इस कंपनी का मुनाफा 241 फीसदी बढ़ा, 20 फीसदी का लगा अपर सर्किट, रखें रडार पर!
Transpek Industry Ltd के शानदार तिमाही नतीजों के बाद निवेशकों ने इस शेयर में अपनी रुचि दिखाई है. जिसका असर इसके शेयरों में देखने को मिला है. खासकर मुनाफे और प्रति शेयर कमाई में बढ़ोतरी के चलते शेयर बाजार में कंपनी के शेयरों में जोरदार उछाल आया है.

Transpek Industry Share Price: बाजार में भारी उतार-चढ़ाव का माहौल है, लेकिन Transpek Industry Limited में रॉकेट जैसी तेजी देखी गई. कंपनी के शेयर 20 फीसदी अपर सर्किट के बाद शेयर 1,251.15 रुपये से उछलकर 1,501.35 रुपये के भाव तक पहुंच गए. दरअसल, कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के लिए बेहद मजबूत नतीजे पेश किए हैं. कंपनी के नेट प्रॉफिट में साल-दर-साल 241 फीसदी की बंपर बढ़त देखी गई.
तिमाही नतीजे कैसे रहे?
- रेवेन्यू: कंपनी की कमाई में साल-दर-साल 12 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. FY24 की Q4 में रेवेन्यू 148 करोड़ रुपये था, जो इस बार बढ़कर 165 करोड़ रुपये हो गया. हालांकि, पिछली तिमाही (Q3FY25) से तुलना करें तो इसमें लगभग 3 फीसदी की गिरावट आई है.
- नेट प्रॉफिट: कंपनी का मुनाफा Q4FY24 में 5.64 करोड़ रुपये था, जो अब बढ़कर 19.2 करोड़ रुपये हो गया है. यह 241 फीसदी की सालाना बढ़त है. वहीं, तिमाही आधार पर भी इसमें 81 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, क्योंकि Q3FY25 में यह 10.6 करोड़ रुपये था.
- EBIDT: EBIDT में भी 72 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी देखी गई है, जो 18.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 32.2 करोड़ रुपये पहुंच गया.
- प्रति शेयर आय (EPS): EPS 10.10 से बढ़कर 34.46 रुपये हो गया, यानी इसमें भी 241 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
Transpek Industry के शेयरों का हाल
- 8 मई को कंपनी के शेयरों के भाव 1,501.35 रुपये था.
- 52-वीक लो से शेयर 36 फीसदी उछल चुका है.
- पिछले एक महीने में शेयर ने 29.8 फीसदी का रिटर्न दिया है.
इसे भी पढ़ें- Tata Motors के शेयरों में दूसरे दिन भी तेजी, डीमर्जर के बाद कितने मिलेंगे शेयर, क्या सुधरेंगे दिन !
कंपनी का कामकाज
Transpek Industry Limited केमिकल बनाने और एक्सपोर्ट करने वाली कंपनी है. जो खासतौर पर क्लोरीनेटेड केमिकल्स बनाने का काम करती है. कंपनी के प्रोडक्ट फार्मास्युटिकल्स, एग्रोकेमिकल्स, डाई और पिगमेंट, टेक्सटाइल, और एडवांस पॉलिमर जैसे सेक्टर में उपयोग किए जाते हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Closing Bell: पाकिस्तान के साथ तनाव बढ़ने से सचेत हुए निवेशक, चौतरफा बिकवाली से 6.71 लाख करोड़ का नुकसान

भारत का हमला पाकिस्तान पर पड़ा भारी, कराची स्टॉक एक्सचेंज 8000 अंक टूटा; रोकनी पड़ गई ट्रेडिंग

ऑपरेशन सिंदूर के बाद फोकस में डिफेंस स्टॉक, इन 4 पर रखें नजर, Nifty Defence Index भी दमदार
