कहां फंसी इस रिटेल स्टार की गाड़ी? मेगा मल्टीबैगर स्टॉक अब 52-वीक लो पर, क्या खत्म हो गया दम?

CITI, Jefferies और Goldman Sachs जैसे कई ब्रोकरेज हाउसेज ने Trent का रेटिंग डाउनग्रेड किया है. इसकी वजह रही स्लो रेवेन्यू ट्रेंड, कमजोर डिमांड, वैल्यू फैशन में बढ़ती प्रतिस्पर्धा. हालांकि एनालिस्ट्स मानते हैं कि Trent की ऑटोमेशन और टेक्नोलॉजी अपग्रेड्स ने मार्जिन पर कुछ राहत जरूर दी है, लेकिन यह गिरावट रोकने के लिए काफी नहीं थी.

ट्रेट के शेयरों में क्यों गिरावट Image Credit: freepik

Trent Share Price: एक समय 8,345 रुपये के शिखर को छूने वाला Trent अब सिर्फ 4,292 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, यानी अपने पीक से करीब 50 प्रतिशत नीचे. 25 नवंबर 2025 को स्टॉक ने 52-वीक लो 4,235.80 रुपये भी बना दिया. सवाल यही है. आखिर ऐसा क्या हुआ जिसने इस दिग्गज रिटेल स्टॉक को अचानक गिरावट में डाल दिया? Trent का मार्केट कैप 1,52,580 करोड़ रुपये है और पांच साल में यह स्टॉक 496 प्रतिशत रिटर्न दे चुका है, जो NIFTY 50 के 102 प्रतिशत के मुकाबले कई गुना ज्यादा है. यानी लंबी अवधि में प्रदर्शन दमदार रहा, लेकिन हाल की गिरावट ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है.

सोर्स-TradingView

आखिर हुआ क्या?

ब्रोकरेज के डाउनग्रेड

CITI, Jefferies और Goldman Sachs जैसे कई ब्रोकरेज हाउसेज ने Trent का रेटिंग डाउनग्रेड किया है. इसकी वजह रही स्लो रेवेन्यू ट्रेंड, कमजोर डिमांड, वैल्यू फैशन में बढ़ती प्रतिस्पर्धा. हालांकि एनालिस्ट्स मानते हैं कि Trent की ऑटोमेशन और टेक्नोलॉजी अपग्रेड्स ने मार्जिन पर कुछ राहत जरूर दी है, लेकिन यह गिरावट रोकने के लिए काफी नहीं थी.

इसे भी पढ़ें- फिर बाजार में छाया ये रिन्यूएबल स्टॉक, बड़ा इंटरनेशनल सोलर ऑर्डर, 52-वीक लो से नॉन-स्टॉप भाग रहा शेयर!

Q2 नतीजा

इसे भी पढ़ें- 5 साल में 18,100% उछाल: 20 पैसे से ₹37 पार तक पहुंचा स्टॉक, FIIs ने भी खरीदे लाखों शेयर!

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.