
चीन और भारत का वैल्यूएशन गैप घटा! क्या FII इंडिया शिफ्ट होंगे?
हाल ही में चीन और भारत के स्टॉक मार्केट्स के बीच वैल्यूएशन गैप कम हुआ है, जिससे भारत विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) के लिए और आकर्षक बन सकता है. चीन में आर्थिक सुस्ती, रियल एस्टेट संकट और सख्त नीतियों के चलते निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई है, जबकि भारत में मजबूत GDP ग्रोथ, स्थिर नीतियां और कॉरपोरेट इनकम में सुधार ने निवेश का माहौल पॉजिटिव बनाया है. आंकड़ों के अनुसार, MSCI इंडिया इंडेक्स का प्रीमियम घटकर अब चीन के मुकाबले कम हो गया है, जिससे FIIs अपनी पूंजी भारत जैसे स्थिर और उभरते बाजारों में ट्रांसफर कर सकते हैं. ग्लोबल ट्रेंड्स भी भारत के पक्ष में हैं, क्योंकि कंपनियों की ‘चीन प्लस वन’ रणनीति भारत को एक मजबूत विकल्प बनाती है. हालांकि, यह बदलाव धीरे-धीरे होगा और भारत को इस अवसर का लाभ उठाने के लिए संरचनात्मक सुधार जारी रखने होंगे. कुल मिलाकर, भारत इंवेस्टर्स के लिए लंबी अवधि में बेहतर गंतव्य बन सकता है. ऐसे में आइए पूरी जानकारी वीडियों के माध्यम से समझते हैं.
More Videos

अब कर लो 25,500 की तैयारी! सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त रिकवरी, 17 सितंबर को बड़े इवेंट्स का असर

Gameskraft Tech के पूर्व CFO ने कंपनी फंड से किया स्टॉक मार्केट गैंबल, ₹250 करोड़ का नुकसान

Stock Market | Share Market | NSE | BSE | गिरावट से शुरूआत, कैसा रहेगा कल का बाजार?
