Tata Motors के शेयरों में दूसरे दिन भी तेजी, डीमर्जर के बाद कितने मिलेंगे शेयर, क्या सुधरेंगे दिन !

एक लंबी गिरावट के बाद टाटा मोटर्स के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली है. कंपनी के शेयर पिछले एक महीने में 20 फीसदी तक गिर चुके हैं. अब सवाल ये है कि कंपनी के शेयरों में ये तेजी क्यों आ रही है. टाटा मोटर्स का शेयर अपने 52-वीक हाई से 40 फीसदी डिस्काउंट पर कारोबार कर रहे हैं.

टाटा मोटर्स डीमर्जर. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Why Tata Motors Share Price Rising: गुरुवार को टाटा मोटर्स के शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. शेयर 3.45 फीसदी बढ़कर 704 रुपये के भाव पर पहुंच गए. यह लगातार दूसरा दिन है जब कंपनी के शेयर चढ़े हैं. दो दिनों में कुल 8.6 फीसदी की बढ़त हुई है. टाटा मोटर्स का शेयर Nifty 50 में सबसे ज्यादा चढ़ने वाला शेयर रहा. हालांकि, अभी कंपनी के शेयर अपने एक साल के हाई से 40 फीसदी नीचे कारोबार कर रहे हैं. अब निवेशकों का सवाल है कि डीमर्जर के बाद टाटा मोटर्स के निवेशकों का पोर्टफोलियो कैसा होगा?

US-UK व्यापार समझौते की उम्मीद से तेजी

The New York Times की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका और ब्रिटेन के बीच व्यापार समझौता आज (8 मई) घोषित हो सकता है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बताया कि वे एक “बड़े और सम्मानित देश” के साथ व्यापार समझौते पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. हालांकि, उन्होंने देश का नाम नहीं बताया.

टाटा मोटर्स की लग्जरी कार कंपनी Jaguar Land Rover (JLR) के कारोबार का बड़ा हिस्सा अमेरिका से आता है. अमेरिका से उसकी 20 फीसदी तक की कमाई होती है. बीते महीने, अप्रैल में अमेरिका ने सभी कारों पर 25 फीसदी टैक्स लगा दिया था, जिससे JLR को वहां गाड़ियों की सप्लाई रोकनी पड़ी थी. जिसका नतीजा हुआ कि टाटा मोटर्स में बड़ी गिरावट देखी गई थी. अब रिपोर्ट्स के मुताबिक सप्लाई फिर से शुरू हो गई है, हालांकि इसकी ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं हुई है.

भारत-ब्रिटेन FTA ने फूंकी जान!

इस हफ्ते भारत और ब्रिटेन के बीच Free Trade Agreement (FTA) फाइनल हो गई है. जिससे माना जा रहा है कि JLR को भारत में नए अवसर मिल सकते हैं. इससे कंपनी की बिक्री बढ़ने की उम्मीदें हैं. जिससे इसके रेवेन्यू पर असर देखने को मिल सकता है.

टाटा मोटर्स का डीमर्जर प्लान

डीमर्जर के प्लान से टाटा मोटर्स के शेयरों में जान फूंकी है. टाटा मोटर्स ने अपने कमर्शियल व्हीकल (CV) कारोबार को अलग करने का फैसला किया है. जिसे वो एक नया पब्लिकली लिस्टेड कंपनी बनाने का फैसला किया है. जिसे शेयरधारकों से अप्रूवल मिल गया है. डिमर्जर के तहत टाटा मोटर्स के मौजूदा शेयरहोल्डर्स को नए CV बिजनेस में एक-एक शेयर मिलेंगे.

डीमर्जर का पोर्टफोलियो पर क्या होगा असर?

अगर आपके पास Tata Motors के 100 शेयर हैं, तो आपको 100 शेयर Passenger Vehicles कंपनी (TML) के और 100 शेयर Commercial Vehicles कंपनी (TMLCV) के मिलेंगे. यानी कुल मिलाकर आपके पास 2 अलग-अलग कंपनियों के 200 शेयर होंगे. एक पैसेंजर गाड़ियों की और एक कमर्शियल गाड़ियों के शेयर होंगे.

Tata Motors के शेयरों का हाल

8 मई (10:50) बजे टाटा मोटर्स के शेयर 694.60 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे. बीते एक हफ्ते में शेयर ने 8.4 फीसदी और पिछले एक महीने में 20 फीसदी का रिटर्न दिया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.