चीन और भारत का वैल्यूएशन गैप घटा! क्या FII इंडिया शिफ्ट होंगे?
हाल ही में चीन और भारत के स्टॉक मार्केट्स के बीच वैल्यूएशन गैप कम हुआ है, जिससे भारत विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) के लिए और आकर्षक बन सकता है. चीन में आर्थिक सुस्ती, रियल एस्टेट संकट और सख्त नीतियों के चलते निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई है, जबकि भारत में मजबूत GDP ग्रोथ, स्थिर नीतियां और कॉरपोरेट इनकम में सुधार ने निवेश का माहौल पॉजिटिव बनाया है. आंकड़ों के अनुसार, MSCI इंडिया इंडेक्स का प्रीमियम घटकर अब चीन के मुकाबले कम हो गया है, जिससे FIIs अपनी पूंजी भारत जैसे स्थिर और उभरते बाजारों में ट्रांसफर कर सकते हैं. ग्लोबल ट्रेंड्स भी भारत के पक्ष में हैं, क्योंकि कंपनियों की ‘चीन प्लस वन’ रणनीति भारत को एक मजबूत विकल्प बनाती है. हालांकि, यह बदलाव धीरे-धीरे होगा और भारत को इस अवसर का लाभ उठाने के लिए संरचनात्मक सुधार जारी रखने होंगे. कुल मिलाकर, भारत इंवेस्टर्स के लिए लंबी अवधि में बेहतर गंतव्य बन सकता है. ऐसे में आइए पूरी जानकारी वीडियों के माध्यम से समझते हैं.
More Videos
₹10 से ₹9,000 तक पहुंचा शेयर, RRP Semiconductor पर स्टॉक एक्सचेंज ने शुरू की जांच
TCS, SBI, ONGC और Tata Steel पर रणनीति बनाएं, Varun Joshi और Kkunal Parar से जानें कहां है फायदा
TCS रिजल्ट से पहले किन शेयरों पर दांव लगाएं? SBI, Axis Bank, ONGC, NTPC, Tata Steel, JSW Steel जैसे स्टॉक्स पर फोकस




