टेक्नोलॉजीज खरीदेगी पूरी हिस्सेदारी, ₹775 करोड़ में होगा सौदा; मंडे को दिखेगा असर!